Monday, 16 January 2017

Best Online Image Compressor Tool ( Free )

Posted by ajay
पिछली post में मैंने बताया था की SEO के लिए Image Optimization कैसे करते हैं | Image optimization में image का नाम ,Alt text ,Title के अलावा image का size भी शामिल होता है जिसको reduce करना बहुत ही जरूरी होता है | यदि आप एक WordPress blogger हैं तो आप plugins का इस्तेमाल करके आसानी से image या पिक्चर की quality को loss किए बिना उसके size को reduce कर सकते हैं |

परन्तु दूसरी तरफ यदि आप ब्लॉगिंग के लिए BlogSpot या Tumblr जैसे blogging plateform का इस्तेमाल करते हैं तो आप online image compressor tool के द्वारा अपनी image के size को कम कर सकते हैं |

best-online-image-compressor-tool

वैसे तो आपको ऐसे बहुत से free online tools मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप अपनी image के size को घटा सकते हैं | लेकिन यहाँ पर मै आपके समय को बचाने के लिए और आपके काम को आसान बनाने के लिए एक ऐसे best online image compressor tool को share करने जा रहा हूँ जो use करने में तो आसान है ही, साथ ही यह आपकी image की quality को भी बनाए रखता है | इस tool का नाम है TinyJPG.

TinyJPG

TinyJPG image के size को कम करने के लिए सबसे बढ़िया tools में से एक है और ये मेरा favourite tool भी है |  अपनी images को optimize करने के लिए मै personally इस tool का इस्तेमाल करता हूँ | इस tool को मेरे द्वारा suggest करने के बहुत से कारण हैं जिनको आप निचे पढ़ सकते हैं -

  1. TinyJPG बिल्कुल free tool है जिसको कोई भी USE कर सकता है |
  2. TinyJPG पर आप सबसे popular picture format .jpg और .png दोनों तरह की file को compress कर सकते हैं |
  3. इस tool के द्वारा आप एक साथ 20 images को compress कर सकते हैं परन्तु image का size लगभग 5mb के बराबर या उससे कम होना चाहिए |
  4. यह tool आपकी image के size को लगभग 70 से 80 प्रतिशत तक कम कर देता है |
  5. यह tool आपकी image quality को बनाए रखता है |
  6. TinyJPG को इस्तेमाल करना बहुत ही easy है आप केवल एक क्लिक से अपनी image को इस tool पर upload कर सकते है और compress होने के बाद आसानी से उस image को  download कर सकते हैं |
तो चलिए निचे दिए गए step को follow करके TinyJPG को use करना सीखते हैं |

TinyJPG - Best Online Image Compressor Tool

STEP 1. सबसे पहले TinyJPG website को open करें |

STEP 2. Website के open होने के बाद आपको Upload का sign दिखाई देगा उस पर click करें |


TinyJPG-Compressor-upload-button

STEP 3. Upload पर click करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जहाँ से आप अपनी  image को select कर सकते हैं | यदि आप एक साथ एक से अधिक images को select करके compress करना चाहते हैं तो Ctrl को दबाए रखे और उन सभी  images पर one by one क्लिक करें जिनको आप compress करना चाहते हैं | जैसे आप निचे देख सकते हैं मैंने एक साथ 4 images को select किया हुआ है | image को select करने के बाद open पर click करें |

NOTE : - आप एक साथ केवल 20 images को ही select और compress कर सकते हैं |

select-and-upload-file


STEP 4. Open पर क्लिक करते ही आपकी पिक्चर TinyJPG पर upload हो जाएगी और automatically compress होना शुरू हो जाएगी जिसके बाद आप अपनी image को आसानी से download कर सकते हैं |

download-compress-image-from-tinyjpg

Image के download होने के बाद आप उसको अपने blog या website पर upload कर सकते हैं | एक compress image आपके blog या website को जल्दी load होने में मदद करती है | इसके अलावा आप अपने blog की speed को बढ़ाने और image को और जयादा SEO friendly बनाने के लिए दूसरी image optimization tips को भी देख सकते हैं |

आपकी नजर में सबसे best online image compressor tool कौनसा है | और यदि आप TinyJPG का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस tool की कौनसी चीज सबसे अच्छी लगती है और कौनसी बुरी comment में जरुर बताएं |

नई blogging tips और tools के बारे में जानने के लिए हमारे facebook page को like करें |