जैसे जैसे भारत में internet का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे आय के नए source भी पैदा होते जा रहे हैं | चाहे वो Ecommerce हो, internet marketing हो या फिर blogging | और आज हम बात करेंगे hindi blog की | वैसे तो ऐसे कई भारतीय blogger हैं जो english में अपना blog बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं |
परन्तु कुछ लोगो ने लीक से हटकर काम किया तथा hindi में अपना blog start किया और आज वे किसी परिचय के मोहताज नही है , और साथ ही उनकी earning भी किसी MNC कंपनी में कार्य करने वाले व्यक्ति से कम नही है |
इससे पहले की हम उन प्रशिद्ध भारतीय हिन्दी bloggers के बारे में जाने मै चाहता हूँ की कुछ बाते हमे हिन्दी के बारे में भी जान लेनी चाहिए की क्यों हमे hindi भाषा में blog बनाना चाहिए ? और क्या हिन्दी में blog बनाकर हम वास्तव में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ?
अगर इन प्रश्नों का उत्तर जानने के बाद आपके दिल में भी एक blog बनाने की इच्छा उत्पन्न हो तो आप मेरा ये आर्टिकल की Free में blog कैसे banaye पढकर आसानी से सिर्फ पांच minute में blog बना सकते हैं |
दोस्तों हिन्दी भारत की मात्र भाषा ही नही बल्कि top 5 में भी शामिल है | टॉप 5 से मेरा मतलब वो भाषाएं जिनको जानने और बोलने वालो की संख्यां विश्व में सबसे ज्यादा है | इतना ही नही टॉप 5 में भी हिन्दी भाषा का दूसरा या तीसरा स्थान है | जिस भाषा को जानने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो तो स्वाभाविक सी बात है की उस भाषा में लिखे गए आर्टिकल और post को पढने वालो की संख्या भी ज्यादा होगी |
और दूसरा google भी hindi को पूरी तरह से support कर रहा है | आप अपने hindi blog पर Google AdSense का approval प्राप्त करके add से पैसा कमा सकते है जो की बहुत से bloggers के लिए income का मुख्य स्त्रोत होता है | तो चलिए हिन्दी bloggers की list को देखते हैं जो अपने blog के द्वारा हिन्दी भाषा के भंडार को भर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं -
Achhikhabar या AKC को गोपाल मिश्रा जी ने आज से करीब पांच साल पहले 11 अगस्त 2011 में शुरू किया था | वे गोरखपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और MNC कंपनी की जॉब छोडकर full time ब्लॉगिंग करते हैं | अपनी story में उन्होंने एक जगह बताया है की achhikhabar से एक साल तक उन्होंने कोई कमाई नही की | और जब पहली बार 50 रुपये कमाए तो फुले नही समाये और अपनी इस प्रसन्नता को अपनी माँ के साथ share किया | और उनकी माता जी ने भी उन पर हसने की बजाए 50 से 50000 कमाने का आशीर्वाद दिया | जो आज वो भली भांति कमा रहे हैं |
मै उन्हें अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानता हूँ और जब मै पहली बार blogging में आया था तब उनसे प्रेरित होकर ही हिन्दी भाषा में blog लिखना शुरु किया था |
# 2 SupportMeIndia.com
SupportMeIndia के Owner Jume deen Khan ये वो व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे blogging करने के लिए फिर से motivate किया | मै एक दिन बहुत निराश था और लगभग ब्लॉगिंग छोड़ ही चूका था की मैंने Jume Deen जी की एक post पढ़ी जिसमे उनकी blogging journey दी हुई थी जिसमे बताया गया था की कैसे वे एक साल में successful blogger बने जिससे मै अत्यधिक प्रभावित हुआ | और उनकी सबसे अच्छी बात ये है की वे लोगो की हेल्प करने के साथ साथ अपनी income report भी share करते हैं |
# 3 HindiMeHelp.com
HindiMeHelp के founder Rohit Mewada जी ( रोहित मेवाड़ा ) भोपाल से हैं | उन्होंने मैकेनिकल इंजिनियर की डिग्री प्राप्त की परन्तु blogging में रूचि इस कदर हुई की उन्होंने जॉब करने की बजाए blogging में अपना करियर बनाया | एक interview में उन्होंने खुद बताया है की शुरुआत में उन्होंने अपने पिता से ये बात छुपाई की वे blog लिखते हैं और इसी को अपना career बनाना चाहते हैं | और जैसे ही उन्होंने अपने blog से पैसे कमाना शुरू कर दिया तो उन्होंने साफ साफ अपने परिवार को अपने इंटरेस्ट के बारे में बता दिया |
जब उनसे उनकी blog income के बारे में पूछा जाता है तो वे कहते हैं " की मै इतने रुपये कमा लेता हूँ की जो चाहूँ वो खरीद सकता हूँ " |
# 4 Hindisoch.com
Hindisoch के founder का नाम पवन कुमार है जो की बुलंदशहर ( उत्तरप्रदेश ) से हैं और वे दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य करते हैं | उन्हें हिन्दी से अत्यधिक लगाव है और अपने इसी लगाव के कारण ही वे पार्ट टाइम इस ब्लॉग पर लिखते हैं | क्योंकि उनका सपना है की वे न्यूटन और आइंस्टीन जैसे बढ़े वैज्ञानिक बने | पार्ट टाइम कार्य करने के बावजूद भी उनका यह blog काफी लोकपिर्य है और हर महीने लाखों पेज view होते हैं |
# 5 KaiseKare.in
KaiseKare शुशांत चौधरी का blog है जो की महाराष्ट्र राज्य से हैं और उनका ये blog किसी एक niche पर आधारित नही है यानी की आप kaisekare पर health ,योगा,blogging ,education ,sports, love आदि से सम्बन्धित post पढ़ सकते हैं | शुशांत जी ने एक साल के अंदर अपने blog को इतना popular बना दिया है की आज वे इस पर न केवल अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर रहे है साथ ही अच्छी income भी कर रहे हैं |
तो दोस्तों ये वो भारतीय ब्लॉगर हैं जो hindi blog के जरिए न केवल हिन्दी को बढ़ावा दे रहें हैं बल्कि साथ ही लाखों की कमाई भी कर रहे हैं | यदि आप भी एक सफल blogger बनना चाहते हैं तो बिना फल की चिंता किए जुट जाइए निश्चित रूप से आपका blog भी इस सूची में शामिल होगा |
Hindi blog और blogger के प्रति अपनी राय और विचार comment के द्वारा साँझा करें |
post पसंद आई हो तो share जरुर करें और हमारे facebook page को like करें |
परन्तु कुछ लोगो ने लीक से हटकर काम किया तथा hindi में अपना blog start किया और आज वे किसी परिचय के मोहताज नही है , और साथ ही उनकी earning भी किसी MNC कंपनी में कार्य करने वाले व्यक्ति से कम नही है |
इससे पहले की हम उन प्रशिद्ध भारतीय हिन्दी bloggers के बारे में जाने मै चाहता हूँ की कुछ बाते हमे हिन्दी के बारे में भी जान लेनी चाहिए की क्यों हमे hindi भाषा में blog बनाना चाहिए ? और क्या हिन्दी में blog बनाकर हम वास्तव में सफलता प्राप्त कर सकते हैं ?
अगर इन प्रश्नों का उत्तर जानने के बाद आपके दिल में भी एक blog बनाने की इच्छा उत्पन्न हो तो आप मेरा ये आर्टिकल की Free में blog कैसे banaye पढकर आसानी से सिर्फ पांच minute में blog बना सकते हैं |
दोस्तों हिन्दी भारत की मात्र भाषा ही नही बल्कि top 5 में भी शामिल है | टॉप 5 से मेरा मतलब वो भाषाएं जिनको जानने और बोलने वालो की संख्यां विश्व में सबसे ज्यादा है | इतना ही नही टॉप 5 में भी हिन्दी भाषा का दूसरा या तीसरा स्थान है | जिस भाषा को जानने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो तो स्वाभाविक सी बात है की उस भाषा में लिखे गए आर्टिकल और post को पढने वालो की संख्या भी ज्यादा होगी |
और दूसरा google भी hindi को पूरी तरह से support कर रहा है | आप अपने hindi blog पर Google AdSense का approval प्राप्त करके add से पैसा कमा सकते है जो की बहुत से bloggers के लिए income का मुख्य स्त्रोत होता है | तो चलिए हिन्दी bloggers की list को देखते हैं जो अपने blog के द्वारा हिन्दी भाषा के भंडार को भर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं -
Top Hindi Blog और Bloggers
# 1. Achhikhabar.comAchhikhabar या AKC को गोपाल मिश्रा जी ने आज से करीब पांच साल पहले 11 अगस्त 2011 में शुरू किया था | वे गोरखपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और MNC कंपनी की जॉब छोडकर full time ब्लॉगिंग करते हैं | अपनी story में उन्होंने एक जगह बताया है की achhikhabar से एक साल तक उन्होंने कोई कमाई नही की | और जब पहली बार 50 रुपये कमाए तो फुले नही समाये और अपनी इस प्रसन्नता को अपनी माँ के साथ share किया | और उनकी माता जी ने भी उन पर हसने की बजाए 50 से 50000 कमाने का आशीर्वाद दिया | जो आज वो भली भांति कमा रहे हैं |
मै उन्हें अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानता हूँ और जब मै पहली बार blogging में आया था तब उनसे प्रेरित होकर ही हिन्दी भाषा में blog लिखना शुरु किया था |
- Website या Blog का नाम :- Achhikhabar.com
- Visitor :- 9 लाख Per Month
- Globally Alexa Rank :- 32887
- India Alexa Rank :- 2989
- BackLinks :- 938
- Topic :- Motivational Stories, Quotes, Personal Development
- Income Source :- AdSense , Affiliate Marketing , Ebook , Direct Ads
- Monthly Income :- 2 लाख से 4 लाख तक
# 2 SupportMeIndia.com
SupportMeIndia के Owner Jume deen Khan ये वो व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे blogging करने के लिए फिर से motivate किया | मै एक दिन बहुत निराश था और लगभग ब्लॉगिंग छोड़ ही चूका था की मैंने Jume Deen जी की एक post पढ़ी जिसमे उनकी blogging journey दी हुई थी जिसमे बताया गया था की कैसे वे एक साल में successful blogger बने जिससे मै अत्यधिक प्रभावित हुआ | और उनकी सबसे अच्छी बात ये है की वे लोगो की हेल्प करने के साथ साथ अपनी income report भी share करते हैं |
- Website या Blog का नाम :- SupportMeIndia.com
- कब बनाई :- 15 जुलाई 2015
- Visitor :- 250760 Per Month
- Globally Alexa Rank :-34409
- BackLinks :- 238
- Topic :-Blogging, Tips & Tricks, Internet
- Income Source :-Google AdSense, Affiliate Marketing, Service, Infolinks
- Monthly Income :-1.50 लाख से 2 लाख
# 3 HindiMeHelp.com
HindiMeHelp के founder Rohit Mewada जी ( रोहित मेवाड़ा ) भोपाल से हैं | उन्होंने मैकेनिकल इंजिनियर की डिग्री प्राप्त की परन्तु blogging में रूचि इस कदर हुई की उन्होंने जॉब करने की बजाए blogging में अपना करियर बनाया | एक interview में उन्होंने खुद बताया है की शुरुआत में उन्होंने अपने पिता से ये बात छुपाई की वे blog लिखते हैं और इसी को अपना career बनाना चाहते हैं | और जैसे ही उन्होंने अपने blog से पैसे कमाना शुरू कर दिया तो उन्होंने साफ साफ अपने परिवार को अपने इंटरेस्ट के बारे में बता दिया |
जब उनसे उनकी blog income के बारे में पूछा जाता है तो वे कहते हैं " की मै इतने रुपये कमा लेता हूँ की जो चाहूँ वो खरीद सकता हूँ " |
- Website या Blog का नाम :- hindimehelp.com
- कब बनाई :- 20 सितम्बर 2014
- Visitor :-1.50 लाख - 2 लाख per Month
- Globally Alexa Rank :- 63847
- BackLinks :- 121
- Topic :-Blogging, Social Media , Internet , Motivation
- Income Source :- Google AdSense
- Monthly Income :-1 लाख से 1.50 लाख
# 4 Hindisoch.com
Hindisoch के founder का नाम पवन कुमार है जो की बुलंदशहर ( उत्तरप्रदेश ) से हैं और वे दिल्ली में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य करते हैं | उन्हें हिन्दी से अत्यधिक लगाव है और अपने इसी लगाव के कारण ही वे पार्ट टाइम इस ब्लॉग पर लिखते हैं | क्योंकि उनका सपना है की वे न्यूटन और आइंस्टीन जैसे बढ़े वैज्ञानिक बने | पार्ट टाइम कार्य करने के बावजूद भी उनका यह blog काफी लोकपिर्य है और हर महीने लाखों पेज view होते हैं |
- Website या Blog का नाम :- hindisoch.com
- कब बनाई :- 11 october 2013
- Visitor :- 3 लाख से 5 लाख per Month
- Globally Alexa Rank :- 15000
- BackLinks :-155
- Topic :- Jokes, Quotes , Story ,Health
- Monthly Income :- 1 लाख से 2 लाख
# 5 KaiseKare.in
KaiseKare शुशांत चौधरी का blog है जो की महाराष्ट्र राज्य से हैं और उनका ये blog किसी एक niche पर आधारित नही है यानी की आप kaisekare पर health ,योगा,blogging ,education ,sports, love आदि से सम्बन्धित post पढ़ सकते हैं | शुशांत जी ने एक साल के अंदर अपने blog को इतना popular बना दिया है की आज वे इस पर न केवल अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर रहे है साथ ही अच्छी income भी कर रहे हैं |
- Website या Blog का नाम :- KaiseKare.in
- कब बनाई :-7 जून 2015
- Visitor :- 1 से 1.50 लाख Per Month
- Globally Alexa Rank :- 80207
- BackLinks :- 130
- Topic :-Yoga,Education,Sports,Blogging ,Health
- Monthly Income :- 50000 से 1 लाख Per Month
तो दोस्तों ये वो भारतीय ब्लॉगर हैं जो hindi blog के जरिए न केवल हिन्दी को बढ़ावा दे रहें हैं बल्कि साथ ही लाखों की कमाई भी कर रहे हैं | यदि आप भी एक सफल blogger बनना चाहते हैं तो बिना फल की चिंता किए जुट जाइए निश्चित रूप से आपका blog भी इस सूची में शामिल होगा |
Hindi blog और blogger के प्रति अपनी राय और विचार comment के द्वारा साँझा करें |
post पसंद आई हो तो share जरुर करें और हमारे facebook page को like करें |