क्या आप अपने Godaddy domain name को BlogSpot blog में add करना चाहते हैं ?
यदि हाँ, तो आप सही जगह पर हैं | इस Guide में दिए गए step और पिक्चर को follow करके आप आसानी से केवल 5 मिनट में अपने godaddy domain को blogger blog से link कर सकते हैं |
यदि हाँ, तो आप सही जगह पर हैं | इस Guide में दिए गए step और पिक्चर को follow करके आप आसानी से केवल 5 मिनट में अपने godaddy domain को blogger blog से link कर सकते हैं |

जैसा की हम जानते हैं , BlogSpot एक ऐसा blogging Plateform है जिस पर कोई भी free में blog बना सकता है | परन्तु blog बनाने के बाद यदि आप चाहते हैं, की उस पर ज्यादा से ज्यादा traffic आए तो इसके लिए जरूरी है की आप अपने blog को SEO के लिए Optimize करें | SEO optimization केवल keyword research या फिर backlinks तक ही सिमित नही है इसमे और भी बहुत सी चीजे शामिल हैं जैसे Permalink , themes और custom domain name .
जिस प्रकार एक light और clean theme हमारे blog की speed को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती है ठीक उसी प्रकार एक Custom domain name को add करने के भी बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में मै पहले ही लिख चूका हूँ | इसलिए यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए एक domain name नही खरीदा है तो आप इस guide godaddy से domain name कैसे खरीदे को पढकर आसानी से अपने blog के लिए एक सस्ता और बढिया domain name खरीद सकते हैं | इसके बाद निचे दिए गए step को follow करके आप अपने domain को blogger blog से connect कर सकते हैं -
Godaddy Domain Name को Blogger Blog में कैसे Add करें
आपने चाहे domain name को Godaddy से खरीदा हो या फिर Bigrock से सबमे domain name को blogger से link करने का तरीका same है | फिर भी यदि आपने Godaddy की बजाए Bigrock से domain name खरीदा है तो आप इस post को पढकर अपने BlogSpot ब्लॉग में custom domain name add कर सकते हैं | नहीं तो निचे दिए गए step को follow करें -STEP 1. सबसे पहले अपने blogger blog पर login करें |
STEP 2. Login करने के बाद Settings>> Basic पर click करें |
STEP 3. Basic पर क्लिक करने के बाद आपको Publishing heading के निचे +Setup a 3rd party URL for your blog का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |

STEP 4. Click करने के बाद एक छोटा सा box खुलेगा जिसमे आपको अपना custom domain name डालना है | परन्तु ध्यान रखे domain name के आगे www का प्रयोग अवश्य करें | और domain name को डालने के बाद save पर क्लिक करदें |

STEP 5. Save पर क्लिक करते ही हमे एक error दिखाई देगा ( We have not been able to verify your authority to this domain. Error 12.) इस error को remove करने के लिए हमे अपने domain dns को manage करना पड़ता है | मतलब Google हमे दो CNAMEs देता है जिनको हमे अपने domain name पर add करना पड़ेगा | ( निचे pic देखें ) पहला CName ( ghs.google.com ) सबके लिए same होता है |

STEP 6. अपने godaddy domain name के साथ CNAMEs records को add करने के लिए पहले Godaddy Dashboard पर login करें |
STEP 7. Login करने के बाद आपको Domains के आगे Manage का option दिखाई देगा उस पर click करें | निचे pic देखें |

STEP 8. Manage पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ पर आपको आपका domain name दिखाई देगा | यदि आपके पास एक से ज्यादा domain name हैं तो उस domain पर क्लिक करें जिसको आप अपने BlogSpot blog से add करना चाहते हैं | ( निचे pic देखें )

STEP 9. Domain name पर क्लिक करते ही एक नई window खुलेगी जहाँ से आपको DNS Zone File पर क्लिक करना है |

STEP 10. DNS Zone File पर क्लिक करने के बाद page को निचे slide करें जहाँ पर आपको CName ( Alias ) का option दिखाई देगा | जिसमे पहले से ही चार CName records होते हैं |
वहां से www record को select करके edit पर क्लिक करें | ( निचे pic देखें )

STEP 11. Edit पर क्लिक करते ही एक pop-up window open होगी जहाँ पर आपको Points to का option दिखाई देगा | उसमे @ की जगह google के द्वारा दिये गए पहले CName ( ghs.google.com ) को add करें | CName record को add करने के बाद finish पर click करें और बाद में save changes पर क्लिक करें |

STEP 12. पहले CName record को add करने के बाद अब हम दुसरे CName record को add करेंगे | इसके लिए आपको सबसे पहले Add Record पर क्लिक करना है | Add record का option बहुत सी जगह पर होता है आप किसी भी add record बटन पर क्लिक कर सकते हैं |

STEP 13. Add Record पर click करते ही आपसे सबसे पहले record का type पूछा जाएगा वंहा से CNAME ( Alias ) को select करें | ( निचे pic देखें )

STEP 14. CNAME ( Alias ) को select करते ही आपको Host , Points to और TTL का option दिखाई देगा |
Host :- Host में आपको google के द्वारा दिए गए दुसरे cname record का name या label डालना है जो हमने step 5 के दौरान प्राप्त किया था |
और Points to में destination या target value डालनी है |
जबकि TTL को 1 Hour ही रखें |
Note :- दूसरे cname record की value सबके लिए अलग अलग होती हैं इसलिए आप अपने cname record की value ही डालें |

:- value डालने के बाद Finish पर क्लिक करे और बाद में Save change पर क्लिक करें |

STEP 15. CNames records को add करने के बाद अब हम कुछ A record add करेंगे | A-Record को add करना एसलिए जरूरी है ताकि कोई भी visitor आपके blog को www ( www.yourdomain.com ) और without www ( yourdomain.com ) दोनों प्रकार से open कर सकें |
यदि आप A-record add नही करते हैं तो वे visitor जो आपके domain name के आगे www नही लगाते हैं उनको error दिखाई देगा | जिससे वे आपके blog को open नही कर पाएंगे और आप एक अच्छा खासा ट्रैफिक खो देंगे |
A record को add करने का तरीका बिल्कुल CNAME records को add करने जैसा है इसके लिए Google हमे 4 ip address देता है , जो सबके लिए same होते हैं | निचे दिए गए step को follow करें -
1. जिस प्रकार step 13 में हमने Add record पर क्लिक किया था ठीक उसी प्रकार फिर से add record पर क्लिक करें | और जो window खुले वहां से CNAME ( Alias ) को select करने की बजाए A ( Host ) को select करें |
2. A ( Host ) को select करने के बाद आपको host में @ डालना है तथा points to में 216.239.32.21 डालना है | और TTL value को 1 hour ही रखना है | value डालने के बाद finish पर click कर दे | निचे pic देखें -

3. ठीक इसी प्रकार निचे दिए बाकि के तीनो ip-address को भी एक एक करके डाल ले -
- 216.239.34.21
- 216.239.36.21
- 216.239.38.21

तो लीजिए हमने अपने Godaddy domain name को BlogSpot blog से add करना सिख लिया है | यह process थोडा बढ़ा और technical जरुर है , परन्तु यदि आप हर एक step को सही ढंग से follow करेंगे तो आप आसानी से अपने custom domain को blogger blog से connect कर पाएंगे | यदि फिर भी इस पुरे process के दौरान आपको कोई भी दिक्कत आती है तो मुझे comment करें |
और हमारे facebook page को like करें | धन्यवाद !