आपका Business Online हो या Offline उसको secure रखना बहुत ही जरूरी होता है | Offline business की security के लिए तो हम कई तरीको का इस्तेमाल करते हैं परन्तु online business यानि की website या blog को हम कैसे सुरक्षित रख सकते हैं - इसका उत्तर है HTTPS Enable करके | https आपके ब्लॉग या website को hack होने से बचाता है | हर बड़ी website पर आपको https enable मिलेगा जिससे वे अपनी website को हैकर से सुरक्षित रख सकते हैं | परन्तु आप एक छोटी website या blog के owner हैं और आपका blog BlogSpot plateform पर है तो आप free में इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं -
HTTPS क्या है
HTTP की full form Hyper-text transfer protocol है और S का मतलब है Security | ये एक प्रकार का SSL certificate होता है जो आपके data को encrypt करके hack होने से बचाता है | अगर आप अपने blog पर HTTPS का इस्तेमाल नही करते हैं तो आपके blog का data एक plain text के रूप में server पर save रहता है जिसको हैकर आसानी से समझकर आपके ब्लॉग को हैक कर सकते है और आपके ब्लॉग को delete करके आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर सकते हैं | इसलिए मै आपको highly suggest करता हूँ की हमेशा अपने blog का backup रखें |दूसरी तरफ यदि आप HTTPS का इस्तेमाल करते हैं तो आपके blog का data एक ऐसे encrypted code में बदल जाता है जिसको समझना मुश्किल होता है और आप अपने ब्लॉग को सुरक्षित रख सकते हैं |
निचे दी गई पिक्चर को देखकर आप HTTP और HTTPS के बिच अंतर को समझ सकते हैं--
निचे दिए गए step को follow करके आप अपने BlogSpot blog पर free में HTTPS को enable कर सकते हैं -
BlogSpot Blog पर HTTPS Enable कैसे करे
यदि आप अपने ब्लॉग पर custom domain name ( BlogPlusHindi.com ) का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस feature को अपने blog पर add नही कर सकते हैं अभी केवल free domain name( BlogPlusHindi.blogSpot.com ) के साथ ही ये feature उपलब्ध है | परन्तु आने वाले दिनों में शायद custom domain के साथ भी आप https का इस्तेमाल कर सकते हैं | blogspot blog पर https को enable करने के बारे में और अधिक जानने के लिए आप google का official page भी पढ़ सकते हैं
STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot Dashboard पर Log in करें और वहां से Settings>Basic पर क्लिक करे |
STEP 2. Settings पर क्लिक करने के बाद आपको HTTPS का option दिखाई देगा वहां से Yes पर click करें |
तो लीजिए हमने अपने BlogSpot blog पर HTTPS Enable कर लिया है | website और blog की security के लिए HTTPS को use करने के बारे में आप क्या सोचते हैं अपनी राय comment के द्वारा जरुर बताएं |