Wednesday, 21 December 2016

BlogSpot Blog पर Logo कैसे Add करे

Posted by ajay

जब आप किसी Blog को open करते हैं तो आपकी पहली नजर कहाँ पर पडती है  ? Definitely उसके look पर उसके design पर i am right ? Ok इसको थोडा गहराई से समझते हैं |

"First impression is the last impression " ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी और एक ब्लॉगर के लिए इसका बहुत ही महत्व है | कैसे ?

मान लीजिए कोई visitor search engine के द्वारा आपके ब्लॉग पर आता है और आपने अपने blog header पर एक अच्छा logo add कर रखा है , favicon add कर रखा है और एक अच्छा सा template लगा रखा है तथा साथ ही आपका content भी good quality का है तो पता है इसका फायदा क्या होगा ?

इसका फायदा यह होगा की वो विजिटर आपके द्वारा दी गई जानकारी और आपके blog design से प्रभावित होकर फिर से आपके blog पर आएगा और इस प्रकार आप एक-एक कर अपने blog के लिए बहुत से loyal readers बना सकते हैं |

तो चलिए अपने Blog के डिजाईन को सुधारने के लिए आज हम सीखते हैं की blog header पर logo कैसे add करते हैं |


add logo blogger blog header



Also Read :- Free Blogger Templates और themes की Best list 2017


Logo क्या होता है

Logo किसी भी कंपनी, ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान होता है | Logo एक symbol ,text या image किसी भी रूप में हो सकता है | जरूरी नही की logo आपकी कंपनी का नाम ही हो ये आपकी कंपनी या blog के नाम की , sort form भी हो सकता है | इसके अतिरिक्त आप logo का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या कंपनी का motto यानी की लक्ष्य को भी प्रदर्शित कर सकते हैं | दुनिया की हर छोटी बड़ी कंपनी या फिर blogs logo का प्रयोग करते हैं -

BlogSpot Blog पर Logo कैसे Add करे

जब हम BlogSpot पर अपना blog बनाते हैं तो उसके header पर हमे blog का नाम ,title, और description दिखाई देता है जो देखने में ugly ( भद्दा ) लगता है | आज इस पोस्ट में हम उनकी जगह पर  logo को add करना सीखेंगे | इसके लिए निचे दिए गए step को follow करें -

नोट: - सबसे पहले Paint,PhotoShop या फिर किसी online logo maker का इस्तेमाल करके अपने blog के लिए एक अच्छा सा लोगो बना लिजिए |

STEP 1. अपने BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर जाएँ और वहां से Layout पर क्लिक करें |

STEP 2. Layout पर क्लिक करने के बाद  header का option दिखाई देगा उस पर click करें |

STEP 3. Header पर क्लिक करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जिसमे Browse का बटन दिया गया होगा उस पर क्लिक करके अपने logo को upload करले | ( निचे पिक्चर देखें )




STEP 4.  Logo को upload करने के बाद नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक करदे |

और लीजिए आपके blog पर successfully logo add हो गया है | BlogSpot blog पर logo add करने से सम्बन्धित कुछ भी पूछना हो तो comment  करें | और साथ ही हमारे रीडर को ये भी बताएं की आप logo बनाने के लिए कौनसे tool का इस्तेमाल करते हैं |