BlogSpot plateform पर ब्लॉग बनाने के बाद हमे इसको customize करना पड़ता है ताकि हमारा blog attractive लग सके | Blog को प्रोफेशनल look देने के लिए हमें इसमें बहुत से बदलाव करने पड़ते हैं जैसे template को बदलना , logo add करना ,widget को add करना तथा favicon add करना | ये सभी जरूरी चीजे हैं जो आपको blog बनाते ही add करनी चाहिए |
और आज इस आर्टिकल में हम favicon के बारे में पढ़ेंगे की favicon क्या है ? और blogger blog में favicon कैसे add करते हैं |
Favicon क्या है ?
Favicon एक 16*16 size की square image होती है जो आपके blog की पहचान या identity होती है | जब भी हम किसी blog या website को web-browser में open करते हैं तो ऊपर title बार के left side में छोटी सी image होती है उसी को favicon कहते हैं | जैसे की निचे पिक्चर में आप कुछ popular site के favicon को देख सकते हैं -
तो ये कुछ popular website थी जिनके favicon को देखकर ही आपको पता चल गया होगा की ये कौन कौन सी site हैं | इसी प्रकार आप भी अपने blog के लिए अच्छी सी image को favicon के रूप में लगा सकते हैं ताकि आपके पुराने visitor आपके blog icon को देखते ही पहचान सकें |
Blog के लिए Favicon कैसे बनाए
अगर आपको photoshop या फिर paint का सही इस्तेमाल आता है तो आप अपने blog के लिए आसानी से custom favicon बना सकते हैं | और अगर नही भी आता है तो परेशान होने की कोई बात नही है क्योंकि ऐसी बहुत सी site या favicon generator हैं जहाँ से आप अपने blog के लिए free में एक custom favicon तैयार कर सकते हैं जिनमे से कुछ के नाम हैं -1. Favicon-Generator.org
2. favicongenerator.com
BlogSpot Blog में Favicon कैसे Add करे
तो आपने अपने blog के लिए एक favicon create कर लिया है और अब उसको अपने blogger blog पर add करना चाहते हैं तो निचे दिए गए step को follow करें -STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर जाए और वहां से Layout पर click करें |
STEP 2. Layout पर क्लिक करने के बाद जो window खुलेगी उसमे सबसे ऊपर आपको Favicon का option दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
STEP 3. Favicon पर click करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जिसमे browse का option होगा उस पर क्लिक करके अपने favicon image को select करले |
NOTE :- favicon image square में यानि की height और width same होनी चाहिए और वो 100 kb से कम size की होनी चाहिए तभी image browse होगी | successfully browse होने के बाद आपको आपका favicon दिखाई देने लगेगा ( निचे पिक्चर देखे )
STEP 4. और अब save पर क्लिक करदे | favicon को update होने में कुछ समय लग सकता है इसलिए थोडा इंतजार करें या फिर अपने browser की cookie clear करके अपने blog को open करके देखे |
अगर आपको अपने blogger blog पर favicon add करने में कोई भी दिक्कत आए तो मुझे comment के द्वारा बताएं |