भारत में जैसे जैसे Digital India प्रोग्राम का विस्तार हो रहा है वैसे वैसे ही internet का दायरा भी बढ़ता जा रहा है | और जैसा की हम जानते हैं भारत में हिंदी भाषा को जानने वालो की संख्या सबसे ज्यादा है | हिन्दी भाषा को जानने वालो की अधिकता और internet की बढ़ती सीमाओ को देखते हुए हर कोई , फिर चाहे वो कवि हो लेखक हो या फिर ब्लॉगर सब अपनी पहचान internet पर हिन्दी के माध्यम से बनाना चाहते हैं |
परन्तु एक समस्या जो सबके सामने आती है वो है "how to type in hindi " यानि की हिंदी में कैसे type करें ?
अगर आपका प्रश्न भी यही है तो आप सही जगह पर आएं हैं |
आज हिन्दी में type करने के लिए बहुत से tools उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ का इस्तेमाल करके आप हिन्दी में online typing कर सकते हैं और कुछ को आप अपने computer या laptop पर download कर सकते हैं | तो चलिए देखते हैं --
How to Type in Hindi ( हिंदी में टाइप कैसे करें )
इस post में मै आपको hindi typing करने के लिए एक ऐसे tool के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप बढ़ी आसानी से हिन्दी में type कर सकते हैं | और मै खुद इसका इस्तेमाल करता हूँ जिसका नाम है Google Input Tools .
Google Input Tools क्या है
Google Input Tools दुनिया के सबसे बड़े search engine google का एक free product है जिसको कोई भी अपने computer पर डाउनलोड कर सकता है | इस tool का इस्तेमाल करके आप न केवल हिंदी बल्कि दूसरी भारतीय भाषाओँ जैसे की संस्कृत , पंजाबी ,तमिल ,तेलगु मराठी में भी लिख सकते हैं |इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है | मान लिजिए की आपको हिन्दी में भारत लिखना है तो आप bharat लिखकर space का बटन दबा दे | यानी की आप जो भी hinglish में लिखेंगे वो हिन्दी में convert हो जाएगा |
इस tool को download करने के लिए निचे दिए गए step को follow करे -
STEP 1. सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके Google Input Tools की website को open करें |
STEP 2. Website open होने के बाद आपको menu bar में On-Windows का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
STEP 3. On-Windows पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुलेगी जिसके right side में आपको हिन्दी के अतिरिक्त अन्य भाषाएँ भी दिखाई देंगी | वहाँ से हिन्दी को select करके download पर क्लिक करें ( निचे पिक्चर देंखे ) -
NOTE :- आप हिन्दी के साथ साथ दूसरी भाषओं को भी select करके download कर सकते हैं |
STEP 4. Download पर क्लिक करने के बाद एक pop up window खुलेगी जहा पर आपको save file का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और tools download होना शुरू हो जाएगा जो केवल 1 mb का है |
STEP 5. हमने Google input tools को download तो कर लिया है परन्तु इस्तेमाल करने के लिए इसको पहले Run करना पड़ेगा | Input tool को run करने के लिए उस folder को खोलिए जहा पर आपका tools save हुआ है | by default यह download folder में ही save होता है | ( निचे pic देखिए )
STEP 6. जैसे ही आप अपने tools पर क्लिक करते हैं एक pop-up window खुलेगी जहाँ पर आपको run का option दिखाई देगा बस उस पर क्लिक कर दें और run पर क्लिक करने के बाद एक और pop up window खुलेगी जहाँ से आपको yes पर क्लिक करना है और आपका tools install होना शुरू हो जाएगा |
जैसे ही installation complete हो जाएगी आपकी screen पर एक message आएगा जहाँ से आपको close पर क्लिक करना है | निचे pic देखें |
STEP 7. Close पर क्लिक करने के बाद आप google input tools को इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका option आपको निचे taskbar में दिखाई देगा | वहां से हिन्दी को select कीजिए और लिखना start कर दीजिये |
आप इस tool के द्वारा notepad, facebook , paint या फिर किसी भी text editor में हिन्दी भाषा में लिख सकते हैं | i hope की आपका जो question था की how to type in hindi का उत्तर आपको मिल गया होगा | अब इस tools को प्रयोग करके देखे आपको ये बहुत ही पसंद आएगा और आपकी hindi typing से सम्बन्धित सभी समस्याएं solve हो जाएँगी |
अब तक आप हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए कौनसे tools का इस्तेमाल करते थे हमे comment के द्वारा जरुर बताएं |