पिछली post में मैंने आपको बताया था की कैसे आप अपने BlogSpot blog का complete backup लेकर अपनी posts,comments या images को अपने computer पर स्टोर रख सकते हैं ताकि Google के द्वारा आपके ब्लॉग को delete किए जाने या फिर hack होने पर आप backup का इस्तेमाल करके अपने blog को दुबारा से run कर सको | Posts या images का backup लेने के अतिरिक्त हमे अपने blogger blog के template का backup भी जरुर लेना चाहिए | template backup लेने के कुछ reason मै आपको बता रहा हूँ -
i hope की अब आप समझ गए होंगे की ब्लॉग के template का backup लेना कितना जरूरी है तो चलिए निचे दिए गए step को follow करके हमारे blogger blog के template का backup ले लेते हैं -
STEP 2. Log in करने के बाद Template पर क्लिक करें |
STEP 3.Template पर click करने के बाद आपको Right side में Backup / Restore का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें | ( निचे पिक्चर देखें )
STEP 4. Backup / Restore पर क्लिक करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जहाँ पर आपको Download template का बटन दिखाई देगा उस पर click करें |
STEP 5. Download Template पर click करने के बाद एक और pop-up window खुलेगी जहाँ से ok पर click करके आप अपने blog template के back up को .xml file के format में अपने computer पर save कर सकते हैं |
तो लीजिए हमने अपने Blogger blog के template का backup computer में ले लिया है और अब आप बिना किसी tension के अपने template code को edit कर सकते हैं उसको अलग अलग method या feature का इस्तेमाल करके modify कर सकते हैं | इस दौरान यदि कोई भी समस्या आए तो आप वापिस अपने template backup को upload कर सकते हैं | BlogSpot blog पर Template कैसे Upload करते हैं इसके बारे में मै पहले ही बता चूका हूँ |
template या theme का backup न लेने के कारण आपको कौन कौन से समस्याओ का सामना करना पड़ा और आपने कैसे उन समस्याओं को solve किया comment के द्वारा जरुर बताएं |
- अगर किसी कारण से हमारा blog delete हो जाए तो हमारे द्वारा customize या design किया गया template भी पूरी तरह से delete हो जाएगा | और आपको फिर से मेहनत करके अपने blog template को design करना पड़ेगा जिससे बहतर तो यही होगा की आप अपने blogger template का backup लेले |
- कई बार हम हमारे blog design में कुछ बदलाव करने के लिए template के code को edit करते हैं | और code को edit करते समय यदि कोई गलती हो गई तो पुरे blog का look ही बदल जाएगा या फिर error show होने लगेगा जिससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है और ऐसी समस्या से निकलने का एक ही तरीका है template का backup लेना | यदि हमारे पास template का backup होगा तो हम उसको upload करके फिर से वही look प्राप्त कर सकते हैं |
i hope की अब आप समझ गए होंगे की ब्लॉग के template का backup लेना कितना जरूरी है तो चलिए निचे दिए गए step को follow करके हमारे blogger blog के template का backup ले लेते हैं -
Blogger Blog के Template का Backup कैसे लेते हैं
STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot blog पर Log in करें |STEP 2. Log in करने के बाद Template पर क्लिक करें |
STEP 3.Template पर click करने के बाद आपको Right side में Backup / Restore का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें | ( निचे पिक्चर देखें )
STEP 4. Backup / Restore पर क्लिक करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जहाँ पर आपको Download template का बटन दिखाई देगा उस पर click करें |
STEP 5. Download Template पर click करने के बाद एक और pop-up window खुलेगी जहाँ से ok पर click करके आप अपने blog template के back up को .xml file के format में अपने computer पर save कर सकते हैं |
तो लीजिए हमने अपने Blogger blog के template का backup computer में ले लिया है और अब आप बिना किसी tension के अपने template code को edit कर सकते हैं उसको अलग अलग method या feature का इस्तेमाल करके modify कर सकते हैं | इस दौरान यदि कोई भी समस्या आए तो आप वापिस अपने template backup को upload कर सकते हैं | BlogSpot blog पर Template कैसे Upload करते हैं इसके बारे में मै पहले ही बता चूका हूँ |
template या theme का backup न लेने के कारण आपको कौन कौन से समस्याओ का सामना करना पड़ा और आपने कैसे उन समस्याओं को solve किया comment के द्वारा जरुर बताएं |