ज्यादातर नए Blogger अपने blogging career की शुरुआत BlogSpot plateform से करते हैं और मैं भी उनमे से एक हूँ | क्योंकि ये बिल्कुल free है और आप केवल 5 minute में ये सिख सकते हैं की BlogSpot पर blog kaise banate हैं | इसके लिए आपको Hosting खरीदने या किसी और चीज पर खर्चा करने की कोई जरूरत नही होती |
परन्तु free की चीजों में कुछ कमियां भी होती हैं और BlogSpot की कमी है इसका domain name जो इस प्रकार का होता है ( yourdomain.blogspot.com ) जिसको हम custom domain name का use करके आसानी से दूर कर सकते हैं |
अगर आप ब्लॉगिंग के लिए सच में serious हैं तो आपको कम से कम एक custom domain ( yourdomain.com ) तो जरुर खरीदना ही चाहिए क्योंकि एक custom domain name को blogspot blog पर इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे होते हैं जिनको आज मै इस post के माध्यम से आपको बता रहा हूँ -
या आप इसको ऐसे भी समझ सकते हैं की जब आप Google या किसी दुसरे Search Engine पर किसी topic या article के लिए search करते हैं तो ऐसे कितने blog होते हैं जिनके domain name में .blogspot लगा होता है ? शायद एक भी नही होता और होता भी है तो कभी भी top पर नही होता | इसलिए आपको custom domain जरुर खरीदना चाहिए |
आपने कभी नोटिस किया है की .blogspot domain का extension बदलता रहता है मतलब कभी वो .in होता है तो कभी .com और यदि कोई आपके blog को ऑस्ट्रेलिया से open कर रहा है तो उसको आपके domain name का extension .au ( yourdomain.blogspot.au ) दिखाई देगा | तो alexa आपके blog को कौनसे extension के हिसाब से rank दे और वो rank होगी भी तो बहुत ज्यादा होगी जिसमे सुधार होने की कोई गुंजाईस ही नही है |
हम अपने Blog के लिए Backlinks की संख्या को बढ़ाने के लिए दूसरों के blog पर comments करते हैं तथा Guest post भी लिखते हैं | परन्तु एक .blogspot domain के साथ बनाए गए backlinks उस समय आपके किसी काम नही आयेंगे जब आप भविष्य में अपने blog को BlogSpot से WordPress पर Migrate करेंगे |
एक बार जब आप अपना Domain name खरीद लेते हैं तो ऐसी बहुत सी app या website हैं जिनका इस्तेमाल करके आप free में domain specific email address create कर सकते हैं | इनमे Zoho Mail या Google Apps प्रमुख हैं |
साथ ही आप अपने BlogSpot blog पर अच्छे logo और favicon को add करके अपने ब्लॉग ब्रांड को और भी मजबूत बना सकते हैं |
Also Read : - BlogSpot Blog के लिए Best Free Template की List 2017
तथा दूसरी तरफ यदि आप ही एक free plateform पर free domain name के साथ blogging कर रहे हैं और लोगो को कोई product खरीदने के लिए कह रहे हैं तो आप पर कौन believe करेगा |
i hope की अब आप समझ गए होंगे की BlogSpot blog पर custom domain name को use करना क्यों जरूरी है | अगर आपने अपने blog के लिए domain name खरीद लिया है तो निचे दी गई post को पढकर अपने blog पर custom domain को add करना सिख सकते हैं :- Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करें
आप की नजर में Domain name को खरीदने के क्या क्या फायदे हैं comment में जरुर बताये |
परन्तु free की चीजों में कुछ कमियां भी होती हैं और BlogSpot की कमी है इसका domain name जो इस प्रकार का होता है ( yourdomain.blogspot.com ) जिसको हम custom domain name का use करके आसानी से दूर कर सकते हैं |
अगर आप ब्लॉगिंग के लिए सच में serious हैं तो आपको कम से कम एक custom domain ( yourdomain.com ) तो जरुर खरीदना ही चाहिए क्योंकि एक custom domain name को blogspot blog पर इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे होते हैं जिनको आज मै इस post के माध्यम से आपको बता रहा हूँ -
Importance of Custom Domain Name
इसमे कोई संदेह नही है की BlogSpot पर एक free में ब्लॉग बनाकर आप blogging के बारे में शुरूआती knowledge भी प्राप्त कर लेते हैं और आपको ये अच्छी तरह से पता लग जाता है की आप blogging के लिए वास्तव में passionate हैं या फिर दुसरो की नकल कर रहे हैं | वैसे तो BlogSpot plateform पर ब्लॉग बनाने के और भी फायदे हैं परन्तु यहाँ पर हम केवल यह जानेंगे की BlogSpot पर custom domain को add करने के क्या- क्या benefits हैं -Search Engine Ranking
जब मैंने BlogSpot पर मेरा blog बनाया था तो मै .blogspot domain name का ही इस्तेमाल करता था | मैंने 2 महीने तक keyword research करके अपने blog के लिए well quality post लिखी और अपने blog sitemap को google webmaster tool पर भी submit कर दिया ताकि मै अपने blog को track कर सकूं | मै समय समय पर अपने blog की CTR , Position check करता परन्तु प्रतिदिन अच्छे article लिखने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नही हो रहा था | तब मैंने research की और पता चला की blog की ranking को improve करने के लिए एक good domain name का होना बहुत जरूरी होता है मैंने तुरंत एक custom domain name को खरीदा और अपने blog से add कर लिया कुछ ही समय बाद मेरी ranking improve होने लगी |या आप इसको ऐसे भी समझ सकते हैं की जब आप Google या किसी दुसरे Search Engine पर किसी topic या article के लिए search करते हैं तो ऐसे कितने blog होते हैं जिनके domain name में .blogspot लगा होता है ? शायद एक भी नही होता और होता भी है तो कभी भी top पर नही होता | इसलिए आपको custom domain जरुर खरीदना चाहिए |
Alexa Rank Improve
Alexa दुनिया की सबसे बड़ी online shopping website Amazon का हिसा है | Alexa internet पर website या blog को उनकी popularity और traffic के हिसाब से एक rank देती है | इस rank को check करके आप अपने blog को track कर सकते हैं की आपके blog की popularity बढ़ रही है या घट रही है | तो एक custom domain का Alexa rank पर क्या प्रभाव पड़ता है आइए जानते हैं -आपने कभी नोटिस किया है की .blogspot domain का extension बदलता रहता है मतलब कभी वो .in होता है तो कभी .com और यदि कोई आपके blog को ऑस्ट्रेलिया से open कर रहा है तो उसको आपके domain name का extension .au ( yourdomain.blogspot.au ) दिखाई देगा | तो alexa आपके blog को कौनसे extension के हिसाब से rank दे और वो rank होगी भी तो बहुत ज्यादा होगी जिसमे सुधार होने की कोई गुंजाईस ही नही है |
Backlinks
अगर आपको ब्लॉगिंग में दो या तीन महीने से ज्यादा हो चूके है , तो अब तक आप समझ गए होंगे की ब्लॉग की ranking के लिए On-Page SEO के साथ साथ Off-Page SEO भी जरूरी है | और Off-Page SEO में जिस बात पर सबसे ज्यादा focus किया जाता है वो है Backlinks .हम अपने Blog के लिए Backlinks की संख्या को बढ़ाने के लिए दूसरों के blog पर comments करते हैं तथा Guest post भी लिखते हैं | परन्तु एक .blogspot domain के साथ बनाए गए backlinks उस समय आपके किसी काम नही आयेंगे जब आप भविष्य में अपने blog को BlogSpot से WordPress पर Migrate करेंगे |
Domain Specific Email Address
Custom Domain का इस्तेमाल करके आप एक domain specific email id भी बना सकते हैं | जैसे admin@blogplushindi.com एक domain specific email id है | इस email id का इस्तेमाल करके आप Google AdSense का approval कम समय में प्राप्त कर सकते हैं |एक बार जब आप अपना Domain name खरीद लेते हैं तो ऐसी बहुत सी app या website हैं जिनका इस्तेमाल करके आप free में domain specific email address create कर सकते हैं | इनमे Zoho Mail या Google Apps प्रमुख हैं |
Brand
Blogging का मतलब ट्रैफिक लाकर Ads के द्वारा पैसे कमाने तक ही सिमित नही है आप offline business की तरह ही अपने blog को एक ब्रांड बना सकते है जिस पर लोग विश्वास कर सके | परन्तु blog या website को एक ब्रांड के रूप में लोगो तक पहुचाने के लिए जरूरी है की आप इसमे custom domain का इस्तेमाल करें |साथ ही आप अपने BlogSpot blog पर अच्छे logo और favicon को add करके अपने ब्लॉग ब्रांड को और भी मजबूत बना सकते हैं |
Also Read : - BlogSpot Blog के लिए Best Free Template की List 2017
Identity & Believe ( पहचान और विश्वास )
Custom domain name खरीदकर आप अपने ब्लॉग की अलग पहचान बना सकते हैं | जिससे लोगो का आप पर और आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ेगा | वे आपके द्वारा suggest किए गए product को खरीदने में भी सहजता दिखायेंगे |तथा दूसरी तरफ यदि आप ही एक free plateform पर free domain name के साथ blogging कर रहे हैं और लोगो को कोई product खरीदने के लिए कह रहे हैं तो आप पर कौन believe करेगा |
कम पैसो में ज्यादा मुनाफा
एक .in domain को आप केवल 199 रूपए में खरीद सकते हैं जबकि .com domain को आप केवल 600 से 700 रूपए में खरीद सकते हैं | और जबकि domain से मिलने वाला return बहुत ही ज्यादा है |i hope की अब आप समझ गए होंगे की BlogSpot blog पर custom domain name को use करना क्यों जरूरी है | अगर आपने अपने blog के लिए domain name खरीद लिया है तो निचे दी गई post को पढकर अपने blog पर custom domain को add करना सिख सकते हैं :- Blogger में Custom Domain Name कैसे Add करें
आप की नजर में Domain name को खरीदने के क्या क्या फायदे हैं comment में जरुर बताये |