जब कोई user आपके ब्लॉग पर आने के लिए आपका domain name type करें या फिर आपकी किसी post का URL type करे परन्तु type करने के दौरान उससे कोई गलती हो जाती है तो उस visitor को एक error दिखाई देता है जिसको 404 Error कहते हैं |
By default BlogSpot ब्लॉग का 404 error page बहुत ही ugly दिखाई देता है जिसको हम अपने हिसाब से customize कर सकते हैं | हम 404 page पर अपना कोई message दे सकते हैं ,Link या पिक्चर add कर सकते हैं या फिर search box add कर सकते हैं ताकि उन visitors को किसी दुसरे page या post पर divert कर सके और हमारे blog का bounce rate increase न हो | इस post में मै आपको बताऊंगा की BlogSpot blog में 404 not found error के लिए custom page कैसे design करते हैं -
www.blogplushindi.com/404
www.blogplushindi.com/aaaaa
अगर आप BlogSpot पर blogging करते हैं तो आपका 404 error page बहुत ही simple सा होगा जिसमे सिर्फ एक लाइन " Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist " लिखी होती है | जो मेरे point of view से ज्यादा फायदेमंद नही है | और Google ने भी इस page को design करने के लिए एक नया feature add किया है जिसका नाम custom page not found है जिसमे simple सी HTML coding के द्वारा हम अपने मन मुताबिक इस page को edit कर सकते हैं | निचे दिए गए step को follow करें -
STEP 1. BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर Log in करें |
STEP 2. Log in करने के बाद Settings>Search preferences पर क्लिक करें |
STEP 3. Search preferences पर click करने के बाद आपको Errors and redirections heading के निचे custom page not found का option दिखाई देगा वहां से edit पर क्लिक करें |
STEP 4. Edit पर click करने के बाद एक text box खुलेगा जिसमे निचे दिए गए code को paste करदे |
STEP 5. Code को paste करने के बाद Save changes पर क्लिक करदे |
NOTE :- उपर code में जिस text को लाल रंग से highlight किया हुआ है वो image का URL है उसकी जगह पर आप अपनी image का URL लगा सकते हैं | और जो text नीले color में highlight किया हुआ है उसकी जगह पर आप अपना message दे सकते हैं |
तो आज हमने सिख लिया है की Blogger blog में 404 error के लिए custom page कैसे design करते हैं यदि आपके पास इससे भी अच्छा code है तो comment में जरुर share करें |
हमारे facebook page को like करें |
By default BlogSpot ब्लॉग का 404 error page बहुत ही ugly दिखाई देता है जिसको हम अपने हिसाब से customize कर सकते हैं | हम 404 page पर अपना कोई message दे सकते हैं ,Link या पिक्चर add कर सकते हैं या फिर search box add कर सकते हैं ताकि उन visitors को किसी दुसरे page या post पर divert कर सके और हमारे blog का bounce rate increase न हो | इस post में मै आपको बताऊंगा की BlogSpot blog में 404 not found error के लिए custom page कैसे design करते हैं -
BlogSpot Blog पर 404 Page कैसे Design करें
आप अपने या किसी दुसरे के blog का 404 page आसानी से देख सकते हैं इसके लिए बस आपको उस blog के नाम के पीछे 404 लगाना होता है या फिर कोई ऐसा URL जो उस blog पर न हो जैसे -www.blogplushindi.com/404
www.blogplushindi.com/aaaaa
अगर आप BlogSpot पर blogging करते हैं तो आपका 404 error page बहुत ही simple सा होगा जिसमे सिर्फ एक लाइन " Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist " लिखी होती है | जो मेरे point of view से ज्यादा फायदेमंद नही है | और Google ने भी इस page को design करने के लिए एक नया feature add किया है जिसका नाम custom page not found है जिसमे simple सी HTML coding के द्वारा हम अपने मन मुताबिक इस page को edit कर सकते हैं | निचे दिए गए step को follow करें -
STEP 1. BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर Log in करें |
STEP 2. Log in करने के बाद Settings>Search preferences पर क्लिक करें |
STEP 3. Search preferences पर click करने के बाद आपको Errors and redirections heading के निचे custom page not found का option दिखाई देगा वहां से edit पर क्लिक करें |
STEP 4. Edit पर click करने के बाद एक text box खुलेगा जिसमे निचे दिए गए code को paste करदे |
</br><img alt="page not found " border="0" height="165" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiyvIk8I8xulcinTrE9JGeAPilpLiR1ZLmzEUJjSO-c-u2KnUNxdMTi1O0Gy9Zcn1DpYWNjr-Lu5qQI3QtDe5REttS4Eq_p9YnJgYMDRwntEKIdUDeSAc2rICHzyJUN7EaTZejVlpDTBAQ/s320/page+not+found.png" title="page not found " width="320" /></br>
</br><h3>Sorry, आपने जिस page के लिए Search किया है ,वो अब उपलब्ध नही है |</h3></br>
<p>या फिर आपने किसी Broken Link पर Click किया है |</p> </br>
<p>आप जिस Topic के बारे में पढना चाहते है उसको Search Box में Type करके Go पर click करें </p></br>
<form id="searchThis" action="/search" style="display: inline; margin: 200px auto;" method="get">
<input onfocus="if(this.value==this.defaultValue)this.value='';" value="Search this blog" type="text" id="searchBox" onblur="if(this.value=='')this.value=this.defaultValue;" vinput="" name="q" />
<input id="searchButton" value="Go" type="submit" /></form>
STEP 5. Code को paste करने के बाद Save changes पर क्लिक करदे |
NOTE :- उपर code में जिस text को लाल रंग से highlight किया हुआ है वो image का URL है उसकी जगह पर आप अपनी image का URL लगा सकते हैं | और जो text नीले color में highlight किया हुआ है उसकी जगह पर आप अपना message दे सकते हैं |
तो आज हमने सिख लिया है की Blogger blog में 404 error के लिए custom page कैसे design करते हैं यदि आपके पास इससे भी अच्छा code है तो comment में जरुर share करें |
हमारे facebook page को like करें |