हेल्लो दोस्तों आज हम इस post के द्वारा यह सीखेंगे की computer या laptop में screenshot कैसे लेते हैं | Screenshot का मतलब होता है की computer की screen पर दिखाई देने वाली जानकारी को हम एक image के रूप में अपने pc पर save कर लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उस image को दुबारा से देख सकें |
आप किसी भी चीज का screenshot ले सकते हैं चाहे वो किसी movie का कोई द्रश्य हो | आपका कोई email हो या फिर किसी news की कोई headline हो | और यदि आप एक blogger हैं तो screenshot की blogging में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है ये आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं | वैसे तो screenshot लेने के बहुत से free सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जैसे Greenshot , Lightshot इत्यादी परन्तु आज हम यह सीखेंगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के PC me screenshot कैसे लेते हैं -
NOTE :- आपके PC में window 7 हो , 8 हो या फिर 10 ये दोनों तरीके हर प्रकार की windows में काम करेंगे | मेरे पास window 7 है इसलिए मै आपको window 7 का example लेकर बताऊंगा की screenshot कैसे लेते हैं | आप window 8 या 10 में भी कर सकते हैं |
# Method 1
1. सबसे पहले start >>All Programs>>Accessories>>Snipping Tool पर click करें | या फिर आप search box का इस्तेमाल करके भी snipping tool को search कर सकते हैं |
2. अब Snipping Tool पर click करें जिससे की एक छोटी सी pop-up window open होगी | उसमे आपको तीन option दिखाई देंगे New, Cancel और Options .
-> New पर click करके आप ये select कर सकते हैं की आपको screen के किस भाग का snip या shot लेना है |
-> गलत भाग select हो जाने पर आप Cancel पर click करके screen को फिर से capture कर सकते हैं |
-> Options का इस्तेमाल करके आप कुछ जरूरी change कर सकते हैं |
3. Screenshot लेने के लिए new पर क्लिक करें और जिस भाग का shot लेना है उसको capture करें | capture करते ही एक और pop up window open होगी जहाँ से आप अपने screenshot को save कर सकते हैं copy कर सकते हैं ,send कर सकते हैं ,highlight कर सकते हैं या फिर erase कर सकते हैं |
ये था पहला method जिसमे हम पूरी screen का या फिर अपने मनपसन्द भाग को select करके उसका shot ले सकते थे | अब हम दुसरे method के बारे में सीखेंगे जो इससे आसान तो है परन्तु उसमे हम केवल पूरी screen का ही shot ले सकते हैं यानि की हम किसी specific area को select नही कर सकते -
# Method 2.
1. सबसे पहले अपने computer या laptop के keyboard से Alt और PrtSc को एक साथ दबाए |
2. फिर Paint को open करें |
3. Paint को open करने के बाद Ctrl और V को एक साथ दबाए | आपको आपकी पूरी screen का shot मिल जाएगा जिसको आप save कर सकते हैं |
तो ये कुछ method थे जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से बिना किसी सॉफ्टवेयर को download किए computer या laptop में screenshot ले सकते हैं | आप अपने computer में screenshot लेने के लिए इनमे से कौनसे method का इस्तेमाल करते हैं comment में जरुर बताए |
ऐसी ही और जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे facebook page को like करें |
आप किसी भी चीज का screenshot ले सकते हैं चाहे वो किसी movie का कोई द्रश्य हो | आपका कोई email हो या फिर किसी news की कोई headline हो | और यदि आप एक blogger हैं तो screenshot की blogging में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है ये आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं | वैसे तो screenshot लेने के बहुत से free सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जैसे Greenshot , Lightshot इत्यादी परन्तु आज हम यह सीखेंगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के PC me screenshot कैसे लेते हैं -
Laptop/Computer Me Screenshot kaise lete hai
जिस प्रकार mobile में हम volume और menu का button एक साथ दबाकर किसी भी चीज का screenshot ले लेते हैं ठीक उसी प्रकार computer में भी कुछ function या key होती हैं जिनके द्वारा हम अपनी मनपसन्द screen को capture करके उसका screenshot ले सकते हैं | यहाँ पर मै आपके साथ दो तरीके share करूंगा जिनको follow करके आप आसानी से screenshot ले सकेंगे -NOTE :- आपके PC में window 7 हो , 8 हो या फिर 10 ये दोनों तरीके हर प्रकार की windows में काम करेंगे | मेरे पास window 7 है इसलिए मै आपको window 7 का example लेकर बताऊंगा की screenshot कैसे लेते हैं | आप window 8 या 10 में भी कर सकते हैं |
# Method 1
1. सबसे पहले start >>All Programs>>Accessories>>Snipping Tool पर click करें | या फिर आप search box का इस्तेमाल करके भी snipping tool को search कर सकते हैं |
2. अब Snipping Tool पर click करें जिससे की एक छोटी सी pop-up window open होगी | उसमे आपको तीन option दिखाई देंगे New, Cancel और Options .
-> New पर click करके आप ये select कर सकते हैं की आपको screen के किस भाग का snip या shot लेना है |
-> गलत भाग select हो जाने पर आप Cancel पर click करके screen को फिर से capture कर सकते हैं |
-> Options का इस्तेमाल करके आप कुछ जरूरी change कर सकते हैं |
3. Screenshot लेने के लिए new पर क्लिक करें और जिस भाग का shot लेना है उसको capture करें | capture करते ही एक और pop up window open होगी जहाँ से आप अपने screenshot को save कर सकते हैं copy कर सकते हैं ,send कर सकते हैं ,highlight कर सकते हैं या फिर erase कर सकते हैं |
ये था पहला method जिसमे हम पूरी screen का या फिर अपने मनपसन्द भाग को select करके उसका shot ले सकते थे | अब हम दुसरे method के बारे में सीखेंगे जो इससे आसान तो है परन्तु उसमे हम केवल पूरी screen का ही shot ले सकते हैं यानि की हम किसी specific area को select नही कर सकते -
# Method 2.
1. सबसे पहले अपने computer या laptop के keyboard से Alt और PrtSc को एक साथ दबाए |
2. फिर Paint को open करें |
3. Paint को open करने के बाद Ctrl और V को एक साथ दबाए | आपको आपकी पूरी screen का shot मिल जाएगा जिसको आप save कर सकते हैं |
तो ये कुछ method थे जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से बिना किसी सॉफ्टवेयर को download किए computer या laptop में screenshot ले सकते हैं | आप अपने computer में screenshot लेने के लिए इनमे से कौनसे method का इस्तेमाल करते हैं comment में जरुर बताए |
ऐसी ही और जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे facebook page को like करें |