Monday, 10 October 2016

BlogSpot Blog Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye ( Latest )

Posted by ajay
आप एक BlogSpot blogger है तथा अपने blog पर प्रतिदिन अच्छा content भी share करते हैं परन्तु आपको google या दुसरे search engine से कोई traffic नही मिल रहा या फिर जो traffic मिल रहा है वो बहुत ही कम है | तो ऐसी स्थिति में आप खुद से एक question पूछे की क्या आपने अपने blog के बारे में google या yahoo को बताया है ?

बहुत से new blogger सोचते हैं की अच्छा quality content लिखने के बाद google खुद ही उनके article को search engine result page ( SERP ) पर show करने लगेगा | परन्तु ऐसा नही है | तो क्या google और दुसरे search engine हमारी  post को search result page पर show करने के पैसे लेते है ?  इसका answer भी है नही  ?

हम अपनी post या articles को SERP पर केवल तभी show कर पाएंगे जब हम search engine को ये बतायेंगे की हमारे पास इतनी post हैं , इतने पेज है ,ये पोस्ट नई लिखी है | और इन सब की जानकारी हम google को अपने blog ke liye xml sitemap generate करके दे सकते हैं  |





Sitemap Kya Hai

Google तथा दुसरे search engine अपने database को नए blog ,website या content से update करने के लिए पुरे web को crawl करते हैं , तथा जो भी नई जानकारी मिलती है उसको index कर लेते हैं | परन्तु by-default ये केवल उसी नए blog को crawl करके  index कर पाते हैं जो किसी दुसरे blog या website से linked हो या फिर blog का  content अच्छी तरह से एक दुसरे के साथ interlink हो | परन्तु इसके बावजूद भी हमारे बहुत से पेज और post index नही हो पाते |

इसी समस्या को हल करने के लिए हम sitemap का इस्तेमाल करते हैं | Sitemap एक XML file होती है जिसमे हमारे blog के प्रत्येक पेज तथा पोस्ट का link( URL ) होता है | इस XML file को search engine पर submit करना पड़ता है ताकि web crawler आपकी सभी नई और पुरानी post को एक ही जगह से crawl करके जल्दी से जल्दी index कर सके | प्रत्येक search engine पर sitemap को submit करने के लिए tool हैं जैसे google par sitemap ko submit karne ke लिए google search console है  जिसको हम google webmaster tool भी कहते हैं | इसके साथ ही हमे robots.txt file में भी sitemap का इस्तेमाल करना चाहिए |


BlogSpot Blog Ke By-Default Sitemap Ki  Limitation

BlogSpot blog का by-default sitemap कुछ इस प्रकार का  ( http://www.example.blogspot.com/sitemap.xml )
होता है जिसकी सबसे बड़ी limitation ये है की इसमे हम केवल अपनी recent ( नई )  26 post को ही index कर पाते हैं और जो हमारी पुरानी पोस्ट होती हैं वो शायद index ही ना हों |

 यदि आप अपने  blog पर 26 से ज्यादा post लिख चुके हैं तो http://www.your-domain.blogspot.com/sitemap.xml और यदि आप एक custom domain name का इस्तेमाल कर रहे हैं तो - http://www.your-domain.com/sitemap.xml type करके web browser में डालकर enter दबाए | जो xml file खुलेगी उसमे आपको केवल आपके recent 26 article का ही link मिलेगा जो की एक बहुत बड़ी कमी है


BlogSpot Blog Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye

BlogSpot के by-default sitemap में कमी होने के कारण हम दुसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपने blog के लिए sitemap create करेंगे ताकि हमारी ज्यादा से ज्यादा post index हो सके | इसके लिए निचे दिए गए step को follow करें |

STEP 1. सबसे पहले ctrlq.org को open करें जो की भारत के सबसे पहले professional blogger अमित अग्रवाल जी का sitemap creator tool है |

STEP 2. Tool पर जाने के बाद आपको एक छोटा सा text-edit box दिखाई देगा उसमे अपना domain name enter करके निचे दिए गए Generate Sitemap button पर click करें | ( निचे pic देखे )



STEP 3. Generate sitemap पर click करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ से आप अपना sitemap प्राप्त कर सकते हैं |



ऊपर जो sitemap हमने generate किया है उसको google webmaster tool पर submit करके हम लगभग अपनी 500 post को index कर सकते हैं | जब आपकी post संख्या 500 से ज्यादा हो जाए तो आप एक और sitemap submit कर सकते हैं जैसे -

http://www.your-domain .blogspot.com/atom.xml ?redirect=false&start-index=501&max-results=500


I hope की आपने अपने blogspot blog ke liye xml sitemap generate कर लिया होगा | यदि अब भी आपको कोई समस्या आ रही है या कोई doubt है तो comment section में हमारे साथ साँझा करें | धन्यवाद !

एक blogger होने के कारण हमारे facebook पेज को जरुर like करें | ताकि हम एक दुसरे के साथ connect हो सकें |