Sunday, 9 October 2016

Blogger Blog Me Facebook Like Box Widget Kaise Add Kare

Posted by ajay
आमतौर पर आपने देखा होगा की प्रत्येक Blog के sidebar में कुछ social networking sites के link होते हैं | जिनमे Facebook, Google Plus, Twitter तथा YouTube इत्यादी शामिल होते हैं जो की blog पर traffic प्राप्त करने के लिए extra sources के रूप में काम करते हैं | परन्तु इनमे से facebook सबसे ज्यादा लोकप्रिय है जिस पर हम अपना facebook fan page बनाकर blog post को share कर सकते हैं और हमारे fan की संख्या बढ़ा सकते हैं |

facebook को blog या website के साथ connect करने के बहुत से तरीके हैं जैसे -

1. Social sharing button लगाकर  |
2. Blog के sidebar में facebook like box widget लगाकर |
3. Facebook Pop-up like box लगाकर |
4. Slider facebook like box या fan page लगाकर |

आप अपने blog के content तथा जरूरत के हिसाब से इनमे से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं परन्तु इस post में हम केवल blog ke sidebar me facebook like box widget add करना सीखेंगे | निचे दिए गए step को follow करें -



BlogSpot Blog Me Facebook Like Box Widget Kaise Add Kare


STEP 1. सबसे पहले facebook पर जाकर अपनी id और password का इस्तेमाल करके login करे |

STEP 2. अब अपने उस Fb page पर click करें जिसका fan box/like box आप अपने blog पर देखना चाहते हैं |

STEP 3. Page पर click करने के बाद आपको browser के url बार में उस page का url दिखाई देगा उसको copy करें | ( नीचे pic देखे )





STEP 4. अब आपको facebook social plugin पर जाकर page plugin को select करना है | या फिर आप directly इस link पर click करके भी page plugin पर जा सकते हैं |

STEP 5. ऊपर दिए गए link पर click करने के बाद एक window खुलेगी जिसमे आपको अपने facebook page का URL enter करना है | और यहाँ से आप अपने facebook like box widget में अपने मन मुताबिक change भी कर सकते हैं जैसे height और width कम ज्यादा करना , cover photo hide या show करना etc. इसके बाद निचे दिए गए Get code पर click करें  |   ( नीचे pic देखे )




STEP 6.  Get code पर click करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जिसके ऊपर आपको दो option दिखाई देंगे एक Javascript SDK और दूसरा IFrame .  वहाँ से IFrame को select करें |

IFrame को select करते ही आपको एक code दिखाई देगा उसको copy करें |
 



STEP 7.  अब अपने BlogSpot blog के dashboard में जाएँ  और वहां से layout पर click करें |

STEP 8.  Layout पर click करने के बाद आपको sidebar में add-a-gadget का option दिखाई देगा उस पर click करें |




STEP 9.  Add -a-Gadget पर  click करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जिसमे बहुत सारे gadget होंगे उनमे से आपको  HTML/JavaScript  पर click करना है |




STEP 10.  HTML/JavaScript पर click करने के बाद जो window open होगी उसमे दो option होंगे
1. Title  यहाँ पर आप वो title डाल सकते हैं जो आप अपने fb like box के ऊपर देखना चाहते हैं |
2. Content इसमे आपको  facebook like box widget का code डालना है | जो हमने  step 6. से copy किया था |
code को paste करने के बाद निचे दिए गए save button पर click करें |




अब अपने blog को open कीजिए आपको facebook like box widget दिखाई देगा , यदि आप इसमें कुछ change करना चाहते हैं तो step 5. से कर सकते हैं ,परन्तु change करने के बाद आपको पुराने code की जगह नया code generate करके डालना होगा |

यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है तो मुझसे comment section में contect करें ,मै जल्द से जल्द आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा |

और हमारे facebook पेज को like जरुर करें | धन्यवाद  !