Monday, 10 October 2016

Blog Ko Google Me Submit Kaise Karte Hai (Step-By-Step)

Posted by ajay
क्या आप अपने blog पर Google से traffic प्राप्त करना चाहते हैं ? यदि आपका answer हाँ है , तो आप अपने  blog की post को SEO के लिए optimize भी करते होंगे | परन्तु इससे पहले की आप अपनी अगली post लिखे मै चाहता हूँ की आप Google Search Console पर sign-up करके अपने blog ko google me submit अवश्य करलें |

Google Search Console जिसे Google Webmaster Tools (GWT ) भी कहते हैं google का एक free tool है जो हमे हमारे blog से सम्बन्धित जरूरी data देता है जिसका विश्लेष्ण करके हम अपने blog को improve कर सकते हैं |  Google को हमारे blog पर जो भी error दिखाई देता है उसको हम Google Webmaster Tool पर जाकर देख सकते हैं और ठीक कर सकते हैं | इसके साथ ही GWT के और भी बहुत से feature तथा फायदे है जिनमे से कुछ के बारे में मै आपको बता रहा हूँ |

Google Search Console Par Blog Submit Karne Ke Fayde

1. GWT का इस्तेमाल करके आप यह देख सकते हैं की आपका blog किन-किन ब्लोगों के साथ connect हैं यानि की आपको किस किस blog से backlink मिल रहा है |

2. आप GWT का इस्तेमाल करके किसी भी देश के readers को target कर सकते हैं | अगर आपका blog hindi में है तो आप इंडिया के लोगो को target कर सकते हैं |

3. आप GWT का इस्तेमाल करके देख सकते हैं की आपके blog पर किस keyword से ज्यादा traffic आ रहा है |

4.  अपनी post की fast indexing के लिए  blog ke sitemap ko google search console par submit कर सकते हैं | 

5.  GWT की सहायता से हम यह भी देख सकते हैं की हमारे कितने page या post index हुए हैं और कितने नही |

6.  इसके साथ ही हम यह भी देख सकते हैं की हमारी कौन-कौन सी post search result page पर  show तो होती हैं परन्तु उन पर click न होने के कारण click through rate (CTR ) बहुत ही कम है | और CTR को बढ़ाने के लिए हम अपनी उन post के title तथा description को attractive बना सकते हैं |

इस प्रकार आप देख सकते हैं की एक free tool होते हुए भी google search console को इस्तेमाल करने के कितने फायदे हैं | परन्तु इसका उपयोग आप अपने blog ko google me submit करने के बाद ही कर सकते हैं | इसके लिए निचे दिए गए step को follow करें |


Blog Ko Google Me Submit Kaise Karte Hai

STEP 1. Google Search Console पर जाकर अपनी gmail id तथा password का इस्तेमाल करके login करें | यदि आप पहले से login हैं तो gmail id और password डालने की कोई जरूरत नही है |

STEP 2. Login करने के बाद एक window खुलेगी जहाँ पर आपको अपने blog का URL या domain name डालना होगा | domain name को डालकर add a property पर click करें | ( निचे pic देखे )




STEP 3. Add a Property पर click करने के बाद एक नई window खुलेगी जिसके ऊपर आपको Alternate methods का option मिलेगा उस पर click करें | alternate methods पर click करने के बाद आपके सामने  blog या website को verify करने के लिए बहुत से option होंगे | जहाँ से हम HTML tag वाले option को select करेंगे




STEP 4. HTML tag को select करने पर हमे एक meta tag दिखाई देगा जिसमे google verification code होता है उसको copy करें |



इस code को blog के header section में रखना होता | आपका blog चाहे WordPress पर हो या BlogSpot पर दोनों के लिए तरीका सामान है | यहाँ पर हम  BlogSpot blog का example लेते हैं |


STEP 5. अपने BlogSpot blog के dashboard में जाए फिर वहां से Template>>Edit Template पर click करें


STEP 6. Edit template पर click करने के बाद code editor के अंदर Ctr+F दबाए जिससे एक search box open होगा उसमे <head> type करके enter दबाए | ( नीचे पिक्चर देखे )




STEP 7.  अब <head> के just निचे अपना google verification code डाल दे जैसा की ऊपर पिक्चर में दिखाया गया है | code को डालने के बाद save template पर click करें |

STEP 8.  Save template पर click करने के बाद वापिस google search console पर जाए और जहा से हमने code copy किया था उसके निचे verify का option होगा उस पर click करें |



STEP 9. Verify पर click करते ही एक नई window खुलेगी जिसमे  लिखा होगा की आपने अपने blog ko google me submit कर दिया है | और आप वहा से continue पर click करके Google search console के dashboard का इस्तेमाल कर सकते है | 



तो लीजिये आपने अपने blog को google me submit कर लिया | ये तरीका WordPress तथा BlogSpot दोनों के लिए same है ,यदि अब भी आपको blog submit करने में कोई दिक्कत आ रही है तो मुझे  comment section में बताये |

हमारे facebook page को like जरुर करें | धन्यवाद !