Tuesday, 11 October 2016

Blog Ke Sitemap Ko Google Search Console Par Submit Kaise Kare

Posted by ajay
Search Engine जैसे की Google,Yahoo तथा Bing अपने Search Result Page पर केवल उन्ही  blogs की post को show करते  हैं जो fully SEO optimize होने के साथ - साथ उनके database में भी index होते हैं | इसलिए अगर आप अपने blog को search engine result page पर show करना चाहते हैं तो यह जरूरी है की google आपके blog को index करे | और इसके लिए आपको अपने blog ke sitemap ko google search console par submit करना पड़ता है |

Sitemap ko submit करने के बाद google आपके blog के सभी page और post को अपने database में index कर लेता है | जिसमे करीब 24 घंटे का समय लगता है और यदि आपने अपने blog पर अच्छा quality content लिखा हैं तो index होने के कुछ दिन बाद ही आपकी पोस्ट search result page पर दिखाई देनी शुरू हो जाएँगी | इससे पहले की हम अपने sitemap ko google search console par submit करें कुछ जरूरी term के बारे में पढ़ लेते हैं जो sitemap को सही तरीके से submit करने में हमारी help करेंगी |


Sitemap Kya Hai तथा Kaise Banaye

Sitemap एक ऐसी file होती है जिसमे हमारे blog की सभी post तथा page के link होते हैं | sitemap file दो प्रकार की होती है एक .XML दूसरी .HTML |   परन्तु इनमे से केवल  .XML file को ही हम google या दुसरे search engine पर submit करते हैं | Blog Ke liye xml sitemap बनाने का फायदा ये होता है की search engine crawler या web robots को हमारे blog के सभी link (URL ) एक ही जगह पर मिल जाते हैं जिनको crawl करके वो हमारे blog को जल्दी से जल्दी index कर लेते हैं |

Google Search Console Kya Hai

Google Search Console google का एक free tool है जिसको Google Webmaster Tool भी कहते हैं | इस tool का प्रयोग करके ही हम अपने blog का sitemap google पर submit कर सकते हैं | इसके साथ ही हम यह भी देख सकते हैं की हमारे blog को किस blog या website से backlink मिला है , किस keyword से हमारे blog पर traffic आ रहा है | तथा हमारे blog पर कौन -कौन से error है जिनको ठीक करना जरूरी है etc. इस tool के ऐसे और भी बहुत से feature हैं जिनका उपयोग हम अपने  blog की गुणवता सुधारने के लिए कर सकते हैं | परन्तु इसके लिए हमे अपने blog ko google me submit करना पड़ता है | जिसके बारे में मै पहले ही detail में article लिख चूका हूँ |

Blog Ke Sitemap Ko Google Search Console Par Submit Kaise Kare

Note :- इससे पहले की हम इस tutorial को शुरू करें हमारे पास दो चीजो का होना जरूरी है -

1. Sitemap : यदि अभी तक आपने अपने blog ke liye sitemap नही बनाया है तो यहाँ पर click करके बनाना सिख सिकते है | जो की बहुत ही आसान है |

2. Google Search Console पर अपने Blog की ownership verify करें | जिसके बारे में आप यहाँ पर click करके सिख सकते हैं |

अब मै मानता हूँ की आपके पास उपरोक्त दोनों चीजे हैं तो चलिए process को शुरू करते हैं -


STEP 1. Google Search Console पर जाएँ और अपनी email id तथा password का इस्तेमाल करके login करें | यदि आप पहले से login हैं तो आपको आपका blog दिखाई देगा उस पर click करे | ( नीचे pic देखें )





STEP 2. Blog पर Click करने के बाद आपके सामने Google Search Console का dashboard होगा जिसके Left side में Crawl का option दिखाई देगा उस पर click करें जिससे एक drop-down menu खुलेगा और वहा से Sitemaps को select करें |




STEP 3. Sitemaps को select करने के बाद आपको Right side में ADD/TEST SITEMAP का button दिखाई देगा उस पर click करें |




STEP 4. ADD /TEST SITEMAP पर click करते ही एक छोटी सी pop-up window खुलेगी जिसमे आपको अपना sitemap डालना है | आपको अपने sitemap का सिर्फ domain name के बाद का भाग इस window में डालना है जैसे --
 मान लीजिये आपका sitemap है - http://www.example.com/sitemap.xml  तो आपको केवल sitemap.xml ही डालना है | और यदि आपका sitemap है-
 http://www.example.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500  तो केवल domain  name के बाद का भाग atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500 ही डाले |

sitemap को डालने के बाद submit पर click कर दें |


STEP 5. Submit पर click करते ही आपको refresh  page का option दिखाई देगा , उस पर click करें | click करने के बाद जो window खुलेगी वहा पर आप देख सकते है की आपके कितने web-page submit हुएं हैं | ध्यान दें  page को submit तो हमने कर लिया परन्तु index होने में कुछ समय लगेगा |

यदि आप जल्दी से जल्दी अपने सभी web page को index करना चाहते हैं तो अपने blog पर custom robots.txt file को submit कर सकते हैं |

आशा करता हूँ की आपने successfully अपने blog ke sitemap ko google search console par submit कर लिया होगा | यदि आपको अब भी कोई समस्या आ रही है तो मुझे comment section में बताएं | तथा अपना विचार दुसरो के साथ share करें |

हमारे Facebook page को like करें | धन्यवाद !