Wednesday 22 February 2017

Blogger Blog में Social Content Locker कैसे Add करें |

Posted by ajay
अगर आप एक Blogger या Website Designer हैं तो ये भली भांति जानते होंगे की Social Media के द्वारा हम अपने ब्लॉग पर extra traffic प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपने अपने ब्लॉग पर social media buttons को भी add किया हुआ होगा | परन्तु आपके readers आपके article को पढ़ते हैं और Facebook तथा Google Plus पर share किए बिना ही चले जाते हैं |

इसलिए यदि आप चाहते हैं की आपके readers आपके blog को छोड़ने से पहले आपके content को social media पर share करें तो आप अपने blog पर social content locker add कर सकते हैं |

Social Content Locker क्या है

जैसा की हम सब जानते हैं की Search Engine ( Google, Yahoo और Bing ) के अलावा ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic प्राप्त करने के और भी बहुत से source हैं जिनमे से social networking site का बहुत बड़ा योगदान है |

परन्तु social site से traffic प्राप्त करने के लिए हमें अपने content को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में share करना पड़ता है | और ऐसा करने के लिए हम अपने ब्लॉग पर social sharing button भी add करते हैं | ताकि हमारे विजिटर content पसंद आने के बाद उसको share कर सकें |

परन्तु लाख कोशिश करने के बाद भी बहुत से विजिटर या रीडर्स हमारे article को share नही करते | इसी समस्या को हल करने के लिए हम अपने blog पर social content locker को add करते हैं |

Content Locker का इस्तेमाल करके आप अपने article या post के किसी भी महत्वपूर्ण भाग को lock कर सकते हैं | जो तभी unlock होगा जब आपके readers आपकी उस post को social media जैसे Facebook , Google Plus या फिर Twitter पर share करेंगे | ऐसा करके आप आसानी से अपनी post को social media पर ज्यादा से ज्यादा share कर सकते हैं |

तो यदि आप अपने BlogSpot Blog पर Social Content Locker को add करना चाहते हैं तो निचे दिए गए step को follow करें -

Blogger Blog के लिए Social Content Locker Script

हेल्लो