Monday 20 February 2017

भीम ( BHIM App ) क्या है ? Bhim App को Download और Use कैसे करें

Posted by ajay
भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 दिसम्बर 2016 को एक App launch की है जिसका नाम  भीम ( BHIM App ) है | इस app का इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसो का आदान-प्रदान कर सकते है और अपने बिल pay कर सकते हैं |

जैसा की हम जानते हैं 8 नवम्बर 2016 को " 500 और 1000 के नोटो को बैन करने का फैसला " लिए जाने के बाद देश में पैसो की कमी के कारण गम्भीर समस्याएँ उत्पन्न हुई | जिनको सुलझाने के लिए समय-समय पर बहुत से प्रयास भी किए गए | और इन सबमें टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान रहा | Paytm तथा कुछ दूसरी  App और Websites ने इस कठिन दौर में बहुत बड़ी भूमिका निभाई |

Smartphone की बढ़ती संख्या तथा internet की पहुच के कारण लोगो का रुझान Online transactions की तरफ हुआ | जो भारत में एक नए system यानि की cashless system को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है | परन्तु एक तरफ जहाँ online transactions से पैसो की कमी के कारण पैदा हुई समस्या को सुलझाने में सहयोग मिला है वही दूसरी तरफ हर छोटे-मोटे बिल की पेमेंट करने के लिए एप्प में बार-बार बैंक details डालने में भी दिक्कत होती है |

इसी समस्या को हल करने के लिए BHIM App को launch किया गया है जो इस्तेमाल करने में तो आसान है ही ,साथ ही bhim app को use करके आप बार बार बैंक details भरने की झंझट से भी छुटकारा पा सकते हैं |

इस post में मै आपको भीम एप्प को download करने से लेकर use करने तक के हर step को बता रहा हूँ जिनको follow करके आप अपनी life को easy बना सकते हैं -

BHIM App क्या है ( What is BHIM App )

BHIM app ( भीम ) का नाम भारत के संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है | BHIM app का पूरा नाम Bharat Interface for Money है जिसका निर्माण नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI ) ने किया है | यह एप्प UPI सिस्टम पर काम करती है |

UPI यानि की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसकी हेल्प से आप smartphone के द्वारा बैंक accounts में पैसो को transfer कर सकते हैं | इस सिस्टम में आपको credit card या debit card की details,IFSC Code, Net Banking password इत्यादी को डालने की कोई जरूरत नही होती

BHIM App को कैसे और कहाँ से Download करें

BHIM app अभी केवल android पर चलने वाले mobile phones के लिए ही उपलब्ध है जल्दी ही इसे दुसरे operating system जैसे Apple ios और Window के लिए भी launch किया जाएगा | इसलिए यदि आपके पास एंड्राइड है तो आप भीम एप्प को Google Play Store से free में download कर सकते हैं |

परन्तु Play Store पर bhim नाम से बहुत सी duplicate app है इसलिए इस एप्प को download करते समय आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी | आप केवल उसी bhim app को download करें जिसको National Payments Corporation of India ने बनाया हो | ( निचे pic देखे )

BHIM app लगभग 2 mb की है जिसको download होने में कम समय लगेगा | एप्प को download और install करने के बाद अब हम इस app को इस्तेमाल करना सीखेंगे -

BHIM App को कैसे Use करते हैं ?

हेल्लो