Friday 30 September 2016

Blogger Blog Me New Post Kaise Likhte Hain ( Step-by-Step )

Posted by ajay
BlogSpot जिसको हम  Blogger भी कहते हैं एक free blogging plateform हैं जहाँ पर कोई भी अपना blog बनाकर अपने विचारों को दुसरे लोगो के साथ share कर सकता है | और यदि आप अपने blog पर मेहनत करके अच्छा content लिखते हैं तो निश्चित रूप से ही अच्छी side income भी कर सकते हैं या फिर full time blogger भी बन सकते हैं | परन्तु इसके लिए quality post लिखना बहुत जरूरी है और इस article में हम यही सीखेंगे की blogger plateform पर new post kaise likhte hain तथा पोस्ट लिखते समय किन किन basic चीजों पर ध्यान देना जरूरी है | यदि आपने अभी तक blog नही बनाया है तो आप हमारी guide का इस्तेमाल करके  free blog या website banana सिख सकते हैं |





Blogger Blog Me New Post Kaise Likhe

Blog बनाने के बाद आपको उसमे कुछ जरूरी बदलाव  करने पड़ते हैं, ताकि आपका blog SEO की दृष्टी से बहतर हो सके और search engine में अच्छी ranking प्राप्त कर सके |  इसके बाद ही आपको अपने blog पर नई Post डालनी चाहिए |  तो चलिए निचे दिए गए कुछ step की सहायता से blogger पर नई post डालना सीखे |


STEP 1. सबसे पहले www.blogger.com पर जाए और अपनी Gmail id का इस्तेमाल करके Log-in करें | यदि आपने एक से अधिक blog बना रखे हैं तो वहाँ से उस blog पर click करें जिसमे आप post लिखना चाहते हैं | ( नीचे पिक्चर देखें )




STEP 2. Blog पर click करने के बाद आपके blog का dashboard open हो जायेगा | Dashboard के left-side में सबसे उपर आपको New-Post का option दिखाई देगा उस पर click करें | ( निचे pic देखें )




STEP 3. New post या पेंसिल के निशान पर click करते ही एक नई window open हो जाएगी जहाँ से आप अपनी पोस्ट का title, labels , search description ,और permalink चुन सकते हैं | इसके बाद right side में दिए गए publish के button पर click करके आप अपनी पहली blog post को live कर सकते हैं |




 

Post Likhte समय किन-किन Basic चीजों का ध्यान रखें :-

ऊपर दिए गए step की सहायता से आपने post लिखना तो सिख ही लिया होगा , परन्तु पोस्ट लिखने के साथ साथ कुछ और भी चीजे हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है | जो न केवल आपके blog की गुणवता सुधारने में लाभकारी हैं बल्कि आपके blog का traffic बढ़ाने में भी मदद्गार शाबित होंगी  |

1. Title :- अपनी पोस्ट का title पोस्ट के content से सम्बन्धित ही रखे |

2. Labels :- BlogSpot में labels category की तरह कार्य करते हैं | इसलिए एक पोस्ट के लिए 1 या 2 से ज्यादा labels का प्रयोग ना  करें |

3. Permalink :- Permalink आपकी पोस्ट का address होता है जिस पर click करके user आपके blog पर पहुचता है | Blog की रैंक को improve करने के लिए custom permalink use करना चाहिए |

4. Search Description :- जब हम किसी भी article को google पर search करते हैं तो search पेज पर सबसे पहले title होता है फिर उसके नीचे permalink होता है और फिर search description. जिसको हम अपने तरीके से edit कर सकते हैं | परन्तु इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा 150 शब्दों का ही प्रयोग कर सकते हैं |


तो ये कुछ imp. point थे जिन पर पोस्ट लिखते समय ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है |

आशा करता हूँ की आप हमारे द्वारा BlogSpot blog par post likhne से सम्बन्धित जानकारी से संतुष्ट हुए होंगे | यदि आपका कोई question है तो comment section में जरुर पूछे |

इस पोस्ट को Facebook और Google Plus पर share जरुर करें |