Saturday 1 October 2016

BlogSpot Blog की प्रत्येक Post में Search Description Enable Kaise करें |

Posted by ajay

जब भी हम अपने blog पर कोई नई post लिखते हैं तो उसके Title व permalink में अपने focus keyword का इस्तेमाल करते हैं ताकि blog की search ranking improve हो सके | परन्तु title तथा permalink के अलावा एक और महत्वपूर्ण term है जिसको हम Search Description कहते हैं | Search description को optimize करना बहुत ही जरूरी होता है | परन्तु blogger blog में search description By-default disable होता है, यानि की प्रत्येक पोस्ट में search description को edit करने के लिए  आपको पहले उसको  enable करना पडेगा | और आज इस पोस्ट में हम यही सीखेंगे की search description ko enable kaise करते हैं |





Search-Description Kya Hai & Eski Importance :-

 Search का मतलब होता है खोज और Description का मतलब होता है वर्णन | तो इस प्रकार search description का मतलब हुआ "आपके द्वारा search engine पर  खोजे गए article का वर्णन " | जब भी हम google या किसी अन्य search engine का प्रयोग करके किसी article को search करते हैं तो search result page पर हमे 3 चीजे दिखाई देती हैं -Title, permalink और search description. ( जैसा की नीचे पिक्चर में दिखाया गया है )




जैसे की आप ऊपर दी गई पिक्चर में देख सकते हैं की मैंने shayari  keyword को search किया है और जो website या blog search result  में पहली ranking पर है उनके title ,permalink तथा search description  तीनो में ही shayari keyword का इस्तेमाल हुआ | तो इस प्रकार आप समझ गए होंगे की title तथा permalink के साथ-साथ  search description की कितनी importance है |

Search Description को Kaise Optimize करें :-

अब हम यह समझेंगे की search description को kaise इस्तेमाल किया जाए की हमे अच्छी रैंक के साथ साथ visitor भी मिले | इसको हम कुछ point के द्वारा समझेंगे :-

1. अपने focus keyword का इस्तेमाल करें |
2. कम से कम शब्दों में अपनी पोस्ट का content बताने की कोशिश करें |
3. ऊपर दिए गए दोनों तरीको का इस्तेमाल करके अपनी post के search description में ऐसा content लिखे   जिससे user आपके blog पर visit करने को मजबूर हो जाए |
4. आपकी पोस्ट का description हमेशा post के content से सम्बन्धित ही होना चाहिए |


Blog ki Har Post Me Search Description को Kaise Enable करें :-

नीचे दिए गए कुछ simple step की मदद से हम blog की हर पोस्ट में search description को enable करना सीखेंगे :-

STEP 1.  अपने  blog  के  dashboard  में  जाएँ | और वहां से  Settings>Search preferences  पर click करें |
click करने के बाद आपको सबसे ऊपर description का option दिखाई देगा उसको edit करें |





STEP 2.  जैसे ही आप Edit पर click करते हैं  तो आपके सामने Enable Search Description  का option आएगा वहाँ से yes को select करें तथा अपने blog का description डालकर save change पर click कर दे

NOTE :- यहाँ पर आप जो भी description edit करेंगे वो आपके blog का description होगा | जिसमे आप अपने  blog के बारे में बता सकते हैं की आपका blog किस topic पर है और क्या क्या ऑफर करता है | (नीचे pic देखे )




STEP 3. Save change पर click करने के बाद अपने blog के dashboard से New post पर click करें | जिससे एक नई window open होगी जिसके right side में location के नीचे search description का option दिखाई देगा जहाँ से आप अपनी पोस्ट का description edit कर सकते हैं |




STEP 4. अगर अब भी आपकी POST के लिए search description show नही हो रहा है तो आप दुसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं |

1. अपने blog dashboard  से  Template>Edit template पर click करें |
2. Code editor में किसी एक जगह पर click करें |
3. और फिर ctr + f के button को एक साथ दबाये | जिससे एक search box open होगा |
4. search box में <head> type करके enter का button दबाए  |
5. इसके बाद निचे दिए गए code को <head> के निचे paste करके save template पर click करदे |

 <b:if cond='data:imagePlacement == &quot;BEFORE_DESCRIPTION&quot;'>
          <b:include name='description'/>
        </b:if>



 तो ये कुछ जरूरी step थे जिनकी सहायता से आप अपने blogger blog ki post me search description enable कर सकते हैं | अगर आपका कोई question है तो बेझिजक मुझसे comment में पुछे ,मुझे आपकी सहायता करने में निश्चित रूप से प्रसन्नता होगी |

facebook तथा google plus पर इस article को share जरुर करें | धन्यवाद !