Thursday 29 September 2016

BlogSpot Blog Me Custom Permalink Kaise Use Kren

Posted by ajay
जब भी हम अपने blog पर कोई नई पोस्ट लिखते हैं तो उसमे Title,Labels और Search description इत्यादी को edit जरुर करते हैं | परन्तु इनके साथ ही एक और term है जिसको edit करना बहुत ही आवश्यक है जिसको permalink कहते हैं जो की SEO ( Search Engine Optimization ) की दृष्टी से बहुत ही महत्वपूर्ण है | Permalink को सुधारकर आप अपने blog का traffic बढ़ा सकते हैं और search engine में अच्छी ranking भी प्राप्त कर सकते हैं | इस पोस्ट में हम यही सीखेंगे की blogspot blog में custom permalink को kaise use करें ताकि हम अपने blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic प्राप्त कर सकें |


Permalink Kya Hai

Permalink किसी भी पोस्ट या पेज का address होता है | जैसे domain name आपके पुरे blog का address होता है, उसी प्रकार प्रत्येक पोस्ट का भी अपना address होता है जिसके द्वारा कोई visitor आपके blog पर पहुचता है | इसलिए permalink का सही से इस्तेमाल करना आना बहुत ही जरूरी है जिसमे आपके keyword का इस्तेमाल होता है | या साधारण शब्दों में आप इसको ऐसे समझ सकते हैं की यदि आपका address या आपके घर का पता ही सही नही होगा तो कोई visitor या मेहमान आपके घर kaise पहुचेगा |

Automatic Permalink vs Custom Permalink 

BlogSpot blog में permalink के दो option दिए गए हैं -automatic और custom .जब भी आप अपनी नई post का title डालते हैं तो blogger अपने आप ही उस post का permalink decide कर लेता है | जिसमे से वह कुछ stopping words ( जैसे is ,am ,are etc. ) को हटा देता है |

और दूसरा होता है custom permalink जिसमे हम अपने keyword ( जिसके लिए हम अपनी post को target कर रहे हैं ) को अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह चुन सकते हैं की किन शब्दों को हम permalink में इस्तेमाल करें और किन शब्दों को हटायें |

 आप नीचे पिक्चर को देखकर दोनों के अंतर को समझ सकते हैं :-
            



BlogSpot Blog Me Custom Permalink Kaise Use Karen

निश्चित रूप से अब आप समझ गए होंगे की permalink को modify करना कितना जरूरी है तो आइए step-by-step permalink को edit करना सीखें :-

STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot Blog के dashboard में जाएँ  | और वहाँ पर right side में आपको permalink का option दिखाई देगा | उस पर click करें |

STEP 2. Permalink पर click करने के बाद वहाँ से custom permalink को select करें और अपने keyword का इस्तेमाल करते हुए अपना permalink डालें | ध्यान रखे :-

1. प्रत्येक शब्द के बिच में dash (-) का प्रयोग जरुर करें |
2. Stopping word का प्रयोग कम से कम करें |
3. Capital letter (A-Z ) की जगह Small letter (a-z ) का प्रयोग करें |
4. Permalink में ज्यादा से ज्यादा 4 से 6 word ही use करें |


STEP 3. Permalink डालने के बाद Done पर click कर दीजिए और लीजिए आपने अपनी पोस्ट का custom permalink set कर लिया है |

NOTE :- आपके द्वारा पहले जो पोस्ट लिखी हुई हैं उनका permalink change न करें | इससे error create हो सकता है |

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर custom permalink को इस्तेमाल करने से सम्बन्धित कोई question है या फिर कोई समस्या है तो मुझसे comment section में पुछ सकते हैं | हमारे blog को subscribe कीजिए और blogging से सम्बन्धित जानकारियां अपने email पर प्राप्त करें |

इस article को facebook और google plus पर share जरुर करें |