जैसा की हम जानते है BlogSpot एक free blogging plateform है जिस पर blog बनाना बहुत ही आसान है | BlogSpot Plateform पर free में blog या website कैसे बनाए इसके बारे में मै पहले ही details में article लिख चूका हूँ | blog बनाने के बाद आप Custom Domain Name add कर सकते हैं या फिर free domain name का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | परन्तु जब आप custom domain को choose करते हैं तो आपको अपने domain name को non www से www पर redirect करना पड़ता है |
हम इसको एक उधाहरण के द्वारा समझते हैं - मान लीजिए आपके blog का नाम myblog है तो कुछ लोग आपके blog पर www.myblog.com का इस्तेमाल करके आयेंगे और कुछ लोग domain के आगे www नही लगाते वे सीधे myblog.com type करके आपके blog पर आने की कोशिश करेंगे और यदि आपने non www से www पर redirect नही किया हुआ है तो आप दुसरे प्रकार ( जो लोग www का इस्तेमाल नही कर रहे ) के traffic को खो देंगे |
अन्तत: आप redirection का महत्व समझ ही गए होंगे तो चलिए इस post में हम अपने कीमती traffic को न खोते हुए domain name को without www से www पर redirect कर लें -----
STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर जाएँ और वहां से Settings पर क्लिक करें |
STEP 2. Settings पर क्लिक करने के बाद Publishing tab के निचे आपको आपका domain name दिखाई देगा वहां से Edit पर क्लिक करें | निचे pic देखे --
STEP 3. Edit पर क्लिक करने के बाद आपको redirect का option दिखाई देगा उसको tick करके save पर क्लिक करदे | निचे pic देखें ---
तो लीजिए अब आप अपने blog या website को www और without www किसी भी प्रकार से open कर सकते हैं |
अगर आपको इस पुरे process के दौरान कोई भी दिक्कत आती है तो comment के द्वारा बताये |
इस post को social media पर share करें | और हमारे facebook page को like जरुर करें |
हम इसको एक उधाहरण के द्वारा समझते हैं - मान लीजिए आपके blog का नाम myblog है तो कुछ लोग आपके blog पर www.myblog.com का इस्तेमाल करके आयेंगे और कुछ लोग domain के आगे www नही लगाते वे सीधे myblog.com type करके आपके blog पर आने की कोशिश करेंगे और यदि आपने non www से www पर redirect नही किया हुआ है तो आप दुसरे प्रकार ( जो लोग www का इस्तेमाल नही कर रहे ) के traffic को खो देंगे |
अन्तत: आप redirection का महत्व समझ ही गए होंगे तो चलिए इस post में हम अपने कीमती traffic को न खोते हुए domain name को without www से www पर redirect कर लें -----
Blog के Domain को Without WWW के कैसे Set करें
इसके लिए आपको कुछ simple से step को follow करना है जो निचे दिए गए हैं -STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर जाएँ और वहां से Settings पर क्लिक करें |
STEP 2. Settings पर क्लिक करने के बाद Publishing tab के निचे आपको आपका domain name दिखाई देगा वहां से Edit पर क्लिक करें | निचे pic देखे --
STEP 3. Edit पर क्लिक करने के बाद आपको redirect का option दिखाई देगा उसको tick करके save पर क्लिक करदे | निचे pic देखें ---
तो लीजिए अब आप अपने blog या website को www और without www किसी भी प्रकार से open कर सकते हैं |
अगर आपको इस पुरे process के दौरान कोई भी दिक्कत आती है तो comment के द्वारा बताये |
इस post को social media पर share करें | और हमारे facebook page को like जरुर करें |