हेल्लो दोस्तों motivational quotes in hindi की इस series में आज हम mark zuckerberg quotes का hindi अनुवाद पढ़ेंगे परन्तु इससे पहले की हम उनके प्रेरक विचार पढ़े आइए उनके जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं |
सबसे पहले मै आपसे कुछ जानना चाहता हूँ | क्या आप Internet का इस्तेमाल करते हो ? अगर आपका उत्तर हाँ में है तो आपके पास कम से कम एक Facebook account जरुर होगा |
परन्तु क्या आपने कभी facebook founder या facebook ceo Mark Zuckerberg का नाम सुना है | जिसने केवल 19 साल की उम्र में facebook जैसी social networking site को बनाया और दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में top 5 में जगह बनाई |
और उनके जीवन की एक सबसे अदभुत बात यह है की उनके पास किसी भी कॉलेज की डिग्री नही है यानी की मार्क जकरबर्ग कॉलेज dropout हैं |
परन्तु जब वे 13 साल के थे तब से ही उनके पिता ने उनके लिए एक प्राइवेट अध्यापक की व्यवस्था की हुई थी जो उन्हें coding या प्रोग्रामिंग सिखाते थे | और 6 साल के बाद सन 2004 में उन्होंने facebook को बनाया जिसको आप और हम सभी लोग इस्तेमाल करते हैं | आज mark zuckerberg की सम्पति 3 लाख करोड़ से ज्यादा है |
मै किसी अन्य दिन आप लोगो के लिए mark zuckerberg biography का हिन्दी अनुवाद लेकर आऊंगा | लेकिन आज हम केवल mark zuckerberg quotes को हिन्दी में पढ़ेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं -
In Hindi : - सबसे बड़ा risk है कोई risk न लेना वो भी उस संसार में जो तेजी से बदल रहा है | केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है कोई risk न लेना |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 2. By giving people the power to share, we're making the world more transparent.
in hindi :- लोगो को साझा करने की शक्ति देकर हम संसार को और अधिक पारदर्शी बना रहे हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 3. I got my first computer in the 6th grade or so. As soon as I got it, I was interested in finding out how it worked and how the programs worked and then figuring out how to write programs at just deeper and deeper levels within the system.
in hindi : जब मै 6th class में था तब मुझे मेरा पहला computer मिला | जैसे ही मुझे ये मिला , मेरी जिज्ञासा यह जानने की हुई की ये कैसे काम करता है और प्रोग्राम कैसे काम करते हैं | और तब ये पता लगाना की सिस्टम के लिए गहरे से गहरे स्तर पर प्रोग्राम कैसे लिखते हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 4. I mean, the real story is actually probably pretty boring, right? I mean, we just sat at our computers for six years and coded."
in hindi : मेरा मतलब है असली कहानी वास्तव में शायद बहुत उबाऊ है , हना ? मेरा मतलब है की हम अपने computer पर छ साल तक बैठकर बस कोडिंग करते रहे |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 5 The question isn't, 'What do we want to know about people?', It's, 'What do people want to tell about themselves?'"
in hindi : सवाल यह नही है , की हम लोगो के बारे में क्या जानना चाहते हैं ? बल्कि यह है , " की लोग अपने बारे में क्या बताना चाहते हैं ? "
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 6 They're keeping up with their friends and family, but they're also building an image and identity for themselves, which in a sense is their brand. They're connecting with the audience that they want to connect to. It's almost a disadvantage if you're not on it now."
in hindi : वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहते हैं , परन्तु इसके साथ ही वे अपनी छवि और पहचान भी बनाते हैं , जो एक तरह से उनका ब्रांड होता है | वे उन लोगो के साथ जुड़ते हैं जिनके साथ वे जुड़ना चाहते हैं | यह लगभग नुकसान है अगर अब आप इस पर नही हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 7 My goal was never to just create a company. A lot of people misinterpret that, as if I don't care about revenue or profit or any of those things. But what not being "just" a company means to me is building something that actually makes a really big change in the world."
in hindi : मेरा लक्ष्य कभी भी सिर्फ एक कंपनी खड़ा करना नही था | बहुत से लोग इस बात का गलत मतलब निकलते हैं की मानो मुझे राजस्व , लाभ या अन्य किसी दूसरी चीज की कोई चिंता नही है | परन्तु सिर्फ एक कंपनी न होने से मेरा मतलब है की कुछ ऐसा बनाना जिससे वास्तव में संसार में कुछ बड़ा बदलाव आ सके |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 8 Move fast and break things. Unless you are breaking stuff, you are not moving fast enough."
in hindi : तेजी से बढो और चीजो को तोड़ो | जब तक आप अपने काम को छोटे छोटे हिस्सो में तोड़ नही रहे हो , आप ज्यादा तेजी से आगे नही बढ़ पाओगे |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 9 Find that thing you are super passionate about.
in hindi : उस चीज को खोजिये जिसके लिए आप बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 10 I literally coded Facebook in my dorm room and launched it from my dorm room. I rented a server for $85 a month, and I funded it by putting an ad on the side, and we’ve funded ever since by putting ads on the side.
in hindi : मैंने सचमुच अपने छात्रावास से facebook के code लिखे और इसे छात्रावास से ही शुरू किया | मैंने 85 डॉलर महिना एक सर्वर किराए पर लिया और मैंने इसे फण्ड करने के लिए साइड में एक add भी लगाई | और तब से आज भी हम इसे साइड में add लगाकर फण्ड करते हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
ये कुछ चुनिन्दा Mark Zuckerberg Quotes थे | अगर आपको ये article पसंद आया हो तो please social media पर share करें | और हमारे blog को subscribe जरुर करें |
सबसे पहले मै आपसे कुछ जानना चाहता हूँ | क्या आप Internet का इस्तेमाल करते हो ? अगर आपका उत्तर हाँ में है तो आपके पास कम से कम एक Facebook account जरुर होगा |
परन्तु क्या आपने कभी facebook founder या facebook ceo Mark Zuckerberg का नाम सुना है | जिसने केवल 19 साल की उम्र में facebook जैसी social networking site को बनाया और दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में top 5 में जगह बनाई |
और उनके जीवन की एक सबसे अदभुत बात यह है की उनके पास किसी भी कॉलेज की डिग्री नही है यानी की मार्क जकरबर्ग कॉलेज dropout हैं |
परन्तु जब वे 13 साल के थे तब से ही उनके पिता ने उनके लिए एक प्राइवेट अध्यापक की व्यवस्था की हुई थी जो उन्हें coding या प्रोग्रामिंग सिखाते थे | और 6 साल के बाद सन 2004 में उन्होंने facebook को बनाया जिसको आप और हम सभी लोग इस्तेमाल करते हैं | आज mark zuckerberg की सम्पति 3 लाख करोड़ से ज्यादा है |
मै किसी अन्य दिन आप लोगो के लिए mark zuckerberg biography का हिन्दी अनुवाद लेकर आऊंगा | लेकिन आज हम केवल mark zuckerberg quotes को हिन्दी में पढ़ेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं -
Mark Zuckerberg Quotes मार्क जकरबर्ग के अनमोल विचार
Quote : 1 The biggest risk is not taking any risk... In a world that changing really quickly, the only strategy that is guaranteed to fail is not taking risks.In Hindi : - सबसे बड़ा risk है कोई risk न लेना वो भी उस संसार में जो तेजी से बदल रहा है | केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है कोई risk न लेना |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 2. By giving people the power to share, we're making the world more transparent.
in hindi :- लोगो को साझा करने की शक्ति देकर हम संसार को और अधिक पारदर्शी बना रहे हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 3. I got my first computer in the 6th grade or so. As soon as I got it, I was interested in finding out how it worked and how the programs worked and then figuring out how to write programs at just deeper and deeper levels within the system.
in hindi : जब मै 6th class में था तब मुझे मेरा पहला computer मिला | जैसे ही मुझे ये मिला , मेरी जिज्ञासा यह जानने की हुई की ये कैसे काम करता है और प्रोग्राम कैसे काम करते हैं | और तब ये पता लगाना की सिस्टम के लिए गहरे से गहरे स्तर पर प्रोग्राम कैसे लिखते हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 4. I mean, the real story is actually probably pretty boring, right? I mean, we just sat at our computers for six years and coded."
in hindi : मेरा मतलब है असली कहानी वास्तव में शायद बहुत उबाऊ है , हना ? मेरा मतलब है की हम अपने computer पर छ साल तक बैठकर बस कोडिंग करते रहे |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 5 The question isn't, 'What do we want to know about people?', It's, 'What do people want to tell about themselves?'"
in hindi : सवाल यह नही है , की हम लोगो के बारे में क्या जानना चाहते हैं ? बल्कि यह है , " की लोग अपने बारे में क्या बताना चाहते हैं ? "
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 6 They're keeping up with their friends and family, but they're also building an image and identity for themselves, which in a sense is their brand. They're connecting with the audience that they want to connect to. It's almost a disadvantage if you're not on it now."
in hindi : वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहते हैं , परन्तु इसके साथ ही वे अपनी छवि और पहचान भी बनाते हैं , जो एक तरह से उनका ब्रांड होता है | वे उन लोगो के साथ जुड़ते हैं जिनके साथ वे जुड़ना चाहते हैं | यह लगभग नुकसान है अगर अब आप इस पर नही हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 7 My goal was never to just create a company. A lot of people misinterpret that, as if I don't care about revenue or profit or any of those things. But what not being "just" a company means to me is building something that actually makes a really big change in the world."
in hindi : मेरा लक्ष्य कभी भी सिर्फ एक कंपनी खड़ा करना नही था | बहुत से लोग इस बात का गलत मतलब निकलते हैं की मानो मुझे राजस्व , लाभ या अन्य किसी दूसरी चीज की कोई चिंता नही है | परन्तु सिर्फ एक कंपनी न होने से मेरा मतलब है की कुछ ऐसा बनाना जिससे वास्तव में संसार में कुछ बड़ा बदलाव आ सके |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 8 Move fast and break things. Unless you are breaking stuff, you are not moving fast enough."
in hindi : तेजी से बढो और चीजो को तोड़ो | जब तक आप अपने काम को छोटे छोटे हिस्सो में तोड़ नही रहे हो , आप ज्यादा तेजी से आगे नही बढ़ पाओगे |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 9 Find that thing you are super passionate about.
in hindi : उस चीज को खोजिये जिसके लिए आप बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
Quote : 10 I literally coded Facebook in my dorm room and launched it from my dorm room. I rented a server for $85 a month, and I funded it by putting an ad on the side, and we’ve funded ever since by putting ads on the side.
in hindi : मैंने सचमुच अपने छात्रावास से facebook के code लिखे और इसे छात्रावास से ही शुरू किया | मैंने 85 डॉलर महिना एक सर्वर किराए पर लिया और मैंने इसे फण्ड करने के लिए साइड में एक add भी लगाई | और तब से आज भी हम इसे साइड में add लगाकर फण्ड करते हैं |
------------------------- Mark Zuckerberg
ये कुछ चुनिन्दा Mark Zuckerberg Quotes थे | अगर आपको ये article पसंद आया हो तो please social media पर share करें | और हमारे blog को subscribe जरुर करें |