Wednesday 15 March 2017

YouTube से Video Download करने का तरीका हिन्दी में सिखिए

Posted by ajay
हेल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की ,YouTube दुनिया की सबसे बड़ी Video Sharing Site है | YouTube पर आपको लगभग हर प्रकार की Video मिल जाती है चाहे वो कोई Movie हो ,Serial हो ,Song हो या फिर किसी प्रकार का कोई tutorial हो | इतना ही नही आप भी YouTube पर अपना चैनल बनाकर videos को upload कर सकते हैं |

 परन्तु अक्सर बहुत से लोगो का प्रश्न होता है की यूट्यूब से Video कैसे download करते हैं | क्योंकि यूट्यूब पर विडियो को डाउनलोड करने का कोई option ही नही है जिससे की आप अपनी पसंदीदा videos को अपने mobile या laptop में download करके रख सके | इसीलिए इस पोस्ट में आज मै आपको YouTube से Video download करने का तरीका हिन्दी में बताने जा रहा हूँ जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार की videos को अपने computer में स्टोर करके रख सकते हैं |

youtube-se-video-download-karne-ka-tarika-in-hindi

YouTube से Video Download कैसे करते हैं

YouTube आपको Videos को offline save करने का option जरुर देता है परन्तु उसकी एक limit होती है जिसके बाद वो video अपने आप delete हो जाती है | यदि आप हमेशा के लिए यूट्यूब videos को अपने computer में स्टोर करके रखना चाहते हैं तो निचे दिए गए step को follow करें -

STEP 1. सबसे पहले अपने computer या laptop पर YouTube को open करें |

STEP 2. YouTube को open करने के बाद अब आप अपनी उस video को search करें जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं |

STEP 3.Video को search करने के बाद उस पर क्लिक करें और जब आपकी video चलने लगे तो आपको URL Bar में उस video का URL दिखाई देगा | जैसे की निचे पिक्चर देखिए -



STEP 4. अब आपको इस URL में YouTube के just आगे ss को add करना है | निचे पिक्चर देखिए -

add-ss-before-youtube-for-downloading-video


STEP 5. YouTube के आगे ss add करने के बाद  Enter का button दबाइए |


STEP 6. जैसे ही आप enter  दबाते हैं एक नया page खुलेगा जहाँ पर आपको download का button दिखाई देगा | इसके साथ ही आप ये भी select कर सकते हैं की आपको video 720p में चाहिए या फिर 3GP में | एक बार Video का format select करने के बाद download पर क्लिक कर दें और आपकी video download होनी शुरू हो जाएगी |


savefrom-download-button


तो दोस्तों ये कुछ simple से step थे जिनको फोलो करके आप कोई भी यूट्यूब video अपने computer या laptop में store करके रख सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के | यदि आप laptop की बजाए mobile का इस्तेमाल करते हैं तो आप youtube video को download करने के लिए VidMate सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं |

अगर YouTube से सम्बन्धित आपका कोई भी प्रश्न है तो निचे comment में पूछ सकते हैं और साथ ही ये भी बताये की यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करने के लिए आप कौनसे method का इस्तेमाल करते हैं |