Tuesday 14 March 2017

Google पर Photo Upload कैसे करें हिन्दी में सिखिए

Posted by ajay
अक्सर लोगो का प्रश्न होता है की उनको Google पर Photo Upload करनी  है परन्तु वे नही जानते की Google par photo upload kaise kare ? अगर आपका भी प्रश्न यही  है तो निश्चित रहिए मै आपको इस आर्टिकल में हर एक उस step के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को गूगल पर upload कर सकते हैं |

google-par-photo-upload-kaise-kare


इससे पहले की हम इस आर्टिकल को शुरू करें मै चाहता हूँ की आप ये जान ले की Google कैसे काम करता है |
Google एक Search Engine है जहाँ से आप किसी भी प्रकार की जानकारी को search ( खोज ) कर सकते हैं | परन्तु क्या आपने कभी सोचा है की Google पर ये जानकारी आती कहाँ से हैं और गूगल पर ये जानकारी डालता कौन है ? शायद नहीं !

तो मै आपको बता दूँ की Google पर ये जानकारी Blog तथा Website की सहायता से आती हैं | हम इसको एक उधाहरण के द्वारा समझते हैं जैसे हमारी book ( पुस्तक ) में बहुत से पेज होते हैं और हमे जो जानकारी उस पुस्तक से चाहिए होती है वो जानकारी हम उस पुस्तक को खोलकर जान लेते हैं |

ठीक उसी प्रकार Internet पर भी लाखों करोड़ो website हैं जिनको गूगल अपने पास store कर लेता है और जब भी किसी user को जैसे की आपको या मुझे कोई जानकारी गूगल से चाहिए होती है तो google अपने पास स्टोर की हुई website को पढ़ता है और जो सबसे सही जानकारी होती है उसको हमारे सामने रख देता है |

परन्तु यदि आप Google पर किसी ऐसी चीज को खोजते हैं जो उसके पास स्टोर है ही नही तो google कैसे उस चीज को दिखा सकता है | यही मै आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप अपनी फोटो को गूगल पर show करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी photo को गूगल पर स्टोर करना होगा |

और इस post में मै वे सभी तरीके आपको बताने जा रहा हूँ जिनके माध्यम से आप अपनी पिक्चर को Google पर स्टोर कर सकते हैं ताकि बाद में कोई भी आपकी pic को Google पर Search करके देख सके -

Step 1. Website या Blog बनाकर

Website और Blog Google पर photo को show करने का सबसे best तरीका है | जैसे की मेरा ये blog जिसका नाम BlogPlusHindi है को अगरमै  google पर search करता हूँ तो आपको मेरी pic दिखाई देगी | क्योंकि मैंने अपनी pic अपने blog पर डाली हुई है | जिसको गूगल ने अपने पास स्टोर करके रख लिया है और जब भी कोई Google पर BlogPlusHindi को डालकर image देखेगा तो उसको मेरी pic दिखाई देगी | जैसे की निचे पिक्चर देखिए -




अब आप सोच रहें होंगे की आपके पास तो कोई वेबसाइट है ही नही तो डरने की कोई बात नही है आप मेरी इस post को पढकर सिख सकते हैं की Free में Blog या Website कैसे बनाते हैं |

एक Website बनाकर आप न केवल अपनी pic गूगल पर show कर सकते हैं बल्कि आप अपने बारे में कुछ भी लिख सकते हैं अपनी city के बारे में अपने गाँव के बारे में अपनी family के बारे में और वो भी बिल्कुल free में यदि आप सीखना चाहते हैं की Website कैसे बनाते हैं तो निचे दी गयी post को पढ़ सकते हैं -

Blog या Website कैसे बनाते हैं Step-By-Step Guide हिन्दी में  

Step 2. Google Plus पर id बनाकर

Google पर photo को show करने का ये सबसे आसान तरीका है | इसके लिए आपको किसी Website की जरूरत नही होती बस आपके पास एक Gmail id होनी चाहिए | यदि आपके पास कोई Gmail id नही है और आप ये नही जानते हैं की Gmail पर account कैसे बनाते हैं तो आप निचे दिए गए आर्टिकल को पढकर Gmail id बनाना सिख सकते हैं -

Gmail या Email id कैसे बनाते हैं ?

एक बार Gmail id बनाने के बाद अब आपको आपकी pic Gmail Account  पर Upload करनी होती है  इसके बारे में मै पहले ही एक आर्टिकल लिख चुंका हूँ जिसमे मैंने details में बताया है की Gmail पर picture कैसे upload या change करते हैं  |

Step 3.  Social Networking Site पर Account बनाकर

Google Plus भी एक social networking site ही है परन्तु और भी बहुत सी social networking site हैं जिन पर आप अपनी पिक्चर upload कर सकते हैं और बाद में Google पर देख सकते हैं |  Facebook तथा Linkdin दो सबसे अच्छी Social Site के उधाहरण हैं | आप इनमे से किसी भी एक पर या फिर दोनों पर अपना profile बना सकते हैं और अपनी पिक्चर को upload कर सकते हैं |

परन्तु यदि आपका मुख्य लक्ष्य केवल यही है की Google पर आपकी photo show हो तो आप Linkdin पर ही अपना Profile या Account बनाइए क्योंकि Google पर जो pic दिखाई देती हैं उनमे से ज्यादातर Linkdin पर Upload की हुई होती हैं | तो आप भी https://in.linkedin.com/ पर क्लिक करके अपना account बनाकर उस पर अपनी फोटो को upload कर सकते हैं |

Step 4. YouTube पर Video डालकर

जी हाँ YouTube का इस्तेमाल करके आप न केवल अपनी photo Google पर show कर सकते हैं बल्कि साथ ही अपनी Video भी Google पर दिखा सकते हैं | जैसे की आप निचे पिक्चर में मेरी video देख सकते हैं जिसको मैंने अपने यूट्यूब चैनल infiget पर upload किया हुआ है |




दोस्तों YouTube दुनिया की सबसे बड़ी video sharing website है जो की गूगल का ही हिस्सा है और यूट्यूब पर कोई भी अपना चैनल बना सकता है जो की बिल्कुल free है | यदि आपको भी यूट्यूब पर चैनल बनाना सीखना है तो आप इस post को पढ़कर सिख सकते हैं की YouTube पर channel कैसे बनाते हैं ?

तो दोस्तों ये कुछ simple से step थे जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी पिक्चर को Google पर Upload कर सकते हैं | यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो  इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें |
और यदि आपका कोई question हो तो निचे comment करके पूछ सकते हैं | धन्यवाद !