Thursday 29 June 2017

BlogSpot Blog में Social Media Buttons कैसे Add करते हैं ?

Posted by ajay
    आज इस post में हम पढ़ेंगे की BlogSpot Blog पर Social Media Buttons को कैसे add करते हैं ?


how-to-add-social-media-buttons-to-blogger


परन्तु इससे पहले ये जान लेना जरूरी होगा की blog पर social media icons जैसे की Facebook, Google Plus और Twitter इत्यादी को add करना क्यों आवश्यक होता है ?

देखिए यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो ये भली भांति जानते होंगे की ब्लॉग पर traffic प्राप्त करने का सबसे best स्त्रोत Search Engine ( Google ) होता है | परन्तु Search Engine से traffic प्राप्त करने के लिए पहले हमे Keyword Research करना पड़ता है और फिर उस keyword को ध्यान में रखकर एक well optimize quality article लिखना पड़ता है ताकि हमारे article या post को SERP में अच्छी Rank मिल सके | और तब जाकर हमे अपने blog के लिए readers मिल पाते हैं जिसमे बहुत time लगता है |

इसलिए यदि आप अपने blog के लिए instant traffic प्राप्त करना चाहते हैं तो social networking sites आपकी मददगार साबित हो सकती हैं | इसके लिए बस आपको अपने ब्लॉग पर Social  Share Buttons को add करने की जरूरत होती है ताकि आप और आपके readers आपके content को आसानी से social sites पर share कर सकें और आपके blog को वहां से अतिरिक्त user मिल सकें |

इसलिए इस post में मै आपके साथ कुछ Step share करने जा रहा हूँ जिनको follow करके आप अपने  blog पर custom share buttons add कर सकते हैं -

Also Read :- Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें ?
                 :- BlogSpot Blog में Author Box कैसे Add करें ? 
                 :- Blogspot Blog में Email Subscription Widget कैसे Add करते हैं ?

BlogSpot Blog में Social Media Buttons को कैसे Add करते हैं

वैसे तो BlogSpot blog पर social icon को add करने के बहुत से तरीके हैं परन्तु यहाँ पर मै आपको AddToAny  Share Buttons को blog पर add करने के बारे में बताने जा रहा हूँ | जो देखने में तो सुंदर हैं ही साथ ही responsive भी हैं | जिनको आप अपने हिसाब से customise कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इनको blog में add करना भी बहुत ही easy है बस इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ simple से step को follow करना है -

STEP 1 :- सबसे पहले AddToAny पर click करके Website को Open करें |

STEP 2 :- Click करने के बाद आपको निचे दी गयी पिक्चर जैसी एक window दिखाई देगी जहाँ से आपको Blogger पर click करना है |



STEP 3 :-  Blogger पर क्लिक करने के बाद आपको Install Blogger Widget और Edit Buttons Html के option दिखाई देंगे -



1. Edit Buttons Html पर क्लिक करके आप ये customise कर सकते हैं की कौनसा social button पहले दिखाई दे और इसके अलावा यहाँ से आप उनका size भी कम या ज्यादा कर सकते हैं |


2. Install Blogger Widget पर क्लिक करने से automatically आपके blogger blog के footer में AddToAny का Widget add हो जाएगा | और आपके blog पर social sharing buttons दिखाई देने लग जाएंगे | परन्तु इसके साथ ही आपके blog के footer पर AddToAny भी लिखा हुआ नजर आएगा | यदि आप Footer से AddToAny को हटाना चाहते हैं तो निचे दिए गए step को follow कर सकते हैं -

1. अपने BlogSpot blog के Dashboard पर जाएँ और वहां से Layout पर क्लिक करें |

2. Layout पर क्लिक करने के बाद आपको Footer में AddToAny का widget दिखाई देगा वहां से Edit पर click करें |





3. Edit पर क्लिक करते ही एक pop-up window open होगी जिसके title में AddToAny लिखा होगा बस उसको delete करके save पर क्लिक करदें | ऐसा करने पर AddToAny text आपके blog के footer से हट जाएगा और अब आप अपने blog के article को social media पर share करने के लिए तैयार हैं |

यदि आपको BlogSpot blog पर Social Share Buttons को add करने से सम्बन्धित कुछ भी जानना है तो निचे comment करके पुछ  सकते हैं और साथ ही ये भी बताएं की आपने अपने ब्लॉग पर कौनसे method का इस्तेमाल करके social sharing button को add किया है |

अगर इस post से आपकी हेल्प हुई है तो please हमारे facebook page को like जरुर करें | धन्यवाद !