Sunday 4 June 2017

BlogSpot Blog में Meta Tags Add करने के लिए Complete Guide

Posted by ajay
BlogSpot plateform पर कोई भी सिर्फ 5 minute में free blog या website बना सकता है , परन्तु Blogger पर बनाया गया blog  by-default SEO friendly नही होता | Seo freindly का मतलब है की यदि आप अपने blog या website पर ज्यादा traffic प्राप्त करना चाहते हैं तो उसको पहले search engine के लिए optimize करना जरुरी है | और blog को seo optimize करने के लिए हमे अपने blog पर कुछ जरूरी settings और feature को add करना पड़ता है जिनमे  meta tags add करना भी शामिल है |



meta tags add in blogger


meta tags के द्वारा हम google या दुसरे search engine को हमारे blog से सम्बन्धित जरूरी जानकारी provide करते हैं जैसे की blog किस बारे में है,blog किस language में है ,blog का author कौन है और countary क्या है इत्यादी | वैसे तो और भी बहुत से meta tags है जिनको हम अपने blog में add कर सकते हैं परन्तु जरूरत से ज्यादा tags को इस्तेमाल करना black hat seo हो जाता है | इसलिए इस guide में हम केवल जरूरी meta tags code को ही add करना सीखेंगे |  

Meta Tags Seo के लिए क्यों जरूरी है ?

जैसा की हम जानते हैं SEO के तीन मुख्य भाग होते हैं -
  1.  On-Page Optimization
  2.  Off-Page Optimization
  3.  On-Site Optimization

जिस प्रकार हम अपने blog की प्रत्येक post को keyword का इस्तेमाल करके On-Page SEO के लिए optimize करते हैं | ठीक उसी प्रकार blog को On-Site SEO के लिए optimize करना भी जरूरी है जिसमे हम मुख्य रूप से blog के look ,template तथा navigation पर focus करते हैं ताकि हमारा blog साफ-सुथरा और clear दिखाई दे | इन सबके अलावा On-Site SEO के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो है blog के template में meta tag code को add करना  ताकि google और दुसरे search engine हमारे blog के बारे में जान सके और हमारे blog को search result page पर अच्छी ranking मिल सके |

यहाँ पर हम प्रत्येक tags को add करने के बारे में one-by-one  संक्षेप में पढ़ेंगे जैसे title tags , meta description tags ,meta keyword tags ,language tags और दुसरे अन्य tags जो हमारे blog में कुछ quality add कर सके | इसके लिए निचे दिए step को follow करें |

Blogger में Title Meta Tag कैसे Add करे

Google ने SEO को ध्यान में रखते हुए BlogSpot plateform पर कुछ जरूरी option को पहले से ही add किया हुआ है जिनमे से एक title meta tag भी है | title tag को blog में add करने के लिए आपको किसी code को blog में edit करने की जरूरत नही है | इसके लिए बस आपको blog के dashboard में जाकर title tag को enable करना है जिसके step मै निचे बता रहा हूँ --

STEP 1. सबसे पहले अपने BlogSpot blog के डैशबोर्ड पर जाए |

STEP 2. वहा से Settings>>Basic  पर click करें |

STEP 3. Click करने के बाद आपको सबसे ऊपर Title का option दिखाई देगा | edit पर क्लिक करके अपना title डाले तथा save change पर क्लिक करदे |

Blogger में Meta Description कैसे Add करे  

Meta description आपके blog की summary होता है यानि कम शब्दों का इस्तेमाल करके blog के topic के बारे में google तथा user को बताना | आप description में ऐसे keyword का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके बारे में आप अपने blog पर लिखते हैं |

जैसे मै मुख्य रूप से  BlogSpot ,SEO तथा  blogging पर लिखता हूँ तो इन words को मै अपने blog description में add करके extra seo benefits प्राप्त कर सकता हूँ |




Title tags की तरह ही आपको description meta tags add करने के लिए इसको setting में जाकर enable करना पड़ेगा | निचे दिए गए step को follow करें -

STEP 1. सबसे पहले अपने blog dashboard से  Settings>>Search Preferences पर क्लिक करें |

STEP 2. Click करने के बाद आपको meta tags description का option दिखाई देगा उसके आगे edit का button दिया होगा उस पर क्लिक करें |

STEP 3. Edit पर click करने के बाद आपके सामने दो option होंगे yes और no वहां से yes को select करे जिससे एक box खुलेगा  (  निचे pic देखें  )





STEP 4. Box में description डालने के बाद save change पर क्लिक करदे |


Other Important Meta Tags

Title तथा Description tag को add करने के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण meta tags भी  हैं जिनको blog में edit करना जरूरी होता है | परन्तु इन tags को हमे अपने blog template में manually add करना पड़ता है जिसके लिए आप निचे दिए गए step को follow कर सकते हैं -



STEP 1. सबसे पहले अपने blog के dashboard  से Template>>Edit HTML पर क्लिक करे |


STEP 2. Edit HTML पर क्लिक करने के बाद जो code editor खुलेगा उसके अंदर क्लिक करके Ctr+F दबाए |

STEP 3.Ctr+F दबाने के बाद एक छोटा सा search box open होगा उसमे <head> type करके enter दबाए |

STEP 4. आपको जहाँ पर भी <head> दिखाई दे उसके just नीचे, निचे दिए गए meta tags को copy करके paste करदें |


<meta name="robots" content="noodp"/>
<meta name="generator" content="blogger"/>
<meta name="author" content="author name"/>
<meta name="keyword" content="enter keyword here"> 

Note :-1.  author name की जगह अपना नाम लिखे |
2. enter keyword here की जगह पर अपने मुख्य keyword डाले और उनके बिच में comma ( , ) का इस्तेमाल करे |

उपर दिए गए सभी Meta Tags को paste करने के बाद save template पर क्लिक करे  | और लीजिए आपने अपने BlogSpot blog में सभी जरूरी meta tags add कर लिए हैं |


अगर इस पुरे tutorial के दौरान आपको कोई भी problem हो तो मुझे  comment के द्वारा बताए मै जल्दी से जल्दी आपकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा |

और हमारे facebook page को like जरुर करे | धन्यवाद !