Saturday 17 December 2016

ब्लॉगर ब्लॉग में Last Update Modified Date कैसे Show करें

Posted by ajay
जैसा की आप जानते हैं की समय के साथ-साथ हर चीज बदलती है यहाँ तक की हमारी शक्ल और सुरत से लेकर आसपास का वातावरण भी | फिर इन्टरनेट की दुनिया में बदलाव आना तो जाहिर सी बात है |

आज हम जिस topic पर आर्टिकल लिखते हैं कल को वो पुराना हो जाता है या फिर उसमे कुछ बदलाव आ जाता है | और जिस प्रकार हम कल के न्यूज़पेपर को पढना पसंद नही करते ठीक उसी प्रकार कोई भी पुराने आर्टिकल को पढना पसंद नही करता |


last update modified date show


इसलिए यह जरूरी है की हम अपने blog post में समय समय पर modification करके उसे Update करते रहें | क्योंकी update रखने से हमारे visitors को उस आर्टिकल या post से सम्बन्धित नई जानकारी मिलेगी और वो नई-नई जानकारी के लिए हमारे blog पर आयेंगे और हमारे blog से प्यार भी करेंगे |

और साथ ही up-to-date रहने से google का प्यार भी मिलेगा | इस प्रकार post को update रखने से हमारा दुगुना फायदा होगा |

BlogSpot Blog में Last Update / Last Modified Date कैसे Show करें

यदि आप WordPress Plateform पर blogging करते हैं तो जैसे ही आप अपनी post को update करते हैं तो नई date show होने लगती है | परन्तु BlogSpot में ऐसा नही है | BlogSpot में या तो date show होती ही नही और होती भी है तो पुराने वाली date ही show होती है |

या फिर BlogSpot की कुछ themes तो ऐसी हैं जिनमे date की बजाए time दिखाई देता है | जिससे की आपके द्वारा update किए गए आर्टिकल के बारे में ये पता ही नही चलता की इसको आखिरी बार कब और किस दिन Modify किया गया था |

इन सब समस्याओं को हल करने के लिए मै कुछ step बता रहाँ हूँ जिनको follow करके हम अपनी post के लिए last update modified date show कर सकते हैं | तो चलिए शुरू करें -


सबसे पहले Time की जगह Date Add करें

अगर आपके blog में post title के पास time show हो रहा है तो उसकी जगह पर सबसे पहले हम date को show करेंगे | इसके लिए हमे किसी code को add करने की जरूरत नही है बस Settings में जाकर कुछ बदलाव करने हैं |
निचे दिए गए step को follow करें -

STEP 1.  सबसे पहले blog के Dashboard पर जाए और settings पर click करें |

STEP 2.  Settings पर क्लिक करने के बाद आपको Language and Formatting का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें | और वहां पर आपको Timestamp Format का option दिखाई देगा | ( निचे पिक्चर देखें )


timestamp format


STEP 3. अब timestamp format के आगे दिए गए time पर click कीजिए जिससे की एक dropdown menu खुलेगा जिसमे time और date के अलग अलग format दिए गए होंगे |

आपको एक ऐसा format चुनना है जिसमे date दी गई हो | और चुनने के बाद उपर दिए गए save settings button पर click कर दें |
save करने के बाद आपकी post के title के पास date तो show होने लगेगी परन्तु अभी हमे last update / last modify show करना है जिसके लिए हमे template को add करना पड़ेगा | निचे दिए गए step को follow करके आप आसानी से date के आगे  last updated show कर सकते हैं -

STEP 1. Dashboard से Template>>Edit HTML पर क्लिक करें |

STEP 2. Edit html पर क्लिक करने के बाद जो code editor खुलेगा उसमे कही पर भी क्लिक करके  Ctr+f  दबाए

STEP 3. Ctr+f  दबाने के बाद एक search box खुलेगा उसमे <data:post.timestamp/> type करें | निचे pic देखें-

blogspot blog find data post timestamp


STEP 4. <data:post.timestamp/> type करने के बाद enter का बटन दबाए आपको template के code में जहाँ पर भी ये code लाइन दिखाई दे उसके आगे Last Update :  type कर दें जैसे ( Last Update : <data:post.timestamp/> ) और type करने के बाद template को save कर दें | आप Last Update की जगह Last Modify भी add कर सकते हैं |

अब अपने blog को खोलकर देखें की आपको date के आगे Last Update या Last Modify दिखाई दे रहा है या नही | यदि नही तो इसका एक ही कारण है की template में दो या तीन जगह <data:post.timestamp/> का option होता है  | आप दुसरे या तीसरे code के आगे बारी बारी Last Update रखकर देखें | आपके ब्लॉग पर last update modified date show होने लगेगी |

अगर आपको इस topic से सम्बन्धित कुछ भी पूछना है तो comment करें और साथ ही blogger plateform की हर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे facebook page से जुड़े |