Friday 16 December 2016

( ब्लॉगिंग उद्धरण ) Best Blogging Quotes हिन्दी में

Posted by ajay
Quotes या कथन उन लोगो के क्रान्तिकारी विचार होते हैं जो  अपने ह्रदय की आवाज को सुनते हुए और दुनिया को किनारे करके अपने लक्ष्य तक पहुचे तथा  सफल और कामयाब व्यक्ति बने | मै इस blog पर हर एक सफल व्यक्ति चाहे वो राजनेता हो , इंटरप्रेन्योर हो , अभिनेता हो या फिर ब्लॉगर सबके प्रेरक विचार लिखता हूँ ताकि हम उनका अनुसरण कर सके |

और आज मै इस आर्टिकल के द्वारा आप लोगो के साथ blogging quotes share करने जा रहा हूँ | Blogging quotes को शेयर करने का मेरा उद्देश्य आप साफ-साफ समझ सकते हैं क्योंकि मै भी एक blogger हूँ | और शायद आपमें से भी बहुत से लोग blogging करते होंगे , करना चाहते होंगे या फिर निराशा के कारण छोड़ चुके होंगे |


blogging quotes


देखिए दोस्तों blogging ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा आप अपने विचार अपनी knowledge दुसरो के साथ share कर सकते हैं और साथ ही अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं | यहाँ तक की बहुत से लोग blogging को अपना full time प्रोफेशन बनाकर हर महीने लाखों रूपए तक कमा भी रहे हैं और साथ ही अपने ज्ञान से दूसरों की सहायता भी करते हैं |

मेरा इस blog पर inspirational quotes या motivational stories को add करने का एकमात्र लक्ष्य केवल यही था की मै मेरे और आपके जीवन में फैली हुई निराशा को दूर कर सकूं | क्योंकि कई बार तो निराशा और हताशा हमे इस कदर जकड़ लेती है की जिस काम को करने के लिए हम कभी सुपर passionate होते थे आज उसी से जी चुरा रहे होते हैं |

और कभी कभी तो हम पूरी तरह से दिशाहीन ही हो जाते हैं और अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं |

तो दोस्तों यदि आप एक blogger हैं या बनना चाहते हैं तो इस post में दिए गए प्रत्येक quotes को जरुर पढ़े मैं वादा करता हूँ की आपके अंदर एक नई उमंग और जोश उत्पन्न होगा जो आपको blogging में career बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा |

तो चलिए इस आर्टिकल को और ज्यादा लम्बा न करते हुए उन महान और सफल bloggers के विचारों पर प्रकाश डाले जो सफलता की उचाईयों को छु रहे हैं -


Blogging Quotes in Hindi 

# Quote 1.  Ron Dawson
 
 “The first thing you need to decide when you build your blog is what you want to accomplish with it, and  what it can do if successful.”

हिन्दी में :- जब आप अपना blog बनाते हैं तो सबसे पहली चीज जिसका निर्णय लेना जरूरी है की आप इससे क्या प्राप्त करना चाहते हैं और अगर यह कामयाब हो गया तो क्या कर सकता है |


# Quote 2.  Search Engine 

 “Your ultimate consumers are your users, not search engines.”

हिन्दी में :- आपका मुख्य ग्राहक आपके user हैं , search engine नही |


# Quote 3. Quadszilla

 . “When it comes to building your business, there are 4 words that should be echoing in your mind throughout the day; they are Do it Fucking Now.”

हिन्दी में :- जब भी आप अपने व्यवसाय को शुरू करो तो ऐसे चार शब्द हैं जो पुरे दिन आपके दिमाग में गूंजते रहने चाहिए , " वे कमबख्त अब इसे कर रहे हैं " |


# Quote 4.  Neil Patel 

“If you want to continually grow your blog, you need to learn to blog on a consistent basis.”

हिन्दी में :- अगर आप अपने ब्लॉग को  लगातार बढ़ाना चाहते हैं तो , तो आपको ब्लॉग के बारे में अविरोध सीखना पड़ेगा |


# Quote 5. David Aston 


“Successful blogging is not about one time hits. It’s about building a loyal following over time.”

हिन्दी में :- सफल ब्लॉगिंग एक बार सफल होना नही है | यह समय के साथ वफादार शिष्यों को तैयार करना है |


# Quote 6.  Gary Vaynerchuk

 “What you do after you create your content is what truly counts.”

हिन्दी में :- अपना content तैयार करने के बाद आप क्या करते हैं वही वास्तव में मायने रखता है |


# Quote 7.  John Chow  


“Making money from blogging requires you to do only two things: drive a lot traffic, then maximize the income from that traffic.

हिन्दी में :- ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको केवल दो चीजे करने की जरूरत है - अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लेकर आना और फिर इस ट्रैफिक से अधिक से अधिक आय करना |


# Quote 8. Steve Pavlina 


“It should feel genuinely good to earn income from your blog – you should be driven by a healthy ambition to succeed. If your blog provides genuine value, you fully deserve to earn income from it.”

हिन्दी में :- अपने ब्लॉग से पैसा कमाने पर वास्तव में अच्छा महसूस करना चाहिए | एक स्वस्थ महत्वकांक्षा को सफल बनाने के लिए आपको इसे चलाना ही चाहिए | अगर आपका ब्लॉग वास्तव में अच्छी value प्रदान करता है तो आप पूरी तरह से उससे पैसा कमाने का अधिकार रखते हैं |


# Quotes 9.  Penelope Trunk


“Blogging is good for your career. A well-executed blog sets you apart as an expert in your field.”

हिन्दी में :- ब्लॉगिंग आपकी तरक्की के लिए अच्छा है | एक अच्छी तरह से बनाया गया ब्लॉग आपको आपके छेत्र में एक विशेषघ के रूप में अलग करता है |


# Quote 10. Jon Morrow

Blogging is not about publishing as much as you can. its about publishing as smart as you can .

हिन्दी में :- ब्लॉगिंग इस बारे में नही है की आप कितना प्रकाशित कर सकते हैं बल्कि यह इस बारे में है की आप कितने स्मार्ट तरीके से प्रकाशित कर सकते हैं |


# Quote 11. Brian Clark

 “Don’t focus on having a great blog. Focus on producing a blog that’s great for your readers.”

हिन्दी में :- एक महान ब्लॉग बनाने पर ध्यान मत दो | एक ऐसा blog बनाने पर ध्यान दो जो आपके पाठको के लिए महान हो 


# Quote 12. Ray Bradbury

You Fail only if you stop Writing.

हिन्दी में :- आप केवल तभी fail होते हैं जब आप लिखना बंद कर देते हैं |


# Quote 13.  Allison Burnett


Only on the Internet can a person be lonely and popular at the same time.

हिन्दी में  :- केवल इन्टरनेट पर ही कोई व्यक्ति एक ही समय में अकेला भी और लोकपिर्य भी हो सकता है |


# Quote 14.  Diablo Cody

Put your blog out into the world and hope that your talent will speak for itself.

हिन्दी में :- अपने ब्लॉग को दुनिया के सामने रखो और आशा करो की आपकी प्रतिभा खुद अपने लिए बोलेगी |


# Quote 15. Mark Twain

Write what you Know .

हिन्दी में :- वो लिखो जो आप जानते हो |


तो दोस्तों ये कुछ blogging quotes थे शायद आपको इनमे से कुछ बहुत पसंद आए हो या blogging को लेकर आपकी खुद की कोई अवधारणा या सोच हो तो हमे comment के द्वारा जरुर बताये |

जिस प्रकार हम एक दिन में दुर्बल शरीर को मोटा या मोटे को पतला नही कर सकते ठीक उसी प्रकार कोई भी एक दिन में blogging में सफल नही होता आपको निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता होती है | और जब आप सफल होते हैं तो इसका फल बहुत मीठा होता है |

धन्यवाद ! हमारे facebook page को like जरुर करें और हमारे साथ जुड़े रहें |