Saturday 3 December 2016

Blogger Blog में Category Widget कैसे Add करे

Posted by ajay
BlogSpot Blog में category को add करने के लिए कोई अलग से option नही होता इसके लिए आपको labels का इस्तेमाल करना पड़ता है | labels क्या हैं और labels को blog में कैसे add करते हैं इसके बारे में मैं details में post लिख चूका हूँ और यहाँ पर हम केवल labels को category के रूप में इस्तेमाल करना सीखेंगे | अपने blog में category widget add करने से पहले हम ये जान लेते हैं की blog post को categorize करने का क्या फायदा है -

Category section किसी भी blog या website का important भाग होता है , क्योंकि Blog को category में बाटने से आप और आपके readers किसी भी article या post को आसानी से खोज सकते हैं और इसके अलावा आप category को menu bar में भी add कर सकते हैं जिससे की आपके blog को nevigate करने में आसानी होगी |




तो चलिए अब हम manually अपने blog के लिए category create करना सीखते हैं -

BlogSpot Blog में Category Widget कैसे Add करें

Blogger blog में category add करने के लिए सबसे पहले आप अपनी blog post के लिए labels create कर लीजिए और यदि आपको labels create करने नही आते हैं तो ऊपर दिए गए link पर click करके सिख लीजिए | यहाँ पर मैं मानता हूँ की आपने labels create कर लिए तो चलिए इस tutorial को शुरू करते हैं -


STEP 1.  सबसे पहले अपने blogspot blog के डैशबोर्ड पर जाएँ और वहां से layout पर क्लिक करें |

STEP 2. Layout पर क्लिक करने के बाद आपको sidebar में Add-a-Gadget का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |

STEP 3. Add-a-Gadget पर click करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जहाँ से आपको Link - List पर क्लिक करना है | निचे पिक्चर देखें






STEP 4.  Link List पर क्लिक करने के बाद  जो window खुलेगी वहां से हम अपने blog के लिए category add करेंगे | ( निचे पिक्चर देखें )

Title : की जगह पर हम category लिखेंगे |

New Site name : यहाँ पर हम अपनी labels/category  का नाम लिखेंगे जैसे BlogSpot , WordPress, SEO  इत्यादी |

New Site Url  : यहाँ पर हम अपने labels का url डालेंगे |

और बाद में Add link पर क्लिक कर देंगे और लीजिए हमारी पहली category add हो गई ---






इसी प्रकार हम अगली category add करेंगे और सभी category add करने के बाद  save पर click करेंगे  |


NOTE :- किसी भी labels का URL देखने के लिए अपने blog को नई window में open कीजिए और वहा पर आपको post title के निचे labels का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें | निचे pic देखे







click करने के बाद browser के Url bar  में आपको labels का url दिखाई देगा उसको copy करके paste कर सकते हैं |




तो लीजिए हमने अपने BlogSpot blog में category widget add करना सिख लिया है अगर अब भी आपको इस topic से सम्बन्धित कुछ समस्या है तो comment section में पुछ सकते हैं | मै जल्द से जल्द आपकी समस्या को हल करने का प्रयास करूंगा |


हमारे facebook page को like जरुर करें |