Sunday 5 March 2017

BlogSpot Blog का Complete Backup कैसे करे

Posted by ajay

इसमे कोई संदेह नही है की BlogSpot एक top free blogging plateform है परन्तु इसमे बहुत सी कमियां हैं | और इसकी सबसे बड़ी कमी है की Google का आपके blog पर पूरी तरह से अधिकार होता है | जो आपके blog को कभी भी delete कर सकता है | Google खासकर ऐसा तब करता है जब आप किसी दुसरे के content को copy करके अपने blog पर लिखते हैं या फिर आप Google की नीति या नियम का पालन सही तरीके से नही करते हैं | इसलिए यह जरूरी है की आप अपने  BlogSpot blog ka complete backup अवश्य रखे | ताकि भविष्य में ऐसी कोई समस्या आ भी जाए तो आप back up के द्वारा फिर से अपने blog को run कर सके |


blogspot blog ka complete backup


दूसरी तरफ यदि आपके पास एक self-hosted WordPress blog है तो आपको डरने की कोई बात नही क्योंकी उस पर आपका पूरा अधिकार होता है | परन्तु एक निश्चित समय पर Backup लेते रहना एक blogger के लिए सबसे उचित होता है क्योंकी blog के hack होने या फिर हमारी गलती से ही delete हुए content को हम सिर्फ backup के द्वारा ही वापिस ला सकते हैं -

BlogSpot Blog Ka Complete Backup Kaise लें

कोई भी BlogSpot ब्लॉगर import & Back up feature का इस्तेमाल करके अपने blog की images,Posts या Comments का पूरा backup ले सकता है जो की एक .xml file के रूप में होता है | आप अपने blog backup को अपने computer या laptop में save कर सकते हैं | By the way BlogSpot पर ऐसा कोई feature नही है जो आपके backup को automatically स्टोर करता रहे | इसलिए आपको खुद ही समय समय पर अपने blog का backup लेना होगा | यदि आप daily content लिखते हैं तो सप्ताह में एक बार backup ले सकते हैं या फिर महीने में एक बार अपने blog का backup जरुर लें |

STEP 1. अपने BlogSpot blog के Dashboard पर Login करें |

STEP 2. फिर Settings पर क्लिक करें |

STEP 3. Settings पर क्लिक करने के बाद Other पर क्लिक करें |

STEP 4. Other पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर import & Back up का option दिखाई देगा वहां से Back up content पर क्लिक करें | ( निचे pic देखें )


import & backup in blogger Other settings



STEP 5. Back up content पर क्लिक करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जहाँ से आपको save to your computer पर क्लिक करना है |


blogspot backup save to your computer


Save to your computer पर क्लिक करने के बाद आपके BlogSpot blog ka complete backup होना शुरू हो जाएगा इसमे आपके blog की images,posts,और comments इत्यादी शामिल होंगी यदि आप अपने content के अलावा अपने blog design को भी store करना चाहते हैं तो इसके लिए blog template का backup ले सकते हैं |

so अब आप comment के द्वारा हमारे readers को बताएं की कितने समय के बाद आप अपने blog का backup लेते हैं तथा back up को कहाँ-कहाँ पर स्टोर रखकर हम अपने blog को सुरक्षित रख सकते हैं |