प्रिय दोस्तों यदि हम लोगो से कोई पूछे की Success क्या है तो हम में से अधिकतर का जवाब होगा पैसा बहुत सारा पैसा | परन्तु एक ऐसे सख्श भी है जिनकी नजर में सफलता का असली मतलब है शेयर करना , अपने ज्ञान को अपने अनुभव को ऐसे लोगो के साथ शेयर करना जो की अपने सपनों को पूरा करने के लिये इस दुनिया से लड़ रहे हैं | ये महान व्यक्ति और कोई नही बल्कि संदीप माहेश्वरी जी हैं |
शायद आपमें से बहुत से लोगो ने संदीप माहेश्वरी जी के बारे में सुना होगा और उनके प्रेरक विचार भी पढ़े होंगे , फिर भी मै आपसे अनुरोध करता हूँ की Sandeep Maheshwari Biography का ये हिंदी लेख एक बार जरुर पढ़े |
क्योंकि इस लेख में आपको संदीप जी के जीवन के बारे में उन अनकहे पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा जिनसे आप अब तक अपरिचित थे |
नाम :- संदीप माहेश्वरी
जन्म :- 28 सितम्बर 1980
जन्म स्थान :- भारत की राजधानी दिल्ली
शिक्षा :- College Dropout From Kirorimal College ( Delhi University )
प्रशिधि :- एक दिन में सबसे ज्यादा फोटो शूट करने का लिम्का बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ,
भारत की सबसे बड़ी Image कंपनी Imagesbazaar.com के फाउंडर और Motivational Speaker
अवार्ड :- Creative Entrepreneur award ,Star Youth Achiever Award ,Pioneer of Tomorrow Award Etc.
बचपन में अपने दोस्तों के पास साइकिल देखकर जब इन्होंने अपने माता - पिता से वैसी ही साइकिल दिलाने की जिद की तो पिता की तरफ से जवाब आया की " मै कोई टाटा या बिड़ला नही हूँ " जो इसकी हर इच्छा पूरी कर सकूं | पिता की यह बात सुनकर साइकिल लेने की जिद तो छुट गई परन्तु एक नई जिद पकड़ ली और जिद ये जानने की थी की आखिर ये टाटा और बिरला कौन है ?
उन्होंने अपनी माता से पूछा तो जवाब आया की बेटा " टाटा और बिरला " वे लोग हैं जिनके पास बहुत पैसे हैं |
अब उन्होंने एक और जिद पकड़ ली की वे भी बड़े होकर टाटा और बिरला बनेंगे , जिससे की उनके आस पास के लोग उन पर हसने लगे | बचपन में तो लोगो की हसी का उन पर कोई फर्क नही पड़ता था |
परन्तु जैसे जैसे वे बड़े होते गये लोगो का रोकना व् टोकना जारी रहा और आखिर कार उनके दिल में दुनिया के सबसे बड़े शत्रु यानि की डर ने ऐसी जगह बना ली की एक समय जो लड़का टाटा और बिड़ला बनने के सपने देखता था आज वही लड़का ये सोचने लगा था की कहीं से 10 या 15 हजार की नौकरी का जुगाड़ हो जाए तो अच्छा होगा |
इसी बिच एक और घटना हुई उनके पिता का करीब 20 साल से किसी के साथ Partnership में एल्युमीनियम का business था | किसी कारण से वे इस business से अलग हो गये और इस वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई | संदीप जी उन दिनों 10th class में पढ़ते थे | उनके परिवार ने उनके माता- पिता ने मिलकर बहुत से business किए परन्तु सबके सब फ़ैल हो गये या फिर मिली जुली सफलता ही मिली - -->
और दूसरी तरफ वह लड़का है जो ये कह रहा है की वो तीन साल के अंदर अंदर महीने के ढाई लाख रूपए कमा रहा है | उसी समय उनके अंदर से आवाज आई की अगर ये कर सकता है तो मै भी कर सकता हूँ | सब आसान है ....
अपने घर जाकर अपने दोस्तों को व सबको उन्होंने इस बात के बारे में बताया और वे कुछ लोगो को उस MLM कंपनी में लेकर भी गए परन्तु वे उन लोगो को अपने साथ जोड़ नही पाए | क्योंकि ये उनका real pasion नही था और वे इस कार्य में भी फ़ैल हो गए |
उनको कुछ न कुछ तो करना ही था तो उनके मन में मोडलिंग का विचार आया और जब वे मोडलिंग एजेंसीज में गए तो संदीप जी ने देखा की यहाँ तो हर दूसरा बन्दा एक्टर/एक्ट्रेस बनने के लिए लाइन में लगा हुआ है | और मोडलिंग एजेंसीयां लोगो का पोर्टफोलियो बनाने के नाम पर उनसे अच्छे- खासे पैसे एठकर उनका शोषण कर रही हैं |
तो एक दिन वो ऐसे ही बैठे हुए थे और उनको कुछ समझ में नही आ रहा था की आगे क्या किया जाए | तभी उनका एक दोस्त उनके पास आया और बोला की देख ये मेरा पोर्टफोलियो है | पोर्टफोलियो की फोटो को देखते ही संदीप जी का मन बहुत ही खुश हुआ और उन्होंने तुरंत फोटोग्राफी सिखने का मन बना लिया |
और साउथ दिल्ली से उन्होंने दो हफ्तों का फोटोग्राफी का कोर्स किया | और इस बार भी जब वे बाजार में गए तो उन्होंने फिर से वही देखा जो उन्होंने मोडलिंग के समय देखा था | मोडलिंग एजेंसीज की तरह यहाँ भी लाखो फोटोग्राफर थे जो कुछ खास नही कर पा रहे थे |
लेकिन दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी जिस वजह से मोडलिंग में फ़ैल हुए थे वो ही वजह उनकी सफलता का रास्ता बनी | संदीप जी मोडलिंग में इसलिए फ़ैल हुए थे क्योंकि मोडलिंग एजेंसिया लोगो का शोषण कर रही थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए संदीप जी ने प्लान बनाया और वो प्लान था सस्ते दामों पर लोगो का पोर्टफोलियो बनाना | लोगो को उनका काम पसंद आने लगा और वे महीने के 20000 - 25000 रुपये कमाने लगे |
परन्तु काम आगे नही बढ़ रहा था क्योंकि इस फील्ड में काम उसी का बढ़ता है जिसका नाम हो | तो बस फिर क्या था संदीप जी ने सोच लिया की वे अब अपना नाम करेंगे और सीधे पहुंच गए लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिस | और वहां से पता किया की फोटोग्राफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है |
ये साल 2003 का था जब उन्होंने 12 घंटो में करीब 100 मॉडल की अलग-अलग पोज में 10000 फोटो शूट करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया | जिस संदीप माहेश्वरी को शुरू में कोई नही जानता था आज उनको दुनिया भर के लोग , मॉडल ,ऐड एजेंसिया सब जानने लगे थे | अच्छा खासा पैसा भी आने लगा था | और दो-दो ऑफिस भी हो गए थे |
और संदीप जी तो यही सोच रहे थे की मॉडल की सहायता कैसे की जाए तो खुद व खुद ही idea उनके पास चलकर आ गया था बस जरूरत थी तो उसको पहचानने की | और उन्होंने इस idea को बखूबी पहचाना की ऐड एजेंसियों को मॉडल को सेलेक्ट करने फिर मनपसन्द फोटो शूट करने में बहुत सारा पैसा और समय बर्बाद करना पड़ता है तो क्यों न एक ऐसा plateform बनाया जाए जहाँ से ऐड एजेंसियों को पहले से ही शूट की हुई मनपसन्द फोटो भी मिल जाए और मॉडल को काम भी |
तो बस संदीप जी ने बिना समय गवाएं अपने दोनों ऑफिस बंद किए और जुट गए अपने सबसे बड़े सपने को हकीकत का रूप देने में | इस बार फिर से लोग और उनके परिवार वाले उनको पागल समझने लगे |
परन्तु उनको इस बात का कोई फर्क नही पड़ा और दिन रात मेहनत करके आखिर में imagesbazaar.com को launch किया जहाँ पर लाखों मॉडल की फोटो हैं ,और ऐड एजेंसियां आसानी से अपने पसंद की फोटो को खरीद लेती हैं | दोस्तों imagesbazaar कंपनी की सबसे बड़ी खास बात ये है की ये मॉडल से कोई पैसे नही लेती बल्कि उनको पैसे देती है |
दोस्तों i hope की आपको Sandeep Maheshwari Biography का ये hindi लेख पसंद आया होगा | संदीप जी का कहना है की कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता | और ये मत सोचिये की लोग क्या सोचेंगे क्योंकि लोगो का काम ही सोचना है | बस अपने जूनून को पहचानिए की आप क्या करना चाहते हैं और लोगो की प्रवाह किए बिना उसमे जी जान से जुट जाइए |
आप यहाँ पर क्लिक करके Sandeep Maheshwari Quotes को hindi भाषा में पढ़ सकते हैं |
तो दोस्तों आपको संदीप जी की ये जीवनी पसंद आई हो तो शेयर और लाइक जरुर करें | धन्यवाद !
शायद आपमें से बहुत से लोगो ने संदीप माहेश्वरी जी के बारे में सुना होगा और उनके प्रेरक विचार भी पढ़े होंगे , फिर भी मै आपसे अनुरोध करता हूँ की Sandeep Maheshwari Biography का ये हिंदी लेख एक बार जरुर पढ़े |
क्योंकि इस लेख में आपको संदीप जी के जीवन के बारे में उन अनकहे पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा जिनसे आप अब तक अपरिचित थे |
नाम :- संदीप माहेश्वरी
जन्म :- 28 सितम्बर 1980
जन्म स्थान :- भारत की राजधानी दिल्ली
शिक्षा :- College Dropout From Kirorimal College ( Delhi University )
प्रशिधि :- एक दिन में सबसे ज्यादा फोटो शूट करने का लिम्का बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ,
भारत की सबसे बड़ी Image कंपनी Imagesbazaar.com के फाउंडर और Motivational Speaker
अवार्ड :- Creative Entrepreneur award ,Star Youth Achiever Award ,Pioneer of Tomorrow Award Etc.
संदीप माहेश्वरी जी का शुरुआती जीवन
दोस्तों संदीप एक आम सा नाम है यह कोई बिल गेट्स या स्टीव जॉब्स की तरह कोई अलग नाम नही है | आम सा नाम इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनका नाम संदीप होगा | परन्तु यह संदीप नाम का बन्दा बहुत ही खास है |बचपन में अपने दोस्तों के पास साइकिल देखकर जब इन्होंने अपने माता - पिता से वैसी ही साइकिल दिलाने की जिद की तो पिता की तरफ से जवाब आया की " मै कोई टाटा या बिड़ला नही हूँ " जो इसकी हर इच्छा पूरी कर सकूं | पिता की यह बात सुनकर साइकिल लेने की जिद तो छुट गई परन्तु एक नई जिद पकड़ ली और जिद ये जानने की थी की आखिर ये टाटा और बिरला कौन है ?
उन्होंने अपनी माता से पूछा तो जवाब आया की बेटा " टाटा और बिरला " वे लोग हैं जिनके पास बहुत पैसे हैं |
अब उन्होंने एक और जिद पकड़ ली की वे भी बड़े होकर टाटा और बिरला बनेंगे , जिससे की उनके आस पास के लोग उन पर हसने लगे | बचपन में तो लोगो की हसी का उन पर कोई फर्क नही पड़ता था |
परन्तु जैसे जैसे वे बड़े होते गये लोगो का रोकना व् टोकना जारी रहा और आखिर कार उनके दिल में दुनिया के सबसे बड़े शत्रु यानि की डर ने ऐसी जगह बना ली की एक समय जो लड़का टाटा और बिड़ला बनने के सपने देखता था आज वही लड़का ये सोचने लगा था की कहीं से 10 या 15 हजार की नौकरी का जुगाड़ हो जाए तो अच्छा होगा |
इसी बिच एक और घटना हुई उनके पिता का करीब 20 साल से किसी के साथ Partnership में एल्युमीनियम का business था | किसी कारण से वे इस business से अलग हो गये और इस वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई | संदीप जी उन दिनों 10th class में पढ़ते थे | उनके परिवार ने उनके माता- पिता ने मिलकर बहुत से business किए परन्तु सबके सब फ़ैल हो गये या फिर मिली जुली सफलता ही मिली - -->
- उनका पहला business अपनी माँ के साथ खजूर के पान बनाने का था | जो की नही चला और वे इस business में फ़ैल हो गए |
- दूसरा business STD-PCO चलाने का था नही चला | फिर से फ़ैल
- Conveyor Belt का business जो की एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होती है | फ़ैल
Sandeep Maheshwari की Life का Turning Point
एक बार वे किसी MLM कंपनी के सेमिनार में गए और वहां 3 घंटे तक बैठे रहने के बाद तक उनको कुछ समझ में नही आया | परन्तु उस सेमिनार के last में जब एक लडके ने खड़े होकर कहा की मेरी ऊम्र 21 साल है और मै महीने के ढाई लाख रूपए कमाता हूँ तो ये बात सुनकर संदीप जी का सर चकरा गया क्योंकि वे बचपन से सुनते आ रहे थे की आदमी को 10000 रूपए कमाने के लिये भी बहुत मेहनत करनी पडती है |और दूसरी तरफ वह लड़का है जो ये कह रहा है की वो तीन साल के अंदर अंदर महीने के ढाई लाख रूपए कमा रहा है | उसी समय उनके अंदर से आवाज आई की अगर ये कर सकता है तो मै भी कर सकता हूँ | सब आसान है ....
अपने घर जाकर अपने दोस्तों को व सबको उन्होंने इस बात के बारे में बताया और वे कुछ लोगो को उस MLM कंपनी में लेकर भी गए परन्तु वे उन लोगो को अपने साथ जोड़ नही पाए | क्योंकि ये उनका real pasion नही था और वे इस कार्य में भी फ़ैल हो गए |
उनको कुछ न कुछ तो करना ही था तो उनके मन में मोडलिंग का विचार आया और जब वे मोडलिंग एजेंसीज में गए तो संदीप जी ने देखा की यहाँ तो हर दूसरा बन्दा एक्टर/एक्ट्रेस बनने के लिए लाइन में लगा हुआ है | और मोडलिंग एजेंसीयां लोगो का पोर्टफोलियो बनाने के नाम पर उनसे अच्छे- खासे पैसे एठकर उनका शोषण कर रही हैं |
तो एक दिन वो ऐसे ही बैठे हुए थे और उनको कुछ समझ में नही आ रहा था की आगे क्या किया जाए | तभी उनका एक दोस्त उनके पास आया और बोला की देख ये मेरा पोर्टफोलियो है | पोर्टफोलियो की फोटो को देखते ही संदीप जी का मन बहुत ही खुश हुआ और उन्होंने तुरंत फोटोग्राफी सिखने का मन बना लिया |
और साउथ दिल्ली से उन्होंने दो हफ्तों का फोटोग्राफी का कोर्स किया | और इस बार भी जब वे बाजार में गए तो उन्होंने फिर से वही देखा जो उन्होंने मोडलिंग के समय देखा था | मोडलिंग एजेंसीज की तरह यहाँ भी लाखो फोटोग्राफर थे जो कुछ खास नही कर पा रहे थे |
लेकिन दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी जिस वजह से मोडलिंग में फ़ैल हुए थे वो ही वजह उनकी सफलता का रास्ता बनी | संदीप जी मोडलिंग में इसलिए फ़ैल हुए थे क्योंकि मोडलिंग एजेंसिया लोगो का शोषण कर रही थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए संदीप जी ने प्लान बनाया और वो प्लान था सस्ते दामों पर लोगो का पोर्टफोलियो बनाना | लोगो को उनका काम पसंद आने लगा और वे महीने के 20000 - 25000 रुपये कमाने लगे |
परन्तु काम आगे नही बढ़ रहा था क्योंकि इस फील्ड में काम उसी का बढ़ता है जिसका नाम हो | तो बस फिर क्या था संदीप जी ने सोच लिया की वे अब अपना नाम करेंगे और सीधे पहुंच गए लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिस | और वहां से पता किया की फोटोग्राफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है |
ये साल 2003 का था जब उन्होंने 12 घंटो में करीब 100 मॉडल की अलग-अलग पोज में 10000 फोटो शूट करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया | जिस संदीप माहेश्वरी को शुरू में कोई नही जानता था आज उनको दुनिया भर के लोग , मॉडल ,ऐड एजेंसिया सब जानने लगे थे | अच्छा खासा पैसा भी आने लगा था | और दो-दो ऑफिस भी हो गए थे |
Imagesbazaar कंपनी की शुरुआत
परन्तु एक बात जो संदीप जी को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी वो थी मॉडल की परेशानी | क्योंकि ऐसे बहुत से मॉडल थे जो पोर्टफोलियो बनवाने में पैसा तो लगाते थे परन्तु उनको कोई काम नही मिल रहा था | इसी बात का हल निकालने का प्रयास संदीप जी करने लगे की तभी एक add agency वाला संदीप जी के पास आया और बोला की हमारे पास फोटो शूट करने का वक्त नही है हमे पहले से ही शूट की हुई फोटो चाहिए और इस काम के हम आपको ढाई हजार रूपए देंगे |यह सुनकर संदीप जी ने तुरंत हाँ कर दी क्योंकि इसमे सबका फायदा था मॉडल को काम भी मिल जाता और पैसे भी | तो दोस्तों ये घटना imagesbazzars के बनने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शाबित हुई | क्योंकि कहते है ना की हम जैसा सोचते हैं वैसे ही बन जाते हैं |
और संदीप जी तो यही सोच रहे थे की मॉडल की सहायता कैसे की जाए तो खुद व खुद ही idea उनके पास चलकर आ गया था बस जरूरत थी तो उसको पहचानने की | और उन्होंने इस idea को बखूबी पहचाना की ऐड एजेंसियों को मॉडल को सेलेक्ट करने फिर मनपसन्द फोटो शूट करने में बहुत सारा पैसा और समय बर्बाद करना पड़ता है तो क्यों न एक ऐसा plateform बनाया जाए जहाँ से ऐड एजेंसियों को पहले से ही शूट की हुई मनपसन्द फोटो भी मिल जाए और मॉडल को काम भी |
तो बस संदीप जी ने बिना समय गवाएं अपने दोनों ऑफिस बंद किए और जुट गए अपने सबसे बड़े सपने को हकीकत का रूप देने में | इस बार फिर से लोग और उनके परिवार वाले उनको पागल समझने लगे |
परन्तु उनको इस बात का कोई फर्क नही पड़ा और दिन रात मेहनत करके आखिर में imagesbazaar.com को launch किया जहाँ पर लाखों मॉडल की फोटो हैं ,और ऐड एजेंसियां आसानी से अपने पसंद की फोटो को खरीद लेती हैं | दोस्तों imagesbazaar कंपनी की सबसे बड़ी खास बात ये है की ये मॉडल से कोई पैसे नही लेती बल्कि उनको पैसे देती है |
दोस्तों i hope की आपको Sandeep Maheshwari Biography का ये hindi लेख पसंद आया होगा | संदीप जी का कहना है की कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता | और ये मत सोचिये की लोग क्या सोचेंगे क्योंकि लोगो का काम ही सोचना है | बस अपने जूनून को पहचानिए की आप क्या करना चाहते हैं और लोगो की प्रवाह किए बिना उसमे जी जान से जुट जाइए |
आप यहाँ पर क्लिक करके Sandeep Maheshwari Quotes को hindi भाषा में पढ़ सकते हैं |
तो दोस्तों आपको संदीप जी की ये जीवनी पसंद आई हो तो शेयर और लाइक जरुर करें | धन्यवाद !