Tuesday, 3 January 2017

Blogger Blog को Permanently कैसे Delete करते हैं ?

Posted by ajay
अगर आप इस post को पढ़ रहे हैं तो 90 % chances हैं की आप अपने blogger ब्लॉग को delete करना चाहते हैं

BlogSpot एक  popular blogging plateform है जो आपको free में blog बनाने की सुविधा देता है | इसके लिए आपको hosting खरीदने या फिर technical knowledge होने की कोई जरूरत नही होती | यही कारण है की ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग की शुरुआत BlogSpot Plateform से करते हैं |

परन्तु ब्लॉग बनाने की बजाए उसको delete करना वास्तव में एक बड़ा निर्णय है जिसका कोई भी कारण हो सकता है -

  1. Blog के topic पर interest न होना blog को delete करने का सबसे मुख्य कारण होता है | क्योंकि हम successfull blogger को देखकर उस topic पर लिखना शुरू कर देते हैं जिसमें हम लोगो को interest ही नही होता और नतीजतन धीरे-धीरे हम अपने blog पर post लिखना बंद कर देते हैं | और ब्लॉगिंग के प्रति  हमारी जो थोड़ी बहुत रूचि थी वो भी खत्म हो जाती है |
  2. Adult Content या फिर ऐसे article जो आप नही चाहते की ज्यादा समय तक आपके blog के द्वारा लोगो तक पहुंचे | 
  3. एक से ज्यादा ब्लॉग - BlogSpot एक free plateform है जहाँ पर हम एक account के द्वारा 100 से ज्यादा ब्लॉग बना सकते हैं | Free होने के कारण हम कई बार एक से ज्यादा blog बना लेते हैं जिनको हैंडल करना मुश्किल हो जाता है और blog को delete करने की नौबत आ जाती है |
  4. पैसो के लिए blog को start करना - बहुत से लोग blog इसलिए बनाते हैं ताकि वे online पैसे कमा सके और जब वे ऐसा नही कर पाते है तो demotivate होकर blog को delete करने का फैसला ले लेते हैं |
  5. WordPress पर ब्लॉग बनाना - BlogSpot एक best free blogging plateform है इसमे कोई संदेह नही है | परन्तु free होने के साथ साथ इसमे कुछ कमियां भी हैं जिनको मध्य नजर रखते हुए बहुत से blogger  WordPress पर अपना blog बनाने के लिए  BlogSpot blog को delete कर देते हैं | यदि आप भी अपना blog WordPress पर बनाना चाहते हैं तो , मै आपको blog delete करने की बजाए उसको  migrate करने की सलाह देता हूँ |

delete-blogger-blog-account


 Blogger blog को delete करने का आपका इनमे से कोई भी reason हो सकता है | और यदि आपने अपने ब्लॉग को delete करने का पक्का मन बना ही लिया है तो आप निचे दिए गए step को follow करके अपने blog को permanently delete कर सकते हैं | परन्तु इससे पहले की आप अपने blog को delete करें मै चाहते हूँ की आप अपने BlogSpot blog का backup अवश्य लेलें ताकि भविष्य में यदि आप अपने blog को activate करना चाहे तो आसानी से कर सकें |

Blogger Blog को Delete कैसे करते हैं ?

STEP 1. अपने Blogger Account पर Login करें | Login करने के बाद आपको blog का dashboard दिखाई देगा |

STEP 2. Dashboard में आपको सबसे ऊपर  arrow का निशान दिखाई देगा जहाँ से आपको उस blog को select करना है जिसको आप delete करना चाहते हैं | ( निचे pic देखे )

select-blog-from-blogspot-dashboard


STEP 3. Blog को select करने के बाद पहले Settings>>Other पर क्लिक करें | और फिर Delete blog पर क्लिक करें |

delete-blog-option-Other-settings

STEP 4. Delete blog पर क्लिक करने के बाद एक pop-up window open होगी जहा पर दो option होंगे | एक Download Blog और दूसरा Delete This Blog .

Download Blog पर क्लिक करके आप अपने blog content को computer पर save कर सकते हैं ताकि भविष्य में आप फिर से अपने content को इस्तेमाल कर सकें | नही तो Delete This Blog पर क्लिक करदे |

delete-this-blog

NOTE :- Delete This Blog पर क्लिक करने के बाद आपका blog delete तो हो जाएगा परन्तु आप उसको 90 दिन के अंदर अंदर फिर से recover या undelete कर सकते हैं | 

और यदि आप नही चाहते की आपका blog फिर से recover हो या फिर आप अपने blog को permanently delete करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कुछ step को follow करें -

STEP 1. ऊपर दिए गए step 2 में दिखाई गई arrow पर फिर से क्लिक करें | Click करने के बाद जो drop-down menu खुलेगा उसमे सबसे निचे आपको  deleted blogs  का option दिखाई देगा वहां से अपने उस blog पर क्लिक करें जिसको आप undelete या permanently delete करना चाहते हैं |

STEP 2. Blog पर क्लिक करने के बाद जो window खुलेगी उसमे आपको दो बटन दिखाई देंगे Permanently delete और Undelete . यदि आप अपने blog को delete नही करना चाहते हैं तो undelete पर क्लिक कर सकते हैं और यदि आप अपने blog को पूरी तरह से delete करना चाहते हैं तो permanently delete पर क्लिक कर दें |
permanently-delete-or-undelete-option


i hope की आपने  blogger blog को delete और undelete करना सिख लिया होगा तो please इस article को social media पर share जरुर करें और साथ ही Comment के द्वारा ये भी बताएं की आपकी नजर में blog को delete करने के मुख्य कारण कौन-कौन से  हैं ?