Blogger एक free और सबसे अच्छा blogging plateform है जहाँ पर कोई भी आसानी से free में blog या website बना सकता है | परन्तु blog को design करना थोडा मुश्किल काम होता है क्योंकि सबसे पहले आपके blog का look ही आपके readers पर प्रभाव डालता है | और इस समस्या को हल करने के लिए हमारे पास blogger templates हैं जिनमे से ज्यादातर template paid हैं परन्तु इस article में आज हम उन चुनिन्दा free blogger templates के बारे में जानेंगे जो की SEO Optimize होने के साथ साथ responsive भी हैं |
यहाँ पर मै आपके साथ कुछ best professional looking template share करने जा रहा हूँ जो की बिल्कुल free हैं यदि आपने अभी तक अपने blog का look customize नही किया है तो निचे दिए गए किसी भी template को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करके blog design को सुधार सकते हैं -
Also Read :- Blogger Blog पर Template कैसे Upload या Change करे
इस list में मै सबसे पहले ribbon blogger template को जगह दे रहा हूँ क्योंकि मैंने खुद इस theme को अपने blog पर इस्तेमाल किया है और ये responsive होने के साथ साथ SEO फ्रेंडली भी है | इसका look professional है जो आपके blog को आसानी से nevigate करने में हेल्प करता है | इस theme की ख़ास बात यह है की आप इसको free में डाउनलोड कर सकते हैं और यह theme WordPress तथा BlogSpot दोनों plateform पर उपलब्ध है -
Feature of Ribbon BlogSpot Template -
Limitation : अगर आपका blog coding या प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित है मतलब की यदि आप अपने blog पर code share करते हैं तो ये theme आपके लिए नही है | क्योंकि ऐसा करने पर यह theme unresponsive हो जाती है |
Live Demo Download
Feature :-
Live Demo Download
चूँकि आज वे अपने blog को WordPress पर शिफ्ट कर चुके हैं तो उन्होंने ATB template को सभी blogspot user के liye free में डाउनलोड करने का option दिया है | जिसके feature आप निचे देख सकते हैं -
ATB Template Feature :-
Live Demo Download
Feature :-
PREVIEW DOWNLOAD
NOTE :- आप बार बार blog का template या theme change न करें क्योंकी ऐसा करने से आपके कुछ जरूरी meta code जैसे google analytics code, webmaster tool code या फिर alexa ranking code delete हो जाते हैं |
मै आशा करता हूँ की आपको free blogger templates की ये list पसंद आई होगी अगर आप अपनी तरफ से blogger templates से सम्बन्धित कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment section में बताएं और साथ ही हमारे readers को ये भी बताने का कष्ट करें की आप कौनसे template का इस्तेमाल करते हैं |
Best BlogSpot Template का यह article पसंद आया हो तो share जरुर करें |
यहाँ पर मै आपके साथ कुछ best professional looking template share करने जा रहा हूँ जो की बिल्कुल free हैं यदि आपने अभी तक अपने blog का look customize नही किया है तो निचे दिए गए किसी भी template को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करके blog design को सुधार सकते हैं -
Also Read :- Blogger Blog पर Template कैसे Upload या Change करे
Free Blogger Templates
#1 Ribbon
इस list में मै सबसे पहले ribbon blogger template को जगह दे रहा हूँ क्योंकि मैंने खुद इस theme को अपने blog पर इस्तेमाल किया है और ये responsive होने के साथ साथ SEO फ्रेंडली भी है | इसका look professional है जो आपके blog को आसानी से nevigate करने में हेल्प करता है | इस theme की ख़ास बात यह है की आप इसको free में डाउनलोड कर सकते हैं और यह theme WordPress तथा BlogSpot दोनों plateform पर उपलब्ध है -
Feature of Ribbon BlogSpot Template -
- SEO Optimize
- Responsive
- 2 Column
- Drop-Down Menu Bar
- 1 SideBar Right Side में
- Header Banner जहाँ पर आप Add Show कर सकते हैं
- Social Sharing Button
- Automatic Read More Button
- 3 Column in Footer
Limitation : अगर आपका blog coding या प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित है मतलब की यदि आप अपने blog पर code share करते हैं तो ये theme आपके लिए नही है | क्योंकि ऐसा करने पर यह theme unresponsive हो जाती है |
-
Preview Download
#2 Elice
Elice एक responsive blogger template है जो की भारतीय developer Chandeep द्वारा design की गई पहली theme है उन्होंने इस theme को खुद design किया है और ये chandeep जी की महानता ही है की वे elice जैसी seo friendly and responsive theme को free download करने की अनुमति दे रहे हैं | Elice template में उन्होंने बहुत से feature add किए हैं जिनकी list निचे दी गई है -- Clean Design
- Responsive Layout
- Elegant Look
- SEO Optimize
- Fast Loading Theme
- Responsive Nevigation Menu
- 4 Column in Footer
- Beautiful Social Sharing Button
- Inbuilt Email Subscription Box
- Header Banner
Elice Template के Feature :-
Live Demo Download
#3 Sensational Responsive Blogger Template
Sensational best seo optimize blogger template है और मैंने इसे इसलिए top 10 blogger template की list में add करना जरूरी समझा है क्यूंकि ये बहुत ही fast loading template है जो की Elice के developer chandeep द्वारा ही WordPress plateform से BlogSpot plateform के लिए convert किया गया है जो की free उपलब्ध है | आप निचे sensational theme के feature देख सकते हैं -Feature :-
- Fast Loading
- Clean and Cool Design
- 2 Menu Bar एक Horizontal यानी की header पर और दूसरा vertical
- Sticky Menu Bar यानि की page को निचे slide करने पर भी menu बार दिखाई देगा
- Facebook की तरह आप किसी की comment का reply उसके just निचे कर सकते हैं
- 2 Column
- Footer में कोई Column नही हैं |
- SEO Friendly
- Responsive template है यानी की आप इस theme को mobile,laptop,tablet किसी भी device पर देख सकते हैं |
Live Demo Download
#4 ATB Responsive Blogger Template
ATB का मतलब है All Tech Buzz जिसके फाउंडर Imran Uddin हैं जो की एक successfull blogger हैं उन्होंने अपने blog carrier की शुरुआत मेरी और आपकी तरह BlogSpot plateform से की थी जिस पर वे खुद की design और customize की हुई responsive blogger theme का इस्तेमाल करते थे |चूँकि आज वे अपने blog को WordPress पर शिफ्ट कर चुके हैं तो उन्होंने ATB template को सभी blogspot user के liye free में डाउनलोड करने का option दिया है | जिसके feature आप निचे देख सकते हैं -
ATB Template Feature :-
- Fully Responsive Template
- Conditionally Loading social Sharing Button यानि की internet की स्पीड कम होगी तो आपका content पहले लोड होगा और social button बाद में |
- SEO Optimize - इस theme को हम seo optimize इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकी imran जी ने इसी theme का इस्तेमाल करके सफलता हासिल की और एक successful blogger बने |
- 4 Column in Footer
- Sticky Post - अगर आप किसी specific post को homepage पर ही show करना चाहते हैं तो ये option आपके लिए ही है |
- Auto alt tag - जब भी हम किसी पिक्चर को blog post में add करते हैं तो हमे उस पिक्चर के लिए alt tag add करना पड़ता है परन्तु इस theme का इस्तेमाल करने पर image के लिए automatic alt tag create हो जाता है |
- Related Post Widget
- Header banner
- Back to Top - Button यानि की आप इस button पर क्लिक करके वापिस post के ऊपर जा सकते हैं आपको page को Scroll करने की आवश्यकता नही होती |
- Drop Down Menu Bar
- Light and Beautiful Social sharing button
Live Demo Download
#5 Eleven 40 Blogger Template
Eleven 40 template एक WordPress style blogger template है | इसका मतलब है की इस template को WordPress plateform से BlogSpot plateform के लिए convert किया गया है | जिसका श्रेय फिर से ATB blog को जाता है | इस theme को Genesis child theme से convert करके बनाया गया है | इस template के बहुत से अछे feature है जिनको ध्यान में रखकर ही मैंने इसको free blogger templates की list में add करना जरूरी समझा | इसके feature आप निचे देख सकते हैं -Feature :-
- Advance seo optimize
- Responsive
- 3 Column Footer
- Good Social Sharing Button
- Clean look
- 2 column layout ( मतलब एक column जहा पर post show होती है और दूसरा जहाँ पर sidebar widget होते हैं )
PREVIEW DOWNLOAD
NOTE :- आप बार बार blog का template या theme change न करें क्योंकी ऐसा करने से आपके कुछ जरूरी meta code जैसे google analytics code, webmaster tool code या फिर alexa ranking code delete हो जाते हैं |
मै आशा करता हूँ की आपको free blogger templates की ये list पसंद आई होगी अगर आप अपनी तरफ से blogger templates से सम्बन्धित कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो निचे comment section में बताएं और साथ ही हमारे readers को ये भी बताने का कष्ट करें की आप कौनसे template का इस्तेमाल करते हैं |
Best BlogSpot Template का यह article पसंद आया हो तो share जरुर करें |