दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को मेरी तरफ से नमस्कार !
ये कहावत आज की कहानी में बिल्कुल सटिक बैठती है की "अगर सफलता प्राप्त करनी हो तो पहले काबिल बनो " जब आप काबिल बन जाओगे तो सफलता झक मारकर आपके पीछे आएगी | " आज हम बात करेंगे blogging की दुनिया में नाम कमा चुके Kulwant Nagi जी की जो अपनी मेहनत के दम पर अपने ब्लॉग bloggingcage के द्वारा न केवल अच्छी income करते हैं बल्कि साथ ही देश और दुनिया में भी जाने जाते हैं |
तो कैसे शुरू हुआ एक आम आदमी के खास बनने का ये सफर आइए जानते हैं उनकी कहानी से --
Blogging Cage के Founder Kulwant Nagi की Success Story
कुलवंत नागी हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले से हैं | प्रारम्भिक शिक्षा फतेहाबाद से हासिल करने के बाद उनका दाखिला हरियाणा राज्य में ही अम्बाला जिले के एक अच्छे कॉलेज में हो गया जहाँ से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन का डिप्लोमा हाशिल किया और इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए गुडगाँव के "इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट" कॉलेज में एडमिशन ले लिया |कॉलेज के दिनों से ही वे इन्टरनेट से बेहद लगाव रखते थे और अपने लैपटॉप को अपना अच्छा दोस्त समझते थे | वे कहते हैं की इन्टरनेट की दुनिया में उनको अपनी तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली चीज ब्लॉगिंग ही थी |
परन्तु उस समय शायद वो ब्लॉगिंग को इतनी गम्भीरता से नही लेते थे और अपने कॉलेज जीवन को जीने में व्यस्त रहते थे | उनको घूमने फिरने में काफी रूचि है और आज भी उनको देश और दुनिया की सैर करना पसंद है |
अपनी इसी रूचि को देखते हुए वे जल्द ही अपना एक और नया blog बनाने वाले हैं जहाँ पर वे अपने यात्रा के अनुभवो को साँझा करेंगे |
USA में पढाई करने का सपना
ग्रेजुएशन करने के बाद वे अपनी आगे की पढाई करने के लिए USA जाना चाहते थे | इसके लिए उन्होंने GRE यानि की Graduate Record Examination की 18 महीनों तक तैयारी भी की और आखिरकार वे अच्छे score के साथ पास भी हुए |पास होने के बाद उन्होंने USA के 6 कॉलेजों में एडमिशन के लिए apply किया और सब कॉलेजों में उनका एडमिशन हो गया | अब समय था फीस जमा करवाने का जो 11000 doller ( 7 से 8 लाख रूपए ) थी | उनके पास उस समय इतने पैसे नही थे इसके लिए उन्होंने अपनी जान पहचान वालों , यहाँ तक की बैंक के चक्कर भी काटे परन्तु पैसो का बन्दोबस्त नही हुआ |
और आख़िरकार उनका सपना सपना बनकर रह गया |
वापिस गुडगाँव जाना
वो समय उनकी life का सबसे बुरा दिन था उनका सपना टूट गया था और अब वे नही जानते थे की आगे क्या करना है | घर में टेंशन का माहौल रहता था so उन्होंने अपने घर को छोडकर वापिस गुडगाँव जाने का फैसला लिया |गुडगाँव जाकर उन्होंने पैसे कमाने के बारे में सोचा इसी बिच उनकी मुलाकात एक अनजान सख्श से हुई जिसने कुलवंत जी को Network Marketing के बारे में बताया | उनको एक video product की marketing करनी थी जिसकी प्रत्येक sell पर उनको कमीशन मिलता |
और साथ ही वे अपने निचे टीम भी बना सकते थे | जिससे की कुलवंत जी को अपने निचे बनाई गई टीम के द्वारा की गई sell पर भी कमीशन मिलता | इसको multi level marketing कहते हैं | उनको ये idea पसंद आया और तुरंत हां कह दी |
इसके बाद उन्होंने MLM ( multi level marketing ) के बारे में दिन और रात जानना शुरू कर दिया | वे इन्टरनेट से जानकारियां उठाते और इस इंडस्ट्री में पहले से ही सफल लोगो के बारे में पढ़ते |
खुद का Blog बनाया Kulwantnagi.com
Internet Marketing और Network Marketing के बारे में जानने के बाद उन्होंने सोचा की क्यों न मै अपने खुद का ब्लॉग बनाऊं जहाँ पर मै अपनी knowledge share कर सकूं | और ये समय था जुलाई 2011 जब कुलवंत जी ने अपना domain name www.kulwantnagi.com रजिस्टर किया | परन्तु इस blog पर काम करना उन्होंने सितम्बर में शुरू किया | जैसे जैसे वे ब्लॉगिंग के बारे में सीखते गए उनका interest Network Marketing से हटकर पूरी तरह ब्लॉगिंग पर आ गया |Blogging Cage का जन्म
उन्होंने महसूस किया की blog बनाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो क्यों न ऐसे लोगो की हेल्प की जाए जो blogging के बारे में ज्यादा नही जानते और इस प्रकार 15 जनवरी 2012 को जन्म हुआ BloggingCage.com का | जहाँ पर वे ब्लॉगिंग से सम्बन्धित अपने ज्ञान को share करते हैं |7 महीने तक ब्लॉगिंग करते रहने के बाद आखिरकार उन्होंने अपना पहला doller कमाया और आज चार साल के बाद उनकी earning 10000 doller यानी की 6 लाख रूपए per month से ज्यादा है | इसके अतिरिक्त उनके तीन और blog है जिन पर उनकी टीम काम करती है |
उपलब्धि
कुलवंत नागी जी आज के समय दुनिया के प्रतिस्ठित ब्लोगों ,पत्रिकाओं और समाचार पत्रों पर अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं | जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं Huffington Post, YourStory, ProBlogger, Neil Patel ,Hindustan Times .इसके अलावा वे कई इवेंट में भी speech दे चुके हैं | तथा दुनिया के कई देशों में घूम चुके है और उन की ये यात्रा आगे भी जारी रहेगी |उनके कुछ इंटरव्यू के link मै आपको दे रहाँ हूँ जिनको आप पढ़ सकते हैं और उनके बारे में और अधिक जान सकते हैं --
- Kulwant Nagi, the Fatehabad Blogger who is pursuing Million Dollar Dreams
- Effective Blogging Strategies & SEO Tips : Interview With Kulwant Nagi
- Interview With Kulwant Nagi From Blogging Cage
- Kulwant Nagi, the Fatehabad Blogger who is set to become a Millionaire
- Proper English is never an excuse. Learn from future millionaire Kulwant Nagi.
- Fortune clicks, Fatehabad blogger pursuing Dollar dreams
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों मुझे विश्वास है की Kulwant Nagi जी की इस success story को पढकर आप जरुर motivate हुए होंगे जो power आप अब महसूस कर रहे हैं उसे अपने सपने को पूरा करने में लगा दीजिये | जो होता है अच्छे के लिए होता है और आगे भी जो होगा वो अच्छे के लिए ही होगा |Kulwant जी की कहानी इस बात को पूर्ण रूप से स्पष्ट करती है जैसे अगर वे USA चले जाते तो गुडगाँव दोबारा नही जा पाते और गुडगाँव नही जाते तो वो अनजान व्यक्ति जिसने उनको MLM के बारे में बताया था उनसे नही मिलता अगर वो व्यक्ति नही मिलता तो कुलवंत जी networking के बारे में नही सीखते | अगर वे networking के बारे में नही सीखते तो blog बनाने का idea नही आता | और अगर blog का idea नही आता तो न तो मै उनकी जान पाता न आप और न ही दुसरे लोग जो उनकी knowledge से अपने जीवन को अच्छी दिशा में ले जा रहें है |
इसलिए जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है इस पर आप " Steve Jobs " का ये प्रेरक विचार भी पढ़ सकते हैं -
आप अपने जीवन के पलों (समय ) को भविष्य में देखकर नही जोड़ सकते | आप केवल उन्हें अपने भूतकाल में देखकर जोड़ सकते हैं | इसलिए आपको ये विश्वाश करना पड़ेगा की जो आज आप कर रहे हैं कल किसी न किसी तरह आपके भविष्य से जुड़ जाएगा | आपको किसी एक चीज में विश्वाश करना पड़ेगा चाहे वो आपका पेट, भाग्य , जीवन या फिर कर्म ही क्यों न हो | और इस सोच ने मुझे कभी निराश नही किया और मेरे सोचने का ढंग बदल दिया | --Steve Jobs
steve jobs के प्रेरक विचार पढने के लिए आप यहाँ पर click कर सकते हैं |
आशा करता हूँ की आपको Blogging Cage के Founder Kulwant Nagi जी की Success Story पसंद आई होगी | So please social media पर share जरुर करें ताकि मै भविष्य में और भी कामयाब लोगो के बारे में आपके लिए लिख सकूं | और आपको motivate करता रहूँ |