Email का मतलब Electronic Mail होता है , यह लगभग उस चिठ्ठी के सामान होता जिसका इस्तेमाल पुराने समय में किया जाता था | परन्तु अब internet का युग है तो स्वाभाविक है की email का इस्तेमाल बढ़ गया है ,
चाहे आप school के student हो या फिर कोई service man हर जगह email की आवश्यकता पडती है | Bank Account बनाने में ,आधार कार्ड बनवाने में ,Job के लिए apply करने में ,या फिर किसी चीज का फॉर्म fill करने में हर जगह email की जरूरत होती है | तो आप समझ ही गए होंगे की email कितना आवश्यक है | तो चलिए इस पोस्ट में हम यह सिख लेते हैं की "Gmail id kaise Banate हैं " |
Email का मतलब तो आप समझ ही गए हैं परन्तु Gmail का मतलब होता है Google mail . Google mail google की service है जिसमे google आपको free में email creat करने की सहूलियत देता है | वैसे तो और भी दुसरे Email provider हैं जिनका इस्तेमाल करके आप free में email id बना सकते हैं जैसे Yahoo Mail ,Outlook, Rediffmail etc.
परन्तु इन सबमे Gmail ही सबसे अच्छा है क्यूंकि gmail का इस्तेमाल करके आप google के दुसरे उत्पाद जैसे YouTube, Blogger, Google Play Store तथा Google Drive आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं | तो चलिए step-by-step gmail par email id banana सिख लेते हैं |
STEP 2. Creat account पर click करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी personal information जैसे नाम, मोबाइल number ,Password और जो email address आप बनाना चाहते है वो डालना पड़ेगा | जैसे की नीचे पिक्चर में दिखाया गया है |
Note :- Mobile Number डालना जरूरी है ताकि google आपके account को verify कर सके | और वही नंबर डालें जो gmail id bnate वक्त आप इस्तेमाल कर सके |
STEP 3. Sign-Up form में सभी जरूरी information डालने के बाद Next Step पर click कीजिए | जिसके बाद Privacy and Term का पेज खुलेगा जहाँ से आपको I Agree पर click करना है |
STEP 4. I AGREE पर click करने के बाद एक नई window open होगी जहाँ से आपको अपने account को verify करना पड़ेगा | आप दो तरीकों से account को verify कर सकते हैं |
1. Text Message - जिसमे google आपको एक verification code send करेगा जो की आपको भरना पड़ेगा |
2.Voice Call -इसमे आपको google की तरफ से कॉल आएगी जिसमे आपको verification code बताया जायेगा |
आप इनमे से verify करने का कोई एक तरीका चुन सकते हैं | ( नीचे pic देखें ) -
STEP 5. मैंने Text message को चुना है | और इसके बाद continue पर click करने के कुछ समय उपरांत आपको एक code message के द्वारा उस number पर मिलेगा जो आपने उपर sign-up form में डाला था |
और continue पर click करने के बाद एक नई window भी open होगी जिसमे आपको message के द्वारा मिले code को डालना होगा |
STEP 6. Code डालकर continue पर click करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ पर आपको welcome message मिलेगा , इसका मतलब है की आपने अपनी gmail id successfully creat कर ली है |
अब continue to gmail पर click कीजिए और लीजिए आपके सामने है आपके Gmail account का dashboard
जहाँ से आप email भेज सकते हैं और दुसरो के द्वारा भेजे गए email को पढ़ भी सकते हैं |
आशा करता हूँ की आपको यह article पसंद आया होगा , प्रत्येक बात का विस्तार से वर्णन करने के कारण पोस्ट कुछ बढ़ी हो गई है ,और शायद आपको Gmail id बनाना थोडा मुश्किल लगे | परन्तु यदि आप Gmail id banate समय प्रत्येक step को follow करते जायेंगे तो आपको यह बहुत ही आसान लगेगा |
अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो comment section में जरुर पूछे मुझे आपके doubt clear करने
में प्रसन्नता होगी | और साथ ही निचे दिए गए social link पर click करके इस पोस्ट को शेयर जरुर करें | धन्यवाद !
चाहे आप school के student हो या फिर कोई service man हर जगह email की आवश्यकता पडती है | Bank Account बनाने में ,आधार कार्ड बनवाने में ,Job के लिए apply करने में ,या फिर किसी चीज का फॉर्म fill करने में हर जगह email की जरूरत होती है | तो आप समझ ही गए होंगे की email कितना आवश्यक है | तो चलिए इस पोस्ट में हम यह सिख लेते हैं की "Gmail id kaise Banate हैं " |
Gmail par Email id Kyu Banaye
Email का मतलब तो आप समझ ही गए हैं परन्तु Gmail का मतलब होता है Google mail . Google mail google की service है जिसमे google आपको free में email creat करने की सहूलियत देता है | वैसे तो और भी दुसरे Email provider हैं जिनका इस्तेमाल करके आप free में email id बना सकते हैं जैसे Yahoo Mail ,Outlook, Rediffmail etc.
परन्तु इन सबमे Gmail ही सबसे अच्छा है क्यूंकि gmail का इस्तेमाल करके आप google के दुसरे उत्पाद जैसे YouTube, Blogger, Google Play Store तथा Google Drive आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं | तो चलिए step-by-step gmail par email id banana सिख लेते हैं |
Gmail Par Email ID Kaise Banaye Step By Step
STEP 1. सबसे पहले यहाँ click करके Gmail के homepage पर जाएँ या फिर अपने Web Browser में (mail.google.com) type करके enter पर click करें | अब आपको एक window दिखाई देगी जिसमे Creat account पर click करना है | ( निचे पिक्चर देंखे )STEP 2. Creat account पर click करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी personal information जैसे नाम, मोबाइल number ,Password और जो email address आप बनाना चाहते है वो डालना पड़ेगा | जैसे की नीचे पिक्चर में दिखाया गया है |
Note :- Mobile Number डालना जरूरी है ताकि google आपके account को verify कर सके | और वही नंबर डालें जो gmail id bnate वक्त आप इस्तेमाल कर सके |
STEP 3. Sign-Up form में सभी जरूरी information डालने के बाद Next Step पर click कीजिए | जिसके बाद Privacy and Term का पेज खुलेगा जहाँ से आपको I Agree पर click करना है |
STEP 4. I AGREE पर click करने के बाद एक नई window open होगी जहाँ से आपको अपने account को verify करना पड़ेगा | आप दो तरीकों से account को verify कर सकते हैं |
1. Text Message - जिसमे google आपको एक verification code send करेगा जो की आपको भरना पड़ेगा |
2.Voice Call -इसमे आपको google की तरफ से कॉल आएगी जिसमे आपको verification code बताया जायेगा |
आप इनमे से verify करने का कोई एक तरीका चुन सकते हैं | ( नीचे pic देखें ) -
STEP 5. मैंने Text message को चुना है | और इसके बाद continue पर click करने के कुछ समय उपरांत आपको एक code message के द्वारा उस number पर मिलेगा जो आपने उपर sign-up form में डाला था |
और continue पर click करने के बाद एक नई window भी open होगी जिसमे आपको message के द्वारा मिले code को डालना होगा |
STEP 6. Code डालकर continue पर click करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ पर आपको welcome message मिलेगा , इसका मतलब है की आपने अपनी gmail id successfully creat कर ली है |
अब continue to gmail पर click कीजिए और लीजिए आपके सामने है आपके Gmail account का dashboard
जहाँ से आप email भेज सकते हैं और दुसरो के द्वारा भेजे गए email को पढ़ भी सकते हैं |
आशा करता हूँ की आपको यह article पसंद आया होगा , प्रत्येक बात का विस्तार से वर्णन करने के कारण पोस्ट कुछ बढ़ी हो गई है ,और शायद आपको Gmail id बनाना थोडा मुश्किल लगे | परन्तु यदि आप Gmail id banate समय प्रत्येक step को follow करते जायेंगे तो आपको यह बहुत ही आसान लगेगा |
अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो comment section में जरुर पूछे मुझे आपके doubt clear करने
में प्रसन्नता होगी | और साथ ही निचे दिए गए social link पर click करके इस पोस्ट को शेयर जरुर करें | धन्यवाद !