Friday 13 April 2018

Email ID Kaise Banaye Hindi Mai - Email id Banana सीखें हिंदी में

Posted by ajay
दोस्तों Email id kaise banaye अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मै आपको Email id banane ka tarika Step By Step सिखाने वाला हूँ | परन्तु इससे पहले की हम Email id banana सीखें ये जान लेना सही रहेगा की आख़िरकार Email होता क्या है और Email id बनाना क्यों जरूरी है ?

Email id kaise banaye

Email Kya Hota है -

Email का मतलब होता है Electronic Mail यानी की एक ऐसा mail ( चिठ्ठी ) जिसको इन्टरनेट की सहायता से भेजा और प्राप्त किया जा सकता है | Email को हम पुराने जमाने में भेजे जाने वाली चिठ्ठीयों का आधुनिक रूप भी कह सकते हैं | Email की सहायता से हम दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास न केवल Message भेज सकते हैं बल्कि साथ ही Images, Files तथा Documents भी भेज सकते हैं |

Email id Banana क्यों जरूरी है -

दोस्तों Email क्या होता है ये जानने के बाद बारी आती है ये जानने की कि Email id banana क्यों जरूरी है ? इस प्रश्न का एक उत्तर तो आपके पास ही होगा | आप खुद से पूछिए की आपको email id बनाने की जरूरत क्यों पड़ रही है | शायद आपको इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा |

इसके अतिरिक्त भी email id बनाने के बहुत से कारण हो सकते हैं क्योंकि आजकल लगभग हर जगह email id की जरूरत पड़ने लगी है फिर चाहे आपको फेसबुक अकाउंट बनाना हो , आधार कार्ड बनाना हो , पैन कार्ड बनाना हो या फिर किसी सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करना हो |

Email id Kaise Banate Hai -

अब हम ये भली भांति जान चुके हैं की email id क्या होती है तथा इसको बनाना क्यों जरूरी है तो चलिए अब हम ये जान लेते हैं की email id kaise banaye. दोस्तों हम इन्टरनेट पर जाकर डायरेक्ट email id नही बना सकते | ईमेल id बनाने के लिए हमे एक third party email provider की जरूरत होती है  जैसे Gmail , Yahoo Mail , Rediff mail etc.

आपको इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएँगी जो आपको फ्री में ईमेल id बनाने की सहूलियत प्रदान करती हैं | परन्तु उन सभी में से Gmail सबसे best email provider है | Gmail का मतलब है Google Mail यानि की Gmail गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है जहाँ से कोई भी अपनी email id फ्री में बना सकता है |
पहले तो मै आपको Gmail पर Email account बनाने के कुछ फायदे बता देता हूँ ताकि आपके मन में कोई संदेह न रहे -
  • सबसे पहला फायदा ये है की Gmail दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google का प्रोडक्ट है और फ्री भी है |
  • Gmail पर Email id बनाने का दूसरा फायदा ये है की आप Youtube पर अपना चैनल बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं |
  • तीसरा फायदा ये है की आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना पड़ता है | गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए पहले आपको वहां पर अपनी gmail id से लॉग इन करना पड़ता है | प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप gmail के आलावा किसी दूसरे email provider जैसे की Yahoo mail या rediffmail का इस्तेमाल नही कर सकते हैं |
  • अगर आप free में अपना blog या website बनाना चाहते हैं तो आप गूगल के दुसरे फ्री प्रोडक्ट Blogspot पर अपनी Gmail id से लॉग इन करके बना सकते हैं |
दोस्तों Gmail पर email id बनाने के और भी बहुत सारे फायदे हैं ज्यादातर लोग अपनी email id बनाने के लिए gmail का ही use करते हैं और Gmail पर email id बनाना आसान भी है | तो चलिए अब हम बिना देर किए ये सिख लेते हैं की Gmail पर Email id kaise banate hai -

Email id Kaise Banaye Hindi Mai Step By Step Guide

Step 1. सबसे पहले आप अपने Mobile या Laptop में जाकर Google Chrome , Opera Mini या फिर Uc Browser में से  किसी भी एक Browser को Open करें | मै यहाँ पर Google Chrome को open करूंगा और आपको भी Chrome को इस्तेमाल करने की सलाह देता हूँ |

Step 2. Google Chrome को open करने के बाद आपको Type करना है Gmail.com या फिर आप यहाँ पर क्लिक करके भी Gmail.com पर जा सकते हैं |



Step 3.  Gmail.com पर जाने के बाद आपको Create Account का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें | जैसा की निचे पिक्चर में दिखाया गया है |




Step 4. Create Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम , पासवर्ड , मोबाइल नंबर  इत्यादी जानकरी डालनी है | निचे पिक्चर देखें -

gmail signup form


1.  यहाँ पर आपका पहला नाम आएगा जैसे मेरा नाम Ajay है |

2.  यहाँ पर सरनेम आएगा जैसे मेरा सरनेम Sharma है |

3.  यहाँ पर आपका Username आएगा मतलब आप जिस नाम से Email/Gmail id बनाना चाहते हैं जैसे मै अपने नाम से Gmail id बनाना चाहता हूँ तो मै लिखूंगा ajaysharma .

Note :-  अगर Username डालने के बाद उसके निचे ये  लिखा हुआ आ जाता है That username is taken. Try another. तो इसका मतलब ये है आप जो Username डाल रहें वो पहले से ही किसी ने ले लिया है तो आप उसकी जगह कोई और Username डाल सकते हैं जैसे - ajaysharma00 , ajaysharma11, ajaysharma12 . आप अपने मनमर्जी से कोई भी Username डाल सकते हैं बस शर्त ये है की वो उपलब्ध होना चाहिए |

4.  Create a Password यहाँ पर आपको अपनी email id के लिये पासवर्ड सेलेक्ट करना है |

5.  Confirm Password यहाँ पर आपको अपना पासवर्ड दुबारा से डालना है |

Note :- Username और Password दोनों को एक जगह लिखकर रखले क्योंकि ये दोनों चीजे बाद में काम आएँगी |

6. Birthday यहाँ पर आपको अपनी date of birth सेलेक्ट करनी है |

7.  Gender यहाँ पर आपको Male या Female सेलेक्ट करना है |

8.  Mobile phone  यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है |

9. Your Current Email Address अगर आपके पास पहले से कोई email id है तो उसको यहाँ पर डाल सकते हैं और नही है तो खाली छोड़ दे |

10. Location यहाँ पर आपको country सेलेक्ट करनी है अगर आप मेरी तरह इंडिया से है तो India ही रहने दें |

फॉर्म को पूरा भरने के बाद निचे दिए गये Next Step पर क्लिक करदे | Next Step पर क्लिक करते ही एक Pop-up window open होगी जहाँ पर Privacy & Terms  दी गई होगी | वहाँ से I Agree पर क्लिक करें |



जैसे ही आप I Agree पर क्लिक करेंगे आपकी Gmail पर Email id बनकर तैयार हो जाएगी | और आपको Continue to Gmail का बटन दिखाई देगा जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे आपकी Gmail id खुल जाएगी |


तो लीजिए आपकी Email id बनकर तैयार हो गई है | आप अपनी इस Email id को हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपके मन में email id kaise banate hai इसके बारे में अब भी कोई संकोच है तो निचे दी गई Video को देख सकते हैं क्योंकि इस Video में मैंने Email id kaise banaye इसके बारे में Step by Step बताया है |

और यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मै आपकी पूरी सहायता करूंगा | धन्यवाद !