Friday 24 March 2017

Sandeep Maheshwari के तीन सबसे बड़े Failure जो सफलता का कारण बने

Posted by ajay
हेल्लो दोस्तों पिछले कुछ दिनों से मै एक व्यक्ति के जीवन के बारे में जो कुछ जान सकता था वो जानने में जुटा हुआ था और वो व्यक्ति कोई और नही बल्कि संदीप माहेश्वरी जी हैं | जैसा की आप जानते हैं की मेरी पिछली post में मैंने Sandeep Maheshwari Biography का hindi अनुवाद किया था |

दोस्तों जब मै उनकी बायोग्राफी लिख रहा था तो मैंने केवल उनकी सफलता के बारे में लिखा था परन्तु इसके बारे में नही लिखा की सफलता प्राप्त करने के लिये उनको किन किन failure का सामना करना पड़ा था |

वो failure तो थे पर संदीप जी उन failure से डरे नही बल्कि उन failure को अपनी सफलता का सबसे बड़ा कारण बनाया | आइए उनकी हर एक विफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं -

sandeep-maheshwari-overcome-fear


How Sandeep Maheshwari Overcome Fear of Failure

Sandeep Maheshwari जी की failure के बारे में बताने से पहले मै आपको एक बहुत ही प्रेरक विचार बताने जा रहा हूँ  | ये प्रेरक विचार एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का है , जो की संदीप जी की life में बिल्कुल सही फिट होता है -

 आप अपने जीवन के पलों (समय ) को भविष्य में देखकर नही जोड़ सकते | आप केवल उन्हें अपने भूतकाल में देखकर जोड़ सकते हैं | इसलिए आपको ये विश्वाश करना पड़ेगा की जो आज आप कर रहे हैं कल किसी न किसी तरह आपके भविष्य से जुड़ जाएगा | आपको किसी एक चीज में विश्वाश करना पड़ेगा चाहे वो आपका पेट, भाग्य , जीवन या फिर कर्म ही क्यों न हो | और इस सोच ने मुझे कभी निराश नही किया और मेरे सोचने का ढंग बदल दिया | - Click Here For More Quotes

और इसी एक विचार ने संदीप जी का भी जीवन बदल दिया उनको पता था की जो आज वे कर रहे हैं ,जो असफ़लता आज उनको मिल रही है वो किसी न किसी तरह भविष्य में उनके लिये सही शाबित होगी | आइए अब हम देखते हैं की कैसे उनकी हर एक विफलता उनको सफलता के करीब ले गई -

Sandeep Maheswari - First Failure

अगर आपने संदीप माहेश्वरी की जीवनी ध्यान से पढ़ी होगी तो आपने देखा होगा की एक समय पर वे मॉडल बनने के लिये एजेंसियों के चक्कर काट रहे थे जहाँ से उनको पता चला की हर दूसरा बन्दा मॉडल बनने के लिये लाइन में लगा हुआ है | और ये फोटो  एजेंसियों  वाले उन लोगो से अच्छे खासे पैसे भी ऐठ रहे हैं  तो संदीप जी को कुछ सूझ नही रहा था की आगे क्या किया जाए , कैसे किया जाए |

एक दिन जब वे इसी सोच में लगे हुए थे की तभी उनका एक मॉडल दोस्त उनके पास अपनी फोटो लेकर आया और संदीप को दिखाई | फोटो को देखते ही संदीप जी को अचानक से बहुत खुशी हुई जैसे उनको उनकी मंजिल मिल गई हो | उनको फोटो इतनी अच्छी लगी की उन्होंने तुरंत फोटोग्राफी सिखने का मन बना लिया और साउथ दिल्ली जाकर फोटोग्राफी का दो हफ्ते का कोर्स कर लिया |

कोर्स तो कर लिया लेकिन जब वे अलग अलग फोटो स्टूडियो में जाकर देखने लगे तो उनको पता चला की यहाँ पर लोग दो-दो सालों का कोर्स किए बैठे हैं और वे भी कुछ खास नही कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में दोस्तों आप भली भांति जानते होंगे की क्या होता है |

संदीप जी ने डरने की बजाए कुछ खास करने की सोची और उनको ध्यान आया की जब वे मॉडल बनने के लिये स्टूडियो के चकर काट रहे थे तो कैसे स्टूडियो वाले पोर्टफोलियो बनाने के नाम पर 30000-40000 रूपए लेकर लोगो का शोषण कर रहे थे | तो बस उन्होंने सोच लिया की वे कम पैसो में यानि की केवल 3000 या 4000 रूपए में लोगो का पोर्टफोलियो बनायेंगे |

इसके लिये उन्होंने अख़बार में एक ऐड निकाली और थोक में सामान खरीदा जो की उनको मात्र 500 या 1000 रूपए पर मॉडल पड़ा | फिर क्या था लोग उनके पास आने लगे और उनका काम चल निकला और वे महीने के 20000-25000 रूपए कमाने लगे |

पहला failure अभी जारी है ...................

उनका काम ठीक ठाक चल रहा था की एक दिन कोई बन्दा उनके पास आया और बोला की हम मिलकर एक इवेंट मैनेज करते हैं संदीप जी को नए नए काम करने में हमेशा मजा आता था तो उन्होंने तुरंत हाँ कर दी | उस लडके ने संदीप जी को कहा की मै पैसा लगाऊंगा और आपको काम देखना है | सब तय हो जाने के बाद इवेंट करवाने का काम चल पड़ा | जो लगभग 30 दिनों तक चलने वाला  था |

जब आधा काम हो गया था तो वो बन्दा उनके पास आया और बोला की मेरे पास अभी पैसे नही हैं तो तुम लगा दो ,संदीप जी के पास जो पैसे थे वो उन्होंने लगा दिए इवेंट सफल रहा और अब बारी थी हिस्सा लेने की तो संदीप जी उस लडके के पास पहुच गए और अपने पैसे मांगे | उस लडके ने संदीप जी को साफ साफ मना कर दिया और सारा पैसा लेकर अपने दोस्तों के साथ चला गया | संदीप जी बस देखते रह गए -

वे घर आये और उन्होंने अपने नुकसान का दुख मनाने की बजाए पार्टी की , क्योंकि उनको कही न कही विश्वास था की जो हुआ है वो अच्छे के लिये हुआ है |

अब समय है ये बताने का की उनकी पहली बड़ी विफलता जिसमे उनको समय और पैसे दोनों का नुकसान हुआ कैसे उनकी बड़ी सफलता में बदली  - 

जैसा की आपको पता ही है की उनका फोटो वाला काम जिससे वे 20 हजार रूपए हर महीने कमा रहे थे आगे नही बढ़ पा रहा था | तो उन्होंने इसके बारे में रिसर्च करनी शुरू कर दी की काम को आगे कैसे बढ़ाया जाए तो उनको पता चला की फोटोग्राफी में नाम चलता है यदि आपका नाम है तो काम भी चलेगा तो उन्होंने ठान ली की अब वे अपना नाम करेंगे और पहुंच गए लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिस |

ऑफिस पहुंच कर संदीप जी ने वहां के अधिकारी से कहा की उनको फोटोग्राफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है तो अधिकारी ने कहाँ की देखो संदीप वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना बहुत ही मुश्किल काम है आप इंडिया लेवल का कोई रिकॉर्ड बना लो |

संदीप जी ने कहाँ नही मुझे वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बनाना है कृपया करके आप बताइए की मुझे क्या करना होगा | तो उन्होंने बताया की आपको 12 घंटो में 100 मॉडल की अलग-अलग पोज़ में करीब 10000 फोटो शूट करनी होंगी | तो संदीप जी ने बड़ी ही शालीनता से कहा की हो जायेगा | और दोस्तों उन्होंने सिर्फ कहा ही नही बल्कि इस काम को बखूबी किया भी |

वहां पर करीब 400 लोग आए और उन्होंने बिना रुके 12 घंटो से पहले काम को खत्म भी कर दिया | अब आप सोच रहे होंगे की इतना बड़ा काम जिसमे इतने लोग आए ये सब संदीप जी ने कैसे मैनेज किया तो जरा back जाइये और देखिए की ये सब उनकी पहली बड़ी विफलता का ही परिणाम है जो उनको उस लडके के साथ इवेंट मैनेज करने से मिली थी |

तो ये था पहली विफलता को सफलता में बदलने का रहस्य , आइए अब जानते हैं उनकी दूसरी बड़ी विफलता -

Sandeep Maheshwari - My Second Failure

संदीप माहेश्वरी जी जब मॉडलिंग में आए थे तो इससे पहले उन्होंने एक और काम किया था और वो था MLM कंपनी में काम करने का | तब संदीप जी उसमे बुरी तरह से फ़ैल हो गए थे | हालाँकि अब वे फोटोग्राफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके थे और उनके पास दो-दो ऑफिस भी हो गए थे अच्छा खासा पैसा भी आ रहा था | तो अब उनके ऊपर पैसो को लेकर कोई दबाव नही था तो उन्होंने MLM में फिर से try करने की सोची |

और इस बार वे जापान लाइफ नाम की कंपनी से जुड़े और देखते ही देखते महीने के लाख रूपए कमाने लगे अब उनके पास कार थी अच्छा घर था परन्तु ख़ुशी नही थी | अब आप सोच रहें होंगे की उनके पास कार थी घर था महीने के लाख रुपये से ऊपर की कमाई है अब ख़ुशी नही होगी तो कब होगी तो दोस्तों मै आपको बता दूँ की ये ख़ुशी उनको खुद के लिये नही बल्कि उन दुसरे लोगो के लिये थी जो जापान लाइफ से जुड़े हुए थे |

संदीप जी तो अच्छा पैसा कमा रहे थे पर दुसरे 90% लोग जो उस MLM कंपनी से जुड़े हुए थे कुछ खास नही कर पा रहे थे तो अब उन्होंने उन लोगो की भलाई करने के लिये अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपनी MLM कंपनी बनाई और उसमे अपना सारा पैसा लगा दिया |

ध्यान दीजिये दोस्तों संदीप जी उस समय जापान लाइफ MLM कंपनी से लाख रूपए से ऊपर की कमाई कर रहे थे यानि की वे उस कंपनी में एक अच्छी पोजीशन में थे फिर भी उन्होंने दुसरो की भलाई के लिये उस कंपनी को छोडकर अपनी कंपनी बनाई | दुसरो के लिये ऐसा काम कोई लाखो में से एक आदमी ही कर सकता है -

MLM कंपनी के लिये सॉफ्टवेर बनाना ,वेबसाइट बनाना ,मार्केटिंग करना ये सब काम संदीप जी की देख रेख में ही हुआ | 6 महीनों तक उनकी कंपनी बढिया चली और करीब 1100 से लोग भी उनकी कंपनी से जुड़ गए थे | परन्तु बाद में उनकी कंपनी फ़ैल हो गई और संदीप जी फिर से जीरो ( 0 )  पर आ गए |

अब जानते हैं की उनकी ये विफलता कैसे उनकी सबसे बड़ी सफलता बनी  ------------

अब उनके पास फोटोग्राफी के आलावा कोई काम नही था तो उन्होंने अपने काम को जारी रखा और इसी बिच उन्होंने महसूस किया की उनका काम तो सही चल रहा है पर जो मॉडल उनसे फोटो खिचवातें हैं उनको कोई काम नही मिल रहा जिससे उनको बहुत दुःख हुआ और उन्होंने मॉडल की हेल्प करने की ठान ली |

अब वे दिन रात इसी बारे में सोचने लगे की ऐसा क्या किया जाए की मॉडल को आसानी से काम मिल जाए | दिन ऐसे ही निकल रहे थे पर मॉडल की सहायता कैसे की जाए इस प्रश्न का कोई हल नही निकल पा रहा था | एक बार एक ऐड एजेंसी वाला उनके पास आया और संदीप जी को बोला की हमे एक पहले से शूट की हुई फोटो चाहिए क्योंकि हमारे पास इतना समय नही है की हम फोटो शूट करें | और इस काम के हम आपको 2500 रुपये देंगे संदीप जी बहुत खुश हुए और तुरंत हाँ कर दी | ऐसा लग रहा था की मानो संदीप जी को एक बार फिर से अपना जवाब मिल गया हो |

इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं… क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं.
Also Read :- Best Sandeep Maheshwari Quotes Hindi में

जैसा की संदीप जी सोच रहे थे की मॉडल की हेल्प कैसे की जाए तो उसका उत्तर उनको मिल गया था और उनका उत्तर था - एक ऐसी वेबसाइट बनाई जहाँ पर मॉडल की पहले से ही शूट की हुई फोटो होंगी और ऐड एजेंसी वाले अपनी मनपसन्द की फोटो को बिना समय और ज्यादा पैसा गवाए खरीद  सके | इस idea के मन मे आते ही उन्होंने तुरंत अपने दोनों ऑफिस बंद किए और पूरी टीम के साथ अपने विचार को मूर्त रूप देने में लग गए और आखिर में उनकी सबसे बड़ी सफलता imagesbazaar.com के रूप में सामने आई |

अब आप सोच रहे होंगे की MLM कंपनी के फ़ैल होने और imagesbazaar के बनने का क्या सम्बन्ध है तो दोस्तों देखिए जब उन्होंने जापान लाइफ कंपनी से अलग होकर अपनी कंपनी बनाई तो उनको अपनी कंपनी के लिये वेबसाइट बनवाना ,सॉफ्टवेर बनवाना इन सब कामो से गुजरना पड़ा था और ये सभी चीजें उनको imagesbazaar को बनाते वक्त काम आई |

Sandeep Maheshwari - मेरी सबसे बड़ी सफलता जो मुझे खुशी देती है -

जब संदीप जी MLM कंपनी में फ़ैल हुए तो उनके पास करने के लिए कुछ खास नही था तो इस बिच उन्होंने खाली बैठने की बजाए मार्केटिंग पर एक बुक लिखी ,उन्होंने अपने हर उस पहलू को अपनी बुक में जगह दी जिससे उनको MLM में सफलता मिली थी | इस बुक की उन्होंने 1000 कापियां बनवाई जिसमे से उनकी केवल 150 कॉपियां ही बिक पाई और बाकि की 850 कॉपी उनकी माँ ने कबाड़ी को देदी  | ये उनकी तीसरी असफलता थी जिसको उन्होंने सफलता में बदला | आइए जानते हैं कैसे -

बुक लिखने के चक्कर में संदीप माहेश्वरी जी ने मार्केटिंग पर सैकड़ो बुक पढ़ डाली | जिससे उनका दिमाग बहुत ब्रॉड हो गया या फिर यूँ कह लीजिये की उनका दिमाग एक इंटरप्रेन्योर का दिमाग बन गया | अब वे अपने business में आने वाली हर समस्या का हल बड़ी आसानी से निकाल लेते थे | इतना ही नही अपने ज्ञान के द्वारा वे लाखों करोड़ो लोगो का जीवन बदल चुके हैं और अपने फ्री सेमिनार के द्वारा बदल भी रहे हैं |

शिक्षा

दोस्तों संदीप माहेश्वरी जी अपनी लाइफ में तीन बार फ़ैल हुए और उनको हार का सामना करना पड़ा | परन्तु संदीप जी कहते हैं की असफलता / Failure नाम की कोई चीज नही है , ये  तो बस एक बहाना है एक रास्ता है आपको आपकी मंजिल के करीब ले जाने का | आप इनसे डरकर अपने लक्ष्य को छोडिये मत बल्कि उस असफलता को स्वीकार करके और तेजी से आगे  बढिए ....

न मैदान छोडिये , न इंतजार कीजिए ,बस चलते रहिए  ....... By Sandeep Maheshwari
आप तब तक असफल नही हो सकते जब तक आप मैदान छोडकर भाग नही जाते
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपने संदीप जी के द्वारा असफलता को सफलता में बदलने वाला ये लेख पसंद आया होगा | दोस्तों आपकी failure आपको आगे बढने से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से किसी भी हाल में नही रोक सकती | बस ज्यादा विश्वास के साथ फिर से जुट जाइये |

 ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें | और हो सके तो हमारे facebook पेज को लाइक जरुर करें ताकि आपको नई नई motivational कहानियाँ आसानी से मिल सकें | धन्यवाद !