Tuesday 2 May 2017

SEO के लिए Image Optimization कैसे करें ? ( Full Guide )

Posted by ajay
Image Optimization, SEO का एक महत्वपूर्ण भाग है और अगर आप एक blogger या internet marketer हैं तो ये अच्छी तरह से जानते होंगे की SEO की क्या भूमिका है |

SEO जिसका पूरा नाम  Search Engine Optimization है के दो मुख्य भाग होते हैं - On Page SEO और Off-Page SEO . Off-Page SEO में जहाँ backlinks पर focus किया जाता है वही दूसरी तरफ On-Page SEO में हम अपने article या post को keyword का इस्तेमाल करके optimize करते हैं ताकि हमारा article google में अच्छी rank प्राप्त कर सके |

परन्तु Google समय समय पर अपने अल्गोरिथम को improve करता रहता है ताकि बढिया पेज या पोस्ट को ही अच्छी रैंक मिल सके | इसलिए केवल बढिया content लिख लेने मात्र से ही rank मिलना थोडा मुश्किल होता है क्योंकि अब google text के अलावा visual content यानि की images और videos को भी महत्व देता है |

और जैसा की हम जानते हैं की एक images हजार शब्दों के बराबर होती है | image हमारे article की शोभा तो बढ़ाती ही  है साथ ही ब्लॉग पर  extra traffic प्राप्त करने में भी मदद करती है |

लेकिन एक images blog या website के लिए तभी कारगर सिद्ध होती है जब उसको सही ढंग से optimize किया जाए | इसके लिए हमे कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ता है | Image को Optimize करने में थोडा सा समय जरुर लगता है परन्तु सही ढंग से की गई image optimization न केवल आपके ब्लॉग की overall रैंकिंग को improve करती है बल्कि साथ ही आपको Search Engine तथा Social networking site से extra traffic प्राप्त करने में भी मदद करती है |

परन्तु यदि आप अपने ब्लॉग पर image को बिना optimize किए इस्तेमाल करते हैं तो आपके ब्लॉग पर इसका negative effect हो सकता है | और आपके blog की रैंकिंग सुधरने की बजाए और बुरी हो सकती है |

इसलिए इससे पहले की आप अपनी next post लिखें मै चाहता हूँ की इस article को पढकर ये जान ले की image optimization के दौरान किन -किन बातो का ख्याल रखना जरूरी होता है -

Blog के लिए Image कहाँ से Download करें

इस tutorial को शुरू करने से पहले मै आपको कुछ ऐसी sites के नाम बताना चाहता हूँ जहाँ से आप free में अपने blog के लिए photo download कर सकते हैं |

अगर आप images को download करने के लिए Google Images का प्रयोग करते हैं तो अभी बंद कर दीजिये क्योंकि Google Images में ज्यादातर Copyright images होती हैं जो आपके blog को नुकसान पहुचा सकती हैं |
और यदि अब भी आप Google Images का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Advance Search option का इस्तेमाल करके Copyright images को हटा सकते हैं |

इसके अलावा आप FreeDigitalPhotos ,Pexels या Pixabay  websites का इस्तेमाल करके भी free में अपने blog के लिए photos download कर सकते हैं | या फिर आप खुद अपनी custom image create कर सकते हैं जिस पर आपका पूरी तरह से अधिकार होगा और आपको Copyright से सम्बन्धित किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा |

खुद की custom image को design करने के लिए आप Canva  या PicMonkey's का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ पर आपको पहले से design बहुत से templates मिलेंगे | और इसके लिए आपको किसी भी डिजाईनिंग स्किल की आवश्यकता नही है केवल drag-and-drop के द्वारा आप आसानी से अपनी images create कर सकते हैं |

SEO के लिए Image optimization कैसे करते हैं ?

जब एक बार आप अपने blog के लिए image create कर लेते हैं तो उसके बाद image को optimize करना होता है | image को optimize करने के लिए हम कुछ मुख्य step को follow करेंगे -

STEP # 1. Image का नाम

Image को blog पर upload करने से पहले हमे image के नाम को edit जरुर कर लेना चाहिए | कई बार जब हम कोई screenshot लेते हैं या फिर image को download करते हैं तो उसका नाम automatically कुछ और ही होता है जिसमे नंबर या फिर symbol होते हैं जो न तो user friendly होता है और न ही search engine friendly.

 इसलिए यदि आप चाहते है की आपकी images को search engine में अच्छी position मिले तो यह जरूरी है की आप image के नाम में अपने मुख्य keyword का इस्तेमाल करें |

और साथ ही प्रत्येक word के बिच में dash ( - ) जरुर लगायें | जैसे मेरी इस post का मुख्य keyword "image optimization for seo " है | इसलिए मेरी image का नाम होगा image-optimization-for-seo.

STEP #2. Image Dimention and Compression

Image को ब्लॉग पर Upload करने से पहले जिस दूसरी बात का हमें ध्यान रखना चाहिए वो है Image का dimention और उसका size . बड़ी image सर्वर पर extra load डालती है जिससे ब्लॉग की loading speed बढ़ जाती है यानि की ब्लॉग के खुलने की speed कम हो जाती है जो की SEO के point of view से बुरी बात है |

जहाँ तक सम्भव हो सके आप अपनी image का dimention  कम से कम  200*200 px  जरुर रखें ताकि आपकी image Facebook,Google + और Twitter जैसी सोशल site पर show हो सके | लेकिन कई बार हम अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करने के लिए ऐसी image download कर लेते हैं जिसका dimention बहुत बढ़ा होता है यानि की उसकी height और width दोनों ही ज्यादा होती हैं | ऐसी image कभी भी directly ब्लॉग पर upload नहीं करनी चाहिए बल्कि अपलोड करने से पहले ही उसको resize कर लेना चाहिए इसके लिये आप PicResize का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Compression :-  Image dimention के बाद बात आती है उसके size की यानि की kb या mb की | आपकी image की quality जितनी ज्यादा high होगी उसका size भी उतना ही ज्यादा होगा | और यदि आप ज्यादा kb या mb वाली image upload करेंगे तो निश्चित रूप से आपके ब्लॉग की loading speed बढ़ जाएगी जिससे आपके ब्लॉग को open होने में ज्यादा समय लगेगा और ये User तथा Search Engine दोनों के लिए बुरी खबर है |

तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए क्या ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए हमे घटिया या low quality की image को इस्तेमाल करना चाहिए ? जी नहीं इसका एक solution है और वो है image ki quality को loss किए बिना उसके size को कम करना और ऐसा हम image को compress करके कर सकते हैं | ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको image compress करने का option देती हैं | जिनमे से TinyPNG मेरी favourite site है |