Sunday 18 December 2016

Blogger में Feedburner Email Subscription Box कैसे Add करे |

Posted by ajay

क्या आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छा सा Email Subscription box add करना चाहते हैं  ? यदि आपका answer हाँ है तो आप सही जगह पर हैं |

इस post में मै आपको बताऊंगा की Blogger blog में feedburner email subscription box add करने के लिए आपको कौन-कौन से step को follow करना है |

इस पहले भी मै अपने एक आर्टिकल में BlogSpot blog पर  " Follow by Email Widget " का इस्तेमाल करके   subscription box को add करने के बारे में लिख चुंका हूँ  | आप चाहो तो उस post को follow करके अपने ब्लॉग पर आसानी से सब्सक्रिप्शन बॉक्स को  add कर सकते हैं |

परन्तु उस box को  हम अपने हिसाब से customize नही कर सकते जबकि feedburner subscription box को हम अपने तरीके से customize कर सकते हैं उसका background color change कर सकते है ,background में पिक्चर लगा सकते हैं या फिर height और width को कम-ज्यादा कर सकते हैं | feedburner email subscription form को customize करने के लिए आप ये post पढ़ सकते हैं | 

तो चलिए अब अपने ब्लॉग पर feedburner email subscription box add करने के लिए निचे दिए गए step को follow करते हैं  -


BlogSpot Blog पर Feedburner Email Subscription Box को कैसे Add करें

STEP 1.  सबसे पहले आपको Feedburner पर email id और password से login करना पड़ेगा | देखिए यदि आपका blog blogspot पर है तो login करते ही आपका blog feedburner के डैशबोर्ड पर show होने लगेगा | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि feedburner और blogspot दोनों ही google की free service हैं  | ( निचे पिक्चर देखें )



STEP 2. यदि आपके पास एक से अधिक blog हैं तो उस blog पर क्लिक करें जिस पर आप feedburner subscription box लगाना चाहते हैं | जैसे मुझे blogplushindi पर सब्सक्रिप्शन बॉक्स लगाना है तो मै उस पर क्लिक करूंगा ( जैसा की ऊपर वाली pic में दिखाया गया है )

STEP 3. Blog पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ पर आपको Publicize का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |



STEP 4. Publicize पर क्लिक करने के बाद जो नई window खुलेगी उसके लेफ्ट साइड में आपको Email Subscriptions का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और फिर activate पर क्लिक करें  |



STEP 5. Activate पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुलेगी जिसको निचे slide करने पर आपको दो code दिखाई देंगे | जिनमे से ऊपर वाला code subscription form लगाने के लिए होता है और निचे वाला subscription link लगाने के लिए होता है | चूँकि हमे अपने blog पर subscription form या box लगाना है इसलिए उपर वाले code को copy करके save बटन  पर क्लिक कर दें |




हमारा feedburner पर काम पूरा हो चूका है और अब हम अपने ब्लॉग पर उस code को paste करेंगे जिसको हमने copy किया था |

Feedburner Email Subscription Code को Blog पर कैसे Add करें


STEP 1.  अपने BlogSpot Blog के डैशबोर्ड पर जाएँ और वहां से Layout पर क्लिक करें |

STEP 2.  Layout पर क्लिक करने के बाद  आपको Add a Gadget का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें




STEP 3. Add a Gadget पर क्लिक करने के बाद एक pop-up window खुलेगी जिसमे बहुत सारे gadget की एक list होगी वहा से आपको HTML/ javaScript को चुनना है |




STEP 4. HTML / JavaScript  पर क्लिक करने के बाद जो window खुलेगी उसमे आपको Title और Content का option दिखाई देगा |

Title :- Title की जगह पर आप जो लिखेंगे वो आपके सब्सक्रिप्शन box के ऊपर दिखाई देगा | आप अपने हिसाब से कोई भी title चुन सकते हैं जैसे "Enter Your Email " और Subscribe Us इत्यादी |

Content :- यहाँ पर आपको subscription code को paste करना है जिसको हमने feedburner से copy किया था |




title और content को form में भरने के बाद save पर क्लिक कर दें और लीजिए हमने अपने blog पर feedburner का प्रयोग करके सब्सक्रिप्शन बॉक्स को add कर लिया है |

यदि अब भी आपके मन में कोई आशंका है या आपको feedburner email subscription box add करने से सम्बन्धित कुछ पूछना है तो निचे comment करें |

और हमारे facebook page को like जरुर करें |