Monday 13 February 2017

Labels क्या है और Blog में Lables कैसे Show करें

Posted by ajay
Blogging मात्र केवल post लिखकर उसको publish करना ही नही है | Blogging के कई पहलू हैं जिसमे blog par template upload करके blog को design करना तथा categories करना भी शामिल है | मान लीजिये आपका content बहुत ही अच्छा और seo friendly है, परन्तु आपने अपने blog के look ,category, menu , labels इत्यादी को सही से modify नही किया है तो ऐसी स्थिति में आपके readers को blog पर क्या पढना चाहिए ? कहा पर click करना चाहिए ? आप कौनसे कौनसे topic पर post लिखते हैं ? ये सब कैसे पता चलेगा |

आपका blog, blog न लगकर एक भूल-भुलिया लगेगा जिसका परिणाम होगा readers का आपके blog से exit करना | तो आज इस पोस्ट में हम अपने blog को सही से categories करने के लिए पहले step यानि की labels kya hai तथा blog me labels को  kaise show करते हैं सीखेंगे |




Labels Kya Hai

Labels का मतलब होता है वर्गीकरण | यानि की प्रत्येक post को उसके topic के आधार पर बाटना | BlogSpot पर WordPress की तरह पोस्ट को अलग अलग category में बाटने का option नही होता इसलिए हम अपने BlogSpot blog par labels ko category add करने के लिए use करते हैं जैसे -यदि मै पोस्ट लिखता हूँ की blogspot par labels kaise show kare तथा blogspot par labels widget kaise add करें etc.तो उपरोक्त दोनों पोस्ट को मै blogspot labels में शामिल करूंगा | और यदि मै लिखता हूँ की on-page seo क्या है ,off page seo क्या है तो इनको मै seo labels में शामिल करूंगा |

परन्तु बहुत से लोग labels का मतलब गलत समझ लेते हैं | और वे प्रत्येक post के लिए एक से ज्यादा labels का इस्तेमाल करते हैं | जिससे उनके blog की दशा पहले से भी बदतर हो जाती है | इसलिए जहाँ तक जरूरी हो 1 से 2 labels का ही इस्तेमाल करें |

Also Read :- BlogSpot Blog में Social Media Buttons कैसे Add करते हैं ?
                 :- Favicon क्या है और Blogger blog में Favicon कैसे Add करें

Post Me Labels ko Kaise Add Kare

STEP 1. अपने blog के dashboard में जाकर new post पर click करें जिससे पोस्ट editor open होगा जिसके right side में आपको Labels का option दिखाई देगा | उस पर click करें |



Blog Me Labels ko Kaise Show Kare

STEP 1. Blog dashboard से Layout>>Add a Gadget पर click करें | layout में एक से ज्यादा जगह पर add a gadget का option होता है जो मुख्यतः sidebar ,footer तथा header section में होता है | इसलिए केवल उसी जगह वाले add a gadget पर click करें जहाँ पर आप labels को show करना चाहते हैं |

STEP 2. Add a Gadget पर click करने के बाद जो pop-up window खुलेगी उसको निचे slide करते हुए Labels तक आए और उस पर click करें |




STEP 3. Labels पर click करने के बाद जो window खुलेगी वहां से आपको कुछ setting करनी पड़ेगी जैसे आप अपने सभी labels को देखना चाहते हैं या selected labels को ही ,labels को list में देखना चाहते हैं या cloud में | ये सब select करने के बाद save पर click करे |




STEP 4. Save पर click करने के बाद आप वापिस layout पर पहुंच जाओगे जहाँ से save arrangement पर click करें |

अब अपने blog को open करके देखिए की आपके blog me labels show हुए की नही | यदि आप अपने labels में कुछ change करना चाहते हैं तो step 3 से कर सकते हैं | अपने विचार comment section में साझा करें |

हमारे facebook तथा google plus पेज को like करें | धन्यवाद !