Sunday 2 October 2016

Blogspot Blog Me Email Subscription Widget Kaise Add Kare

Posted by Unknown
प्रत्येक blogger चाहता है की उसके blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic आए जिससे वो अच्छी income के साथ साथ अपना नाम भी कमा सके | परन्तु इसके लिए प्रतिदिन well optimize quality content लिखने की जरूरत होती है और साथ ही  अपने पुराने visitor का भी ख्याल रखना जरूरी होता है | यानि की जब भी कोई नई post आपके blog पर publish हो तो इसकी जानकारी आपके readers को मिल सकें और वे उस content को आपके blog पर आकर पढ़ सके | और ऐसा हम email subscription widget के द्वारा कर सकते हैं |





Email Subscription Kya Hai

 Email subscription का मतलब है , readers को आपके blog पर publish की गई पोस्ट की notification
सीधे email के द्वारा मिलना | इसके लिए visitor को आपके blog पर अपना email address डालकर subscribe करना पड़ता है | subscribe करने के बाद जब भी आप कोई नई पोस्ट publish करते हैं तो उसका link title तथा description के साथ आपके सब्सक्राइबर के email inbox में पहुंच जाता है ,जहाँ से वह click करके आपके blog पर आ सकता है |

 

Email Subscription Box या Widget को Add Karne ke Fayde


किसी भी blog की सफलता उस पर आने वाले traffic की मात्रा तथा quality पर निर्भर करती है | और जैसा की हम जानते है blog पर traffic पाने का मुख्य स्त्रोत search engine है | Blog के कुल traffic का 70 से 80 प्रतिशत भाग हम google या फिर दुसरे search engine से प्राप्त करते हैं | Search engine के अलावा traffic प्राप्त करने के और भी बहुत से साधन हैं जिनमे से एक email से आने वाला traffic भी है | परन्तु इसके लिए जरूरी है की visitor आपके blog को subscribe करें | आप अपने blog पर Feedburner की सहायता से email subscription box डालकर visitor को subscribe करने के लिए कह सकते हैं |


Feedburner Kya Hai

FeedBurner google का उत्पाद है जिसको कोई भी अपने blog पर free में इस्तेमाल कर सकता है | जब भी कोई user आपके blog पर दिए गए email subscription widget का इस्तेमाल करके आपके blog को subscribe करता है , तो feedburner  publish हुई नई post का link automatically उस सब्सक्राइबर के पास भेज देता है |

 

BlogSpot Blog Me Email Subscription Widget Kaise Add Kare-


STEP 1. अपने blog के dashboard में जाएँ और वहाँ से Layout पर click करें |

STEP 2. Layout पर click करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ से आपको Add a Gadget पर click करना है |

NOTE :- Add a Gadget का button sidebar में तथा  footer में होता है इसलिए आप जिस जगह वाले button पर click करेंगे आपका email subscribe box उसी जगह add होगा  | 




STEP 3. Add Gadget पर click करते ही एक pop-up window open होगी जिसमे gadget की पूरी list होगी वहाँ से आपको नीचे slide करते हुए Follow By Email तक आना है | और उस पर click करना है |






STEP 4. Follow By Email पर click करने के बाद एक और pop-up window open होगी जहाँ से आपको
अपने subscription box का title डालना होगा | आपको feedburner  url  को add करने की कोई आवश्यकता नही है जब हम इस तरीके का इस्तेमाल करके email subscription box डालते हैं तो हमारे blog के लिए feedburner अपने आप url generate कर देता है |





अब आप अपने blog को open करके देखिए आपको email subscription widget दिखाई देगा | लेकिन इससे पहले की आप कोई email id डालकर अपने subscription box को check करें आप feedburner पर जाकर email subscription activate कर लें

अगर इस topic से सम्बन्धित कोई question या सुझाव है तो हमसे comment section में साझा करे | मैं आपकी हर समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करूंगा |

हमारे facebook और google plus पेज को like जरुर करें | धन्यवाद !