Wednesday 5 October 2016

Blogger Blog Me Static Page Ka URL Kaise Change Karte Hain

Posted by ajay
Permalink SEO की दृष्टी से बहुत ही महत्वपूर्ण है, फिर चाहे वो permalink post का हो या फिर पेज का | BlogSpot Blog में हम अपनी post ka custom permalink तो आसानी से add कर लेते हैं | परन्तु page के लिए ऐसा नही |

जब भी आप अपने blogger blog पर नया page बनाते हैं  | तथा content लिखकर उसको save करते हैं तो आपको पेज का URL कुछ इस प्रकार का  http://www.example.com/p/about-us_4.html  दिखाई देता है | जो न तो type करने में आसन है और न ही SEO के लिए अच्छा है | इसलिए यहाँ पर मै आपके साथ एक trick share करने जा रहा हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने blog me static page ka url change  कर सकते हैं |





Blogger Blog Me Static Page Ka URL Kaise Change Karte Hain

STEP 1. सबसे पहले NotePad या कोई दूसरा text-editor open करें |

STEP 2. आप अपने पेज का जो भी permalink add करना चाहते हैं उसको text-editor में type करें जैसे -
about us 

Note :- दो शब्दों के बिच में केवल एक space दें तथा किसी भी प्रकार के sign जैसे  hyphen( _ ) , dash ( - ) comma ( , ) इत्यादी का इस्तेमाल  न करें  |

STEP 3. अब  text editor में  type किए गए text को copy कीजिए | और अपने blog के dashboard में जाएँ |

STEP 4. Blog के dashboard से  Page>>New-Page  पर click करें | और जितना जल्दी हो सके अपना text title box तथा content box में paste करके publish पर click करदें |

 auto save होने से पहले ही text को paste करके publish पर click कर दें  | अन्यथा यह trick काम नही करेगी 

STEP 5.  ऊपर दिए गए step को follow करने के बाद आप अपने page ka permalink check कर सकते हैं |

STEP 6. Permalink set होने के बाद पेज को दुबारा open कीजिए और उसमे title को delete करके अपना main title  डाले तथा content में जो भी आप लिखना चाहते हैं लिखकर publish कर दीजिए |

i hope की आपने अपने blog page ka custom permalink add कर लिया होगा | यदि अब भी कोई समस्या आ रही है तो मुझसे comment section में पूछे | मै आपकी help करने की पूरी कोशिश करूंगा |


हमारे facebook तथा google plus पेज को like जरुर करें  | धन्यवाद !