एक blogger के लिए अपने blog पर traffic प्राप्त करने के जितने ज्यादा source हो उतना ही अच्छा होता है | हमे सिर्फ एक source पर निर्भर नही रहना चाहिए | जिस प्रकार हम अलग-अलग social media जैसे facebook ,google plus आदि पर अपने blog का content share करते हैं ठीक उसी प्रकार हमे google के अलावा दुसरे search engine जैसे Bing तथा Yahoo पर भी focus करना चाहिए |
इसी लिए आज हम अपने blog के sitemap को bing webmaster tools पर submit करना सीखेंगे | इससे पहली post में मैंने Google Webmaster Tools पर blog के sitemap को submit करना सिखाया था | यदि आपने अभी तक अपने blog को Google Webmaster Tools पर submit नही किया है तो इस post को पढ़ सकते हैं -
Blog Ke Sitemap Ko Google Search Console Par Submit Kaise Kare
यहाँ पर हम सिर्फ Bing Webmaster Tools की बात करेंगे जो की Microsoft का search engine है | Bing को बहतर बनाने के लिए Microsoft इसमे नए नए feature add तो करता है ही , साथ ही आपको इस tool पर कुछ ऐसे feature भी मिलेंगे जो google तथा दुसरे webmaster tools पर उपलब्ध नही है जिनके बारे में मै एक सम्पूर्ण post लिखूंगा |
Bing की खास बात यह है की इसमे Google की तरह ही blog sitemap को बार-बार डालने की जरूरत नही होती जब भी आप कोई नई post लिखते हैं तो आपका sitemap auto-update हो जाता है | और ये बिल्कुल free service है इसके लिये आपको केवल bing पर sign-up करके एक account बनाना होगा और अपने blog को verify करना है |
मै आपको इस post में हर step की जानकारी दूंगा , परन्तु इससे पहले की हम इस tutorial को शुरू करें मै मानता हूँ की आपने अपने blog का sitemap बना लिया है | अगर नही बनाया है तो इस post को पढकर अपने blog के liye sitemap बना लीजिए - Blog Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye
तो चलिए निचे दिए गए step को follow करके अपने blog को Bing Search Engine पर index करे -
STEP 1. सबसे पहले हम अपने blog या website के URL को Bing search engine पर submit करेंगे और उसके बाद हम अपने blog sitemap को Bing Webmaster Tools पर submit करेंगे |
1. Submit your site to Bing पर क्लिक कीजिए | जिससे एक नई window खुलेगी उसमे आपको blog का domain name डालना है तथा वहा पर आपको एक captcha code दिया गया होगा उसको डालकर submit पर क्लिक करें | ( निचे pic देखें )
2. Submit पर click करते ही आपको एक message दिखाई देगा की आपने अपने blog को bing पर successfully submit कर लिया है | और वहां से आपको Great ! sign me up पर click करना है | ताकि हम अपने blog का sitemap भी submit कर सके |
STEP 2. Great ! Sign me UP पर क्लिक करने के बाद एक log-in form खुलेगा | यदि आपने पहले से microsoft ( Outlook ) पर account बना रखा है तो अपनी email id और password का इस्तेमाल करके sign-in करें नही तो निचे दिए गए Creat One! पर click करें |
1. Create One! पर क्लिक करने के बाद एक form खुलेगा जिसमे आपको अपनी personal details भरनी हैं जैसे नाम,मोबाइल नंबर , email address, password इत्यादी |
NOTE :- आप Email address की जगह पर अपना वो email डाले जिसको आप इस्तेमाल करते हैं चाहे वो Gmail हो या कोई दूसरा | और बाद में आप इसी email का इस्तेमाल करके microsoft तथा Bing Webmaster Tools पर भी login कर सकते हैं |
2. Details भरने के बाद form के निचे दिए गए Create account पर क्लिक करे | click करने के बाद आपने form में जो email address डाला था उस पर एक verification message आएगा | वहा से अपने account को verify कीजिए
STEP 3. यहाँ तक हम दो step complete कर चुके हैं एक Blog को Bing search engine पर submit करना और दूसरा Microsoft पर account बनाने का | अब समय है blog sitemap को Bing Webmaster Tools पर submit करने का ताकि हमारे web page bing पर जल्दी से जल्दी index हो सके और हम अपने blog पर extra traffic प्राप्त कर सके |
1. सबसे पहले यहाँ पर click करें |
2. Click करने के बाद जो window खुलेगी वहां से Sign In पर क्लिक करें |
3. Sign In पर click करने के बाद यदि आपसे Email-id तथा password पूछा जाता है तो आपने जो email और password ऊपर sign-up form में account बनाते वक्त डाले थे उनका प्रयोग करके login करे |
और यदि आप पहले से ही login है तो आपको निचे दी गई पिक्चर जैसी window दिखाई देगी | जहा से आपको अपनी site का URL डालकर Add पर क्लिक करना होगा | ( नीचे pic देखे )
4. Add पर click करने के बाद एक form खुलेगा जहाँ से आप अपने blog का sitemap bing पर submit कर सकते हैं और अपनी कुछ निजी जानकारी जैसे कंपनी name ,state ,पिन कोड इत्यादी के बारे में bing को बता सकते हैं जिससे आपको targeted traffic प्राप्त करने में सहायता मिलेगी |
5. Sitemap तथा personal information डालने के अलावा आपको Bing पर एक और option मिलता है जिसका नाम है contact preference . इसका मतलब है की जब भी आपके blog पर bing को कोई error या malware दिखाई देगा तो bing आपके पास email send कर देगा इस प्रकार आपको बार-बार Bing Webmaster tools को check करने की कोई आवश्यकता नही होगी | और इसके साथ ही आप email प्राप्त करने का समय भी set कर सकते हैं | ( नीचे pic देखे )
6. Sitemap details , Personal details तथा contact preference details भरने के बाद Save पर क्लिक करें | save पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ पर आपसे blog की ownership verify करने के लिए कहा जाएगा | इसके लिए आपको तीन method दिए जाएंगे जिनमे से किसी एक का इस्तेमाल करके आप अपने blog को verify कर सकते हैं |
इस tutorial में हम दुसरे method को चुनते हैं | जिसमे एक meta tag दिया गया है और वो meta tag आपको आपके blog template के head section में रखना है |
7. अगर आप blogging के लिए WordPress का इस्तेमाल करते है तो आप अपने blog को SEO By Yoast Plugin का इस्तेमाल करके आसानी से verify कर सकते हैं |
और यदि आप एक BlogSpot blogger हैं तो अपने blog को verify करने के लिए निचे दिए गए step को follow
करे -
1.) अपने BlogSpot blog के dashboard पर जाए वहां से Template>>Edit template पर click करें |
2.) Edit template पर क्लिक करने के बाद जो code editor खुलेगा उसके अंदर क्लिक करके ctr+F दबाए |
3.) अब आपको एक छोटा सा search box दिखाई देगा उसमे <head> type करके enter दबाए |
4.) जहाँ पर भी आपको <head> दिखाई दे उसके just निचे आप अपना bing verify code paste करदे | और save template पर क्लिक करदे |
8. Save template पर क्लिक करने के बाद वापिस Bing verification page पर जाएँ | page को निचे slide करेंगे तो आपको verify का option मिलेगा उस पर क्लिक करें | successfully verify करने के बाद आपको bing webmaster tools का dashboard दिखाई देगा | जहाँ से हम हमारे blog की complete indexing report देख सकते हैं तथा साथ ही और भी बहुत से feature हैं जिनको हम अपने blog के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
NOTE :- Blog को index होने में 24 घंटे तक का समय लगता है |
यदि आपको यह article पसंद आया है तो please निचे दिए गए social sharing button पर क्लिक करके share जरुर करें ताकि मै आपके लिए और topic पर भी details article लिख सकूं |
इसी लिए आज हम अपने blog के sitemap को bing webmaster tools पर submit करना सीखेंगे | इससे पहली post में मैंने Google Webmaster Tools पर blog के sitemap को submit करना सिखाया था | यदि आपने अभी तक अपने blog को Google Webmaster Tools पर submit नही किया है तो इस post को पढ़ सकते हैं -
Blog Ke Sitemap Ko Google Search Console Par Submit Kaise Kare
यहाँ पर हम सिर्फ Bing Webmaster Tools की बात करेंगे जो की Microsoft का search engine है | Bing को बहतर बनाने के लिए Microsoft इसमे नए नए feature add तो करता है ही , साथ ही आपको इस tool पर कुछ ऐसे feature भी मिलेंगे जो google तथा दुसरे webmaster tools पर उपलब्ध नही है जिनके बारे में मै एक सम्पूर्ण post लिखूंगा |
Blog Sitemap को Bing Webmaster Tools पर Submit कैसे करे
Bing की खास बात यह है की इसमे Google की तरह ही blog sitemap को बार-बार डालने की जरूरत नही होती जब भी आप कोई नई post लिखते हैं तो आपका sitemap auto-update हो जाता है | और ये बिल्कुल free service है इसके लिये आपको केवल bing पर sign-up करके एक account बनाना होगा और अपने blog को verify करना है |
मै आपको इस post में हर step की जानकारी दूंगा , परन्तु इससे पहले की हम इस tutorial को शुरू करें मै मानता हूँ की आपने अपने blog का sitemap बना लिया है | अगर नही बनाया है तो इस post को पढकर अपने blog के liye sitemap बना लीजिए - Blog Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye
तो चलिए निचे दिए गए step को follow करके अपने blog को Bing Search Engine पर index करे -
STEP 1. सबसे पहले हम अपने blog या website के URL को Bing search engine पर submit करेंगे और उसके बाद हम अपने blog sitemap को Bing Webmaster Tools पर submit करेंगे |
1. Submit your site to Bing पर क्लिक कीजिए | जिससे एक नई window खुलेगी उसमे आपको blog का domain name डालना है तथा वहा पर आपको एक captcha code दिया गया होगा उसको डालकर submit पर क्लिक करें | ( निचे pic देखें )
2. Submit पर click करते ही आपको एक message दिखाई देगा की आपने अपने blog को bing पर successfully submit कर लिया है | और वहां से आपको Great ! sign me up पर click करना है | ताकि हम अपने blog का sitemap भी submit कर सके |
STEP 2. Great ! Sign me UP पर क्लिक करने के बाद एक log-in form खुलेगा | यदि आपने पहले से microsoft ( Outlook ) पर account बना रखा है तो अपनी email id और password का इस्तेमाल करके sign-in करें नही तो निचे दिए गए Creat One! पर click करें |
1. Create One! पर क्लिक करने के बाद एक form खुलेगा जिसमे आपको अपनी personal details भरनी हैं जैसे नाम,मोबाइल नंबर , email address, password इत्यादी |
NOTE :- आप Email address की जगह पर अपना वो email डाले जिसको आप इस्तेमाल करते हैं चाहे वो Gmail हो या कोई दूसरा | और बाद में आप इसी email का इस्तेमाल करके microsoft तथा Bing Webmaster Tools पर भी login कर सकते हैं |
2. Details भरने के बाद form के निचे दिए गए Create account पर क्लिक करे | click करने के बाद आपने form में जो email address डाला था उस पर एक verification message आएगा | वहा से अपने account को verify कीजिए
STEP 3. यहाँ तक हम दो step complete कर चुके हैं एक Blog को Bing search engine पर submit करना और दूसरा Microsoft पर account बनाने का | अब समय है blog sitemap को Bing Webmaster Tools पर submit करने का ताकि हमारे web page bing पर जल्दी से जल्दी index हो सके और हम अपने blog पर extra traffic प्राप्त कर सके |
1. सबसे पहले यहाँ पर click करें |
2. Click करने के बाद जो window खुलेगी वहां से Sign In पर क्लिक करें |
3. Sign In पर click करने के बाद यदि आपसे Email-id तथा password पूछा जाता है तो आपने जो email और password ऊपर sign-up form में account बनाते वक्त डाले थे उनका प्रयोग करके login करे |
और यदि आप पहले से ही login है तो आपको निचे दी गई पिक्चर जैसी window दिखाई देगी | जहा से आपको अपनी site का URL डालकर Add पर क्लिक करना होगा | ( नीचे pic देखे )
4. Add पर click करने के बाद एक form खुलेगा जहाँ से आप अपने blog का sitemap bing पर submit कर सकते हैं और अपनी कुछ निजी जानकारी जैसे कंपनी name ,state ,पिन कोड इत्यादी के बारे में bing को बता सकते हैं जिससे आपको targeted traffic प्राप्त करने में सहायता मिलेगी |
5. Sitemap तथा personal information डालने के अलावा आपको Bing पर एक और option मिलता है जिसका नाम है contact preference . इसका मतलब है की जब भी आपके blog पर bing को कोई error या malware दिखाई देगा तो bing आपके पास email send कर देगा इस प्रकार आपको बार-बार Bing Webmaster tools को check करने की कोई आवश्यकता नही होगी | और इसके साथ ही आप email प्राप्त करने का समय भी set कर सकते हैं | ( नीचे pic देखे )
6. Sitemap details , Personal details तथा contact preference details भरने के बाद Save पर क्लिक करें | save पर क्लिक करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ पर आपसे blog की ownership verify करने के लिए कहा जाएगा | इसके लिए आपको तीन method दिए जाएंगे जिनमे से किसी एक का इस्तेमाल करके आप अपने blog को verify कर सकते हैं |
इस tutorial में हम दुसरे method को चुनते हैं | जिसमे एक meta tag दिया गया है और वो meta tag आपको आपके blog template के head section में रखना है |
7. अगर आप blogging के लिए WordPress का इस्तेमाल करते है तो आप अपने blog को SEO By Yoast Plugin का इस्तेमाल करके आसानी से verify कर सकते हैं |
और यदि आप एक BlogSpot blogger हैं तो अपने blog को verify करने के लिए निचे दिए गए step को follow
करे -
1.) अपने BlogSpot blog के dashboard पर जाए वहां से Template>>Edit template पर click करें |
2.) Edit template पर क्लिक करने के बाद जो code editor खुलेगा उसके अंदर क्लिक करके ctr+F दबाए |
3.) अब आपको एक छोटा सा search box दिखाई देगा उसमे <head> type करके enter दबाए |
4.) जहाँ पर भी आपको <head> दिखाई दे उसके just निचे आप अपना bing verify code paste करदे | और save template पर क्लिक करदे |
8. Save template पर क्लिक करने के बाद वापिस Bing verification page पर जाएँ | page को निचे slide करेंगे तो आपको verify का option मिलेगा उस पर क्लिक करें | successfully verify करने के बाद आपको bing webmaster tools का dashboard दिखाई देगा | जहाँ से हम हमारे blog की complete indexing report देख सकते हैं तथा साथ ही और भी बहुत से feature हैं जिनको हम अपने blog के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
NOTE :- Blog को index होने में 24 घंटे तक का समय लगता है |
यदि आपको यह article पसंद आया है तो please निचे दिए गए social sharing button पर क्लिक करके share जरुर करें ताकि मै आपके लिए और topic पर भी details article लिख सकूं |