website या blog पर link प्राप्त करने की प्रकिया को link building कहते हैं | बहुत से webmaster सोचते हैं की अच्छा और quality content लिखने से उनको link प्राप्त करने में मदद मिलेगी परन्तु यह तथ्य 100% सही नही है | blog के लिए links generate करने का सही प्लान न होना blog के लिए search engine में higher rank प्राप्त करने में बाधा डालता है |
पुराने दिनों में link building करना एक आसान प्रकिया थी क्योंकि उस समय automated tools , article directories और web 2.0 sites थी | जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से links generate कर सकते थे | और इसके साथ-साथ google article की quality और inbound links को भी rank देने के लिए count नही करता था |परन्तु April 24, 2014 को Google ने अपना नया algorithm Google Penguin algorithm launch किया | जिसके बाद link building करने का process पूरी तरह से बदल गया | और आज link-building करना एक skill है जिसको सही से सिख कर आप अपने blog को search engine में high rank दिला सकते हैं |
आज की तारीख में हम authority sites ( प्रभावशाली blog या sites ) , उच्च गुणवता का content रखने वाली sites या फिर आपके blog के content से सम्बन्धित blog से link प्राप्त करने की प्रकिया को link building कहते हैं | content की quality और content की relevancy दो मुख्य बिंदु हैं यहाँ पर relevancy से मेरा मतलब है उस blog से link प्राप्त करना जिसका topic आपके blog से मेल खाता हो माना आपके blog का topic tech है तो एक tech blog से link प्राप्त करना एक fashion blog से link प्राप्त करने से कही ज्यादा उपयोगी होगा | और इसी के साथ ही एक ही blog से ज्यादा link प्राप्त करने की बजाये आपको अलग अलग blog से link build करने चाहिए |
Benefits of Link Building :
Link building search engine optimization का एक महत्वपूर्ण भाग है | और यहाँ पर मै आपके साथ link building के कुछ benefits share करने जा रहा हूँ |कई बार किसी website या blog की popularity उसके द्वारा प्राप्त link से मापी जाती है |
किसी भी quality website से प्राप्त inbound link आपके blog की पेज rank improve करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | link building करने के लिए proper plan और समय का होना जरूरी है |
एक blog और website शुरू करने के बाद आपको कम से कम एक सप्ताह link creat करने पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपके blog ko search engine पर अच्छी rank मिल सके |
अगर आप authority sites से link प्राप्त करते हैं तो निश्चित रूप से आपके blog को google search रिजल्ट में अच्छी जगह मिलेगी | आपको बहुत सारे link प्राप्त करने के बजाये genuine link प्राप्त करने पर focus करना चाहिए | क्योंकि google link की संख्या के बजाये link की गुणवता को ज्यादा प्राथमिकता देता है |
Link building के benefits :-
1. search result में blog को अच्छी rank मिलेगी |
2. high-quality link प्राप्त करने का मतलब है की आपकी site का content अच्छा है जो की google को बहुत पसंद है |
3 link building आपकी पोस्ट को जल्दी index करने में मदद करते हैं |
4. link building SEO का महत्वपूर्ण बिंदु है |
5. link building आपको दूसरी website से ट्रैफिक प्राप्त करने में मदद करता है |
Link कैसे प्राप्त करें :-
निचे दिए गये तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने blog के लिए good quality के link प्राप्त कर सकते हैं :-
1. details article लिख कर |
2. किसी के blog पर guest पोस्ट लिख कर |
3. youtube पर video बनाकर |
4. अच्छी directory पर post डालकर |
5. dofollow blog पर comment करके |
6. infographic से |
7. dofollow social bookmarking website से |
8. अच्छा content लिखकर दुसरे blogger को marketing करने के लिए कहकर | तो लीजिये ये कुछ tricks हैं जिनका इस्तेमाल करके आप link प्राप्त कर सकते हैं अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment सेक्शन में पूछ सकते हैं | साथ ही आप link building के लिए कोनसी tricks का इस्तेमाल करते है वह भी बताये |
अगर आपको benefits of link building समझ में आ गये हैं तो अभी से plan बनाकर quality link प्राप्त करने पर focus करे और साथ ही इस जानकारी ko social media पर शेयर करे |